Month: June 2023

Noimg

मोटर लगाकर पानी चोरी करने वाले एक दर्जन उपभोक्ताओं को पीएचइडी विभाग के जेई ने दी चेतावनी, कहा- बिना आदेश के अवैध तरीके से मोटर लगाकर पानी निकालने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर,पीएचईडी सप्लाई वाटर के नल में कहलगांव के भोलसर पश्चिम टोला में कुछ लोगों द्वारा मोटर लगाकर पानी निकालने के चलते अन्य लोगों को पानी मिलने में हो रही दिक्कत की शिकायत पर गुरुवार को पीएचईडी विभाग के जेई कुमार जय के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान मोटर लगाकर पानी चोरी करने वाले लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान जेई ने मोटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को अविलंब मोटर हटाने के लिए कहा अन्यथा मोटर जब्त कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही सभी को अपने अपने घर के सामने नल लगाने कहा गया। बताते चलें सप्लाई पाइप में नलके के छेद को बड़ा कर उसमें मोटर लगाकर पानी निकालने के चलते […]

Noimg

पुल गिरने से अगर डॉल्फिन की गई होगी जान तो करेंगे कड़ी कार्रवाई :DFO ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

सुल्तानगंज अगुवानी पुल के पिलर संख्या 10 पर भारत का पहला डॉल्फिन ऑब्जरवेशन सेंटर बनने वाला था लेकिन जलीय जीव की खूबसूरती को नजदीक से देखने की आस अब लोगों की टूट चुकी है, क्योंकि पुल का पिलर संख्या 9, 10, 11, 12 पूरी तरह से धराशाही हो गया है, और इसमें कई जलीय जीव व डॉल्फिन के मरने की भी संभावना है, इस पर वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतापल्ली ने कहां थी अब तक किसी डॉल्फिन या जलीय जीव के. मरने की सूचना नहीं मिली है लेकिन अगर ऐसा होता है तो पुल निर्माण निगम व कंपनी के विरुद्ध अपनी ओर से हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम आपको बता दें कि इस पुल का निर्माण नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ […]

Noimg

एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हो कार्रवाई, कंपनी को जिंदगी भर के लिए बिहार से करना चाहिए ब्लैक लिस्टेड- भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी को जोड़ने वाली पूल के गंगा समाधि लेने के बाद लगातार एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई की मांग उठ रही है। भागलपुर विधायक कॉंग्रेस नेता अजित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि ठेकेदार को टेक्निकल का ज्ञान नहीं है जो डिजाइन बनाया गया उसमे फॉल्ट है। मुख्यमंत्री को इसकी जाँच करानी चाहिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कम्पनी को बिहार से ज़िंदगी भर के लिए ब्लैकलिस्टेड करना चाहिए। जानबूझकर अगर बदमाशी की गई है तो इंजीनियर को जेल में डालना चाहिये भविष्य में ऐसी हरकत कोई न करे। DESK 04

Noimg

एनएच 31 पर पिकअप ने बाइक सवार को मारा धक्का ,एक की मौत व एक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को करीब 10:30 बजे मड़वा गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिस कारण मड़वा गांव निवासी चालक दिलखुश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं पीछे बैठे 50 वर्षीय अधेड़ की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.वहीं मृतक की पहचान परसरमा वार्ड नंबर 8 परसरमापुरसोनी सुपौल निवासीमनोज झा के रूप हुआ हुआ। मनोज झा हुमेन सेभियर बोर्ड के स्टेट परसीडेन्ट थे.पुलिस को उनके बैग से आईकार्ड बरामद हुआ है.वहीं लोगों द्वारा इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार को दिया। वहीं सूचना पर पुलिस ने घायल को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा.जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल मनोज झा […]

Noimg

बिहपुर बस स्टेंड के समीप गड्डे से मिला अज्ञात युवक का शव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार की दोहपर बिहपुर बस स्टेंड के समीप गड्डे में एक अज्ञात 45 वर्षीय युवक का शव पुलिस बरामद हुआ.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।करीब चार दिनों से वह अर्धनग्न अवस्था में घूम रहा था.मंगलवार की दोपहर को लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दिया.वहीं सूचना पर झंडापुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया।वहीं बताया की शव की पहचान के लिये 72 घंटे रखा जाएगा.युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. DESK 04

Noimg

नारायणपुर : अलग अलग मामले में पांच प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से अलग अलग मामले में मारपीट को लेकर भवानीपुर ओपी में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है. मारपीट को लेकर नारायणपुर निवासी बाबर अली ने गांव के ही राहुल यादव समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है दूसरी ओर नारायणपुर निवासी प्रीति कुमारी ने गांव के ही बाबर अली समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है.इधर बलाहा निवासी कविता देवी ने जमीन विवाद में मारपीट को लेकर गांव के ही मो.मुरर्तजा अली समेत सहित चार लोगों के. विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है.जबकि शहनाज खातुन ने गांव के ही ग्यारह लोगों के विरुद्ध परमारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है.वहीं गनौल में मारपीट को लेकर दौलती देवी […]