Month: June 2023

Noimg

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किया पौधरोपण ||GS NEWW

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अवसर पर मिशन लाईफ अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र,भागलपुर के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया.मौके पर गंगादूत स्पेरहेड प्रभु प्रिंस महतो ने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण को बचाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करने की शपथ दिलायी.सोनम चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया. पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। पेड़ पौधे प्रकृति का अनुपंम उपहार हैं, जिनका रोपण, संरक्षण एवं संवर्धन कर भावी पीढ़ी को स्वच्छ एवं निर्मल पर्यावरण उपलब्ध कराना हम सब का कर्तव्य है.मौके पर विद्यालय की वार्डन सुलोचना कुमारी,संजीव कुमार, अमरेन्द्र कु सिंह,अनुराधा कुमारी, रेखा रानी,अभिलाषा,आरती,वर्षा,मुस्कन,चंदा, सकीना,जहीदा सहित अन्य छात्राएं मौजूद थी. DESK 04

Noimg

झंडापुर पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो गाड़ी किया जब्त ,तस्कर फरार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहार में पूर्णतः शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर शराब तस्करी से बाज नही आ रहे है.पुलिस भी शराब तस्करों पर नकेल कसने को लगातार छापेमारी कर रही है .और शराब तस्करों को सलाखों के पीछे धकेल रही है.झंडापुर ओपी पुलिस को सूचना मिली की शराब तस्कर बोलेरो में छुपा कर शराब की बड़ी खेप ले जा रहे है. झंडापुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार की अगुवाई में बिहपुर चौक( एनएच 31)पर शराब से भारी बोलेरो को जब्त कर लिया.हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे.वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की रॉयल पार्टी ब्रांड का 375 मिली का 840 बोतल एवं 750 मिली का 56 बोतल शराब बरामद हुआ है.छापेमारी टीम दारोगा […]

Noimg

योगोत्सव को लेकर योग शिविर आयोजित होगी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ( आयुष मंत्रालय , भारत सरकार ) के निर्देशानुसार भ्रमरपुर गांव में सत्यभामा योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर सेन्टर ट्रस्ट के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निमित्त 12 जून को योगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसको लेकर स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार की दोपहर बाद प्रबुद्धजनों के साथ डा सुबोध कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. सबके स्वास्थ्य को लेकर योगाभ्यास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए हर व्यक्ति को नियमित रूप से विधिपूर्वक योगाभ्यास करना चाहिए . कन्हैया कुमार झा ने कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार […]

Noimg

लायंस क्लब ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पार्वती वाटिका, नवगछिया में लायंस क्लब ऑफ़ नवगछिया टाउन एवं मारवाड़ी युवा मंच की “ जागृति “ महिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें अच्छी संख्या में लोगएवं महिलाएं उपस्थित हुईं. विश्व शांति प्रार्थना के साथ लायंस अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने आयोजन का शुभारम्भ किया. चेयर पर्सन पवन कुमार सराफ़, लायन सचिव सुभाष वर्मा, प्रो विजय बाबू, डॉ बीएल चौधरी, डॉ अशोक केजरीवाल, अजय कुमार रुंगटा, अभय प्रकाश मूनका, अंकित सर्राफ, अखिल पंसारी, प्रो मनोज मिश्रा, प्रो प्रवीण केजरीवाल आदि ने अपने विचार रखा. राजेंद्र भगत जी ने एक मधुर गीत सुनाया. रामप्रकाश रुंगटा, विनोद खंडेलवाल, पवन चिरानिया, लायंस कोषाध्यक्ष बिनोद चिरानिया, भगवती पंसारी, अनुराग पंसारी, केशव पंसारी,ओमप्रकाश चिरानिया, विनोद केजरीवाल, […]

Noimg

उड़ीसा रेल हादसे में मृतक गफार का शव पहुँचा राघोपुर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे में खरीक के राघोपुर निवासी मो. कारे उर्फ्र सकुर का 22 वर्षीय पुत्र मो. गफार की भी मौत हो गयी जिसका शव देर रात उनके पैतृक गाँव राघोपुर पहुँचा.राघोपुर शव पहुँचते ही परिजनों के चित्कार से गांव में कोहराम मच गया.वहीं, मंगलवार की सुबह उनका राघोपुर कब्रिस्तान में जनाजे की नवाज के बाद अंतिम संस्कार कर दफना दिया गया.शव यात्रा में इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.सरपंच प्रमोद मंडल ने बताया कि गफार दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा भाई था. वह पटना में मुर्गा का व्यवसाय करता था. पारिवारिक जिम्मेदारियां बड़ा होने के कारण वह पहली बार कमाने के लिए केरल जा रहा था. जिसके दौरान रास्ते में ही वह भीषण […]

Noimg

बगीचे में बुला कर युवक की गोली मार कर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में एक युवक को बगीचे में बुला गोली मार कर हत्या कर दिए जाने की बात सामने आ रही है. मृत युवक पकरा निवासी नीरज कुमार का बड़ा पुत्र 25 वर्षीय अभिषेक कुमार है. गोली लगने के बाद इलाज के लिए ले जाने के क्रम में नीरज की मृत्यु हो जाने की बात कही जा रही है. पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में ही युवक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. अभिषेक को नाभी के दाहिने तरफ एक ही गोली लगी थी. जबकि नवगछिया पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. […]