Month: June 2023

Noimg

जी बी कॉलेज नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – जीबी कॉलेज नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ दिव्य प्रियदर्शी की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें महाविद्यालय परिसर में अमरूद, जामुन, कटहल, चीकू के पौधे को लगाया गया, छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम में सीनेट सदस्य आशीष कुमार सिंह, डॉ अरशदुज़्जमा, डॉ अज़हर अली,प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, शेखर कुमार, मुकेश पोद्दार, प्रिंस राज, प्रमोद कुमार रंजन, स्वयंसेवक प्रणव, विराज, पल्लवी, अंजली, अभिलाषा, जिया, जुगनु, रिया, शुभम, अंकुशआदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ ऊषा शर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना सह कोषाध्यक्ष, इंडियन केमिकल सोसाइटी भागलपुर चैप्टर के […]

Noimg

राष्ट्र सेवा दल का प्रांतीय युवा शिविर झंडापुर में शुरू हुआ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर- सोमवार को बिहपुर झंडापुर में राष्ट्र सेवा दल प्रांतीय युवा शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भागलपुर, बांका, समस्तीपुर, मुंगेर, जमुई, पूर्णिया और मधेपुरा के लगभग 80 युवा भाग ले रहे हैं. शिविर में लड़कियों की भागीदारी 50 प्रतिशत से भी अधिक है. प्रशिक्षण दो भागों में विभक्त है, मैदानी और दृष्टिनिर्माण. मैदानी कार्यक्रम में एरोबिक्स, पीटी, ड्रिल, डांड्या, झांझ, अभियान गीत, नृत्य, मार्शल आर्ट और नाटक का प्रशिक्षण दिया जा रहा. है.दृष्टिनिर्माण सत्र में आजादी आंदोलन से उपजे मूल्य यथा लोकतंत्र, समतावाद, सर्वधर्म सदभाव, विज्ञानोभिमुखता और राष्ट्रवाद सहित जेंडर, पर्यावरण, पानी, नदी,परिस्थितिकी और विकास पर प्रशिक्षण जारी है. दृष्टिनिर्माण के प्रशिक्षक हैं उदय, डॉ योगेंद्र, शाहिद कमाल, डॉ विलक्षण रविदास मनीषा बनर्जी (प. बं ) महेंद्र […]

Noimg

भाजयुमो कार्यकर्ता ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिवस बिहपुर मंडल भाजयुमो के संयोजन में धूमधाम से मनाया गया.मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में सानवर्षा बडी भगवती स्थान में पूजा अर्चणा कर सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना किया गया.इसके के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन व विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर वन संरक्षण का संकल्प भी लिया.बिहपुर दक्षिण भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख आमोद उर्फ बबलू चौधरी,मंडल भाजयुमो आईटी सेल के संयोजक अभिषेक भारद्वाज,शिक्षक बबलू कुमार,मिथिलेश कुमार समेत अन्य कई पार्टी नेताओं ने पौधा लगाकर उसमें पानी दिया.सबों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना भी किया।मंडल […]

Noimg

राजपा ने एसपी से पुलिस कस्टडी में बस का नंबर बदले जाने में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की किया मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी (राजपा ) की पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने एसपी सुशांत कुमार सरोज को पुलिस अभिरक्षा में स्कूली वैन को टक्कर मारने वाली बस का नंबर बदले जाने की घटना में शामिल दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन सौंपा.आवेदन में बताया गया की 22 मई को झंडापुर गांव के समीप टीवीएस शोरूम के समीप एक स्कूली वैन में खालसा बस BR 19P7087 द्वारा धक्का मार दिया गया। जिसमें बस की चालक की मौत इलाज के दौरान हो गया और बस में सवार तीन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. ।जो अभी भी इलाजरत है. इस सड़क दुर्घटना को लेकर झंडापुर ओपी में कांड संख्या 321/23 दर्ज कराया गया.बस […]