Month: June 2023

Noimg

संगीन मामलों में नवगछिया पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – संगीन मामलों में नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. परबत्ता पुलिस ने जगतपुर गांव से शराब पीकर मारपीट करने के मामले में श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वर्ष 2008 में हुए एक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कदवा के पचगछिया टोला से छंगूरी सिंह को. गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि छंगूरी सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती का वारंट लंबित था. रंगरा पुलिस ने शराब पीने के आरोप में रंगरा चौक से मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के लौवालगाम निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गोपालपुर पुलिस ने नवटोलिया गांव से लूटपाट के मामले […]

Noimg

अपराधियों ने छीन ली युवक की मोटरसाइकिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर लक्ष्मीपुर सड़क पर एक ही बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की मोटरसाइकिल छीन ली है. पीड़ित युवक इस्माइलपुर निवासी टिंकू भगत ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित युवक ने बताया कि देर रात वह अपने घर से लक्ष्मीपुर स्थित अपने दूसरे घर जा रहा था. बीच मे ही एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उसका रास्ता रोक लिया और हथियार का भय दिखाते हुए उसकी बाइक छीन ली और सभी नवगछिया की ओर भाग गए. हिरासत में लिए गए दो संदिग्धों से देर शाम तक पुलिस पूछताछ कर रही […]

Noimg

चांय समाज उत्थान समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – चांय समाज उत्थान समिति की बैठक श्री बिपिन मंडल जी के अध्यक्षता में मध्य विधालय छट्ठू सिंह टोला इस्माइलपुर में सम्पन्न हुई. इस बैठक का संचालन समिति के संस्थापक सदस्य पवन कुमार चांय ने की. कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मिति से निर्णय लिया कि प्रथम चरण में भागलपुर जिला के जगदीशपुर प्रखण्ड में चांय भवन/चांय छात्रावास का निर्माण किया जाय. सर्वसम्मिति से पटना जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र निषाद एवं कटिहार जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जी को पदभार दिया गया. सर्वसम्मिति निर्णय लिया गया कि आगामी कार्यकारिणी बैठक पटना जिला या कटिहार जिला में आयोजित की जायेगी. सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द समिति के नाम से एक बैंक खाता खोला जाय जिसका संचालन संयुक्त […]

Noimg

डॉ शकील अहमद खान को कांग्रेस विधान मंडल दल का नेता चुने जाने पर किया खुशी का इजहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – डा शकील अहमद खान को कांग्रेस विधान मंडल दल का नेता मनोनीत किये जाने पर भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, गोपालपुर प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष शीला देवी निषाद, जितेन्द्र सिंह, अयोध्या प्रसाद यादव, अजय सिंह, मो मोइजउद्दीन, सुनील चौधरी सहित दर्जनों कांग्रेस नेता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री खान के विधान मंडल दल का नेता मनोनीत किये जाने से आने वाले दिनों पार्टी को काफी फायदा होगा.कांग्रेस नेताओं ने आलाकमान को साधुवाद दिया है. DESK 04

Noimg

बिहपुर के ईबरार आलम चुने गए भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – भागलपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ के निर्देश पर जिला तदर्थ कमेटी के संयोजन में भागलपुर में हुआ।यह चुनाव बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से पयग्वेक्षक के रूप में अमित कुमार व निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार थे।इस चुनाव में भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि बिहपुर के ईबरार आलम चुने गए।जबकि मेजर अजीत सिंह अध्यक्ष व एम जेड शम्स निर्विरोध सचिव मनोनीत हुए। दसके अलावा अक्षय शुक्ला उपाध्यक्ष,संदीप संयुक्त सचिव व एसएम संदेश को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस चुनाव में जिले के दर्जनों क्रिकेट क्लबों ने भाग लिया।इधर भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि चुने जाने पर ईबरार आलम ने कहा कि गठित जिला कमेटी जिले में क्रिकेट व खिलाड़ियों के समग्र […]

Noimg

भाजपा शक्ति केंद्र के प्रमुख में आमोद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- रविवार को सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान के समीप एक समारोह आयोजित कर भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख बने आमोद का अभिनंदन किया गया.मालूम हो कि बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी आमोद उर्फ बबलू चौधरी को बिहपुर मंडल भाजपा के बिहपुर दक्षिण भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख बनाया गया है.वहीं आमाेद को अंगवस्त्र व बुके देकर केंद्र के पूर्व प्रमुख भोला कुंवर ने. सम्मानित किया।इस मौके पर आमोद ने कहा कि वे अपने शक्ति केंद्र में पार्टी को सबसे मजबत बनाने में सबों का साथ व सहयोग लेकर कार्य करेगें।वहीं पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है।मैं उसका पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया.इस […]

Noimg

लायंस क्लब के उत्थान को लेकर चर्चा GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – लायन्स क्लब डिस्ट्रिक 322ई के पूर्व जिलापाल लायन संजय अवस्थी, लायन वीके लूथरा, अशोक गर्ग (सीनियर सदस्य) का आगमन लायन जॉन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ के निज निवास हरिकुंज में हुआ. क्लब के उत्थान हेतु कई बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा हुई. साथ ही अधिकारियों के द्वारा क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गयी. इस अवसर पर लायन वी के लूथरा के द्वारा क्लब के जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा जी को इंटरनेशनल पिन लगाकर सम्मानित किया गया. DESK 04