Month: June 2023

Noimg

राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का किया सम्मान समारोह ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

आगामी संगठन विस्तार जिला सम्मेलन व सदस्यता अभियान पर भी कई बिंदुओं पर की चर्चा भागलपुर,राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों का आज सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 50 नव मनोनीत सदस्यों को फूल माला देकर उन्हें राष्ट्रीय लोक जनता दल में सदस्यता ग्रहण कराया गया वही सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद संगठन विस्तार सदस्यता. अभियान व आगामी जिला सम्मेलन पर भी वार्ता की गई कार्यक्रम के दौरान युवा लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने बताया कि हम लोगों का लक्ष्य है हमारी पार्टी अपने बलबूते उभरकर लोगों के जन जन तक अपनी आवाज पहुंचाएं और उनकी परेशानियों को सुने और उस परेशानियों से निजात दिलाए वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर […]

Noimg

घर में मोबाइल का चार्जर खोजने के दौरान हुआ विवाद और लगा दी विक्रमशिला पुल से छलांग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

जहान्वी चौक पर तैनात पुलिस की पड़ी नजर , नाव से जाकर निकाला गया अधेड़ व्यक्ति को भागलपुर से एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद से तंग आकर विक्रमशिला पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी ,गलीमत यह थी कि एक पुलिसकर्मी जो जहान्वी चौक पर तैनात थे उसकी नजर पड़ी और नाव से जाकर उसे निकाला गया, पारिवारिक विवाद से तंग आकर झारखंड के गोड्डा जिला के महागामा निवासी 55 वर्षीय हरिकिसन भगत भागलपुर. विक्रमशिला पुल के पाया नंबर 56 से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस की नजर पड़ी और हरिकिसुन भगत को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और परबत्ता थाना उसे पूछताछ के लिए लाया […]

Noimg

भागलपुर के नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन लगते ही अचानक सवारी गाड़ी से निकलने लगा धुंआ ,अफरा तफरी का माहौल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

चालक और सवारी के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा भागलपुर,नवगछिया : कटिहार – बरौनी रेलखंड पर एक पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गया. नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मेमू कटिहार – बरौनी 05249 पैसेंजर गाड़ी के पिछले चक्के के पास एका एक धुंआ निकलने के बाद अफरा तफरी की स्थिति हो गयी. धुंआ इतना ज्यादा था कि पूरा नौगछिया रेलवे स्टेशन परिसर धुंए से भर गया . बच्चे महिलाओं और पुरुषों ने ट्रेन रुकने के साथ सुरक्षित स्थान तक जाने के लिये अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाने शुरू कर दी . इस क्रम में कई यात्रि घायल भी हो गए, हालांकि प्रशासनिक स्तर से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पैसेंजर ट्रेन नवगछिया स्टेशन […]

Noimg

बर्निंग ट्रेन बनने से बची कटिहार बरौनी मेमू पैसेंजर ट्रेन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कटिहार – बरौनी रेलखंड पर एक पैसेंजर रेलगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनते बनते बाल बाल बच गयी. नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मेमू कटिहार – बरौनी 05249 पैसेंजर गाड़ी के पिछले चक्के के पास एका एक धुंआ निकलने के बाद अफरा तफरी की स्थिति हो गयी. धुंआ इतना ज्यादा था कि पूरा रेलवे स्टेशन परिसर धुंए से भर गया था. बच्चे महिलाओं और पुरुषों ने ट्रेन रुकने के साथ सुरक्षित स्थान तक जाने के लिये दौड़ रहे थे. इस क्रम में कई यात्रियों के गिर कर चोटिल भी हो जाने की सूचना है. हालांकि प्रशासनिक स्तर से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. तो दूसरी तरफ इस घटना से रेल परिचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ा. क्योंकि […]

Noimg

नारायणपुर में शिक्षकों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के नेतृत्व में आठ सूत्री मॉगों के लेकर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व भागलपुर जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने किया।शिक्षकों ने अपने अपने संबोधन में कहा की सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिलना चाहिए,तालिमी मरकज,शिक्षा सेवक,टोला सेवक के मानदेय में बढ़ोतरी,शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ,शिक्षक के आश्रितों को मुआवजा के साथ अनुकंपा के तहत नौकरी,पीएम पोषण योजना से शिक्षकों को मुक्ति दिया जाए। और सरकारी कार्यालय में दलालों के माध्यम से शिक्षकों का हो रहे दोहन पर रोक लगना चाहिए।वहीं प्रमंडलीय सचिव ब्रजराज चौधरी ने पुरानी पेंशन योजना के लिए जोरदार आंदोलन की बात कही। संयुक्त सचिव अनिल […]

Noimg

जागरुकता अभियान के तहत लगी मोटे अनाज की प्रदर्शनी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

“मिशन लाइफ” अभियान अंतर्गत जिला गंगा समिति,भागलपुर एवम नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत,स्पीयरहेड के सहभागिता के साथ खरिक प्रखंड के मध्य विद्यालय,खरिक के विद्यालय परिसर में गंगादूत स्पीयरहेड प्रभु प्रिंस महतो के मार्गदर्शन में मिशन लाइफ ,मेरी लाइफ कार्यक्रम से संबंधित जनजागरुकता वीडियो तथा मिलेट्स (मोटा अनाज)से संबंधित वीडियो तथा स्टॉल लगाया गया।सभी प्रतिभागियों के मध्य आई ई सी सामग्री भी प्रदर्शित कि गई। जिसके पश्चात सभी प्रतिभागियों से पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु शपथ दिलवाया गया और साइकिल रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल के प्रयोग हेतु आग्रह किया गया। जिला परिषद नंदिनी सरकार सरकार से मिशन लाइफ कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने […]

Noimg

ईबरार आलम बनै भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि ||GS NEWS

नवगछिया नगर परिषदनारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ के निर्देश पर जिला तदर्थ कमेटी के संयोजन में भागलपुर में हुआ।यह चुनाव बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से पयग्वेक्षक के रूप में अमित कुमार व निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार थे।इस चुनाव में भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि बिहपुर के ईबरार आलम चुने गए।जबकि मेजर अजीत सिंह अध्यक्ष व एम जेड शम्स निर्विरोध सचिव मनोनीत हुए। दसके अलावा अक्षय शुक्ला उपाध्यक्ष,संदीप संयुक्त सचिव व एसएम संदेश को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस चुनाव में जिले के दर्जनों क्रिकेट क्लबों ने भाग लिया।इधर भागलपुर जिला क्रिकेट संध में क्लब प्रतिनिधि चुने जाने पर ईबरार आलम ने कहा कि गठित जिला कमेटी जिले में क्रिकेट व खिलाड़ियों के समग्र विकास को […]

Noimg

कर्मी के विरुद्ध मैनेजर ने किया धोखाधड़ी व ठगी की प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव स्थित बीएफआईएल फाइनेंस कंपनी शाखा नारायणपुर से एक कर्मी द्वारा साजिश के तहत धोखाधड़ी कर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।घटना को लेकर बीएफआईएल फाइनेंस कंपनी शाखा नारायणपुर के शाखा प्रबंधक मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरापताल निवासी बिनय कुमार यादव ने शाखा में. कार्यरत कर्मी भागलपुर के गौराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तरछा निवासी बिनोद कुमार के विरुद्ध करीब नौ समूह से साजिश के तहत धोखाधड़ी कर दो लाख इक्कीस हजार नौ सौ छियासठ रूपए का ठगी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।घटना […]