Month: June 2023

Noimg

नारायणपुर में खूब फल फूल रहा अवैध मिट्टी का धंधा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव में इन दिनों मिट्टी का अवैध कारोबार चरम पर है। मिट्टी कहां से लाई जा रही है किसके लिए लाया जा रहा है इसका कोई लेखा-जोखा प्रशासनिक अधिकारी के पास बताया जाता है। लेकिन नारायणपुर में प्रतिदिन विभिन्न गॉव के विभिन्न सड़कों पर ट्रैक्टर मिट्टी लोड करके सड़क पर दौड़ते हैं।जहॉ बिचौलिया की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन का कारोबार फल फूल रहा है। जेसीबी कारोबारी द्वारा किसान को प्रलोभन देकर उसके खेत से सस्ते दाम पर मिट्टी लेते हैं और मनमाने कीमत पर ट्रैक्टर से ढुलाई कर रहे हैं।जहॉ ट्रैक्टर का कागजात भी दुरूस्त नहीं हुआ करता है।जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कार्रवाई के नाम पर कभी-कभार कार्रवाई होती है और थाने […]

Noimg

दुकान एवं होटल में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में संदिग्ध होटल एवं दुकानों में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर विभिन्न होटल में जॉच पड़ताल किया।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की एएसआई मुकेश सिंह पुलिस जवानों के द्वारा दुकान एवं. होटल की तलाशी लिया गया और संचालक एवं ग्राहक से पुछताछ किया गया। इस दौरान सख्त लहजे में पान गुटखा,पान मशाला,सिगरेट,शराब गॉजा जैसे नशीला पदार्थ दुकान में पाए जाने एवं होटल में बैठकर सेवन करने की सुचना पाए जाने पर नशेड़ी के साथ होटल संचालक के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की हिदायत दिया गया है। DESK 04

Noimg

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई परिचर्चा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरीक इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर परिचर्चा किया गया .इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवगछिया जिला कार्यवाह मुकुल,अभाविप के जिला संयोजक रोहित राज प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद भारद्वाज सुमित कुमार रामेश्वर पंडित राजकिशोर मनीष शास्त्री ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मुकुल जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति से देश अपने वैभव को पुनः प्राप्त करेगा.रोहित राज एवं हैप्पी आनंद भारद्वाज ने कहा नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से भारत अपने वैभव को पुनः प्राप्त करेगा. इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुमित कुमार ने किया. DESK 04

Noimg

दहेज की मांग कर महिला को पीटकर दिया तलाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के मिल्की का मामला नवगछिया प्रखंड के मिल्की निवासी सोनम खातून ने नवगछिया महिला थाने में दहेज की मांग कर पीटने व तलाक देने के बाबत केस दर्ज कराने को आवेदन दिया है।जिसमें उसने पति मोहम्मद फैयाज ,देवर मोहम्मद रिजवान ,मोहम्मद इमरान ,ननद साजदा खातून ,माजदा खातून ,सास सकीना खातून ,ससुर मोहम्मद फिरोज एवं मोहम्मद बेचन को नामजद आरोपी बनाया है। अपने आरोप में बताया की 24 मई को 8बजे रात्रि उपरोक्त नामजदों ने मुझे पीटने लगा।वहीं पति मोहम्मद फैयाज ने कहा शादी के बाद बच्चा भी हो गया। अपने बाप से एक लाख रुपये और बाइक लेकर आओ तभी घर में रहने देंगे।मैं बोली पिताजी गरीब है। एक लाख रुपया व मोटरसाइकिल कहां से देंगे। तब पति व […]

Noimg

नवगछिया में पांच को महाधरना को लेकर बिहपुर में युवा राजद ने की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को बिहपुर डाकबंगला प्रांगण में युवा राजद के तत्वाधानन में युवा राजद जिला ईकाई की बैठक हुई।बैठक को मुख्य अतिथि युवा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेश कुमार यादव एवं पुलिस जिलाध्यक्ष अलखैनिरंजन पासवान ने को संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यकमों की जानकारी दिया।साथ ही केंद्र सरकार के नीतियों को जन विरोधी बताते हुए जमकर हमला भी बोला।डा.नीतेश ने कहा कि विदित है कि राजद द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के एवं जाति आधारित जनगणना को बाधा उत्पन्न. करने के खिलाफ के साथ साथ विपक्ष को सचेत करने के लिए पांच जून को संपूर्ण बिहार में महाधरना दिया जा रहा है।वहीं बैठक में बताया गया कि युवा प्रदेश के नेतृत्व में केन्द्र की मोदी सरकार के शासन […]

Noimg

अवैध शराब अधिनियम में पुलिस ने की कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया मद्ध-निषेध एवं उत्पाद अधिनियम मामले के प्राथमिकी अभियुक्त साकिन व थाना व जिला मोतिहारी को सअनी तारानंद के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी ओर झंडापुर थाना कांड संख्या- 329/23, मद्ध-निषेध एवं उत्पाद अधिनियम मामले. के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी नित्यानंद प्रसाद को सअनि विश्वनाथ यादव के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वही दूसरी ओर भवानीपुर थाना में मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट मामले के अभियुक्त थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी दिनेश मंडल को सअनि मुकेश कुमार यादव के द्वारा एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। DESK 04

Noimg

बोले नवगछिया एसपी : मई माह में पुलिस की कई उपलब्धि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 1 मई से 31 मई तक नवगछिया पुलिस की उपलब्धियो में पुलिस जिलांतर्गत माह मई में कुल 174 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें 6 हत्या, 8 हत्या का प्रयास, 11 पुलिस पर हमला, 4 अनुसूचित जाति एवं 8 लूट के अभियुक्त शामिल हैं। जबकि आग्नेयास्त्र में कुल 11 देशी कट्टा, 43 कारतूस, 2 खोखा, 7.708 किलोग्राम गांजा एवं 5 अपहृता बरामद किया गया है। वही मई माह में मद्ध निषेध के तहत कार्यवाई में कुल 487.5 लीटर देशी शराब एवं 260.51 लीटर विदेशी शराब कुल 748.1 लीटर। राज्यसात का प्रस्ताव में 16 भूमि एवं 2 वाहन। 24 विनष्टीकरण का प्रस्ताव। नौ जप्त वाहन। […]

Noimg

भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से परेशान नवगछिया शहरवासी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से नवगछिया शहरवासी परेशान हैं । बिजली की लगातार कटौती हो रही है। इससे नगर परिषद नवगछिया के लोग आक्रोशित हो रहे है। मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि बिजली कब आएगी कब जाएगी इसकी कोई सूचना नहीं दी जाती है। आधी रात को भी बिजली कट जाती है। बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी फोन कर पूछने पर भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाते। अगर बिजली विभाग का यही रवैया रहा तो शहरवासी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। बिजली कब काटी जाएगी इसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप पर भी नहीं दी जाती है। किस कारण बिजली कटी है इसकी जानकारी भी देना जरूरी नहीं समझते। DESK 04