Month: June 2023

गुड्डु दास हत्या मामले में मुख्य आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना के साहू परवत्ता के बोतल टोला में डीलर के पुत्र गुड्डु कुमार दास के हत्या मामले में मुख्य आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। आरोपित साहू परवत्ता बोतल टोला निवासी मनीष कुमार है। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस संबंध में बताया गया कि परवत्ता थाना के साहूपरवत्ता के बोतल टोला स्थित लीची के बागान में शराब की पार्टी कर रहे हैं . अपराधियों ने डीलर के पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दिया था। गुड्डू कुमार अपने घर में थे। मनीष कुमार, शिवम कुमार लीची खाने के लिए घर से बुलाकर बगीचा लेकर गए थे। कुछ देर के बाद गोली चलने की आवाज आई तो परिवार के लोग बगीचा […]

Noimg

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर निवासी शिक्षक लापता, थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर निवासी पवन कुमार के लापता होने को लेकर उनके पुत्र गौरव कुमार के द्वारा गोपालपुर थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है की उनके 58 वर्षीय पिता पवन कुमार जो पैसे से एक शिक्षक है और इस्माईलपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में कार्यरत है. वो 31 मई को सुबह 6:00 बजे अपने घर सिंघिया मकनपुर से स्कूल के लिए निकले लेकिन वो न तो स्कूल पहुंचे और न हीं घर वापस लौट कर आए. उनके परिजनों के के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. वहीं लापता व्यक्ति पवन कुमार के पुत्र ने बताया की उनके पिता ने आसमानी रंग का […]

Noimg

शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच को पहुंचे बीईओ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – मध्य विद्यालय भ्रमरपुर अनुसूचित जाति टोला विद्यालय में गुरुवार को प्रभारी बीईओ नीतिश्वेर पांडे ने शिक्षक तरूण कुमार पर लगे आरोपों के कई बिदुओं पर जांच किया. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के शिक्षक तरुण कुमार के खिलाफ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से दिया है, जिसमें बताया है कि शिक्षक तरुण कुमार वर्ग 7 के छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हैं. बीईओ ने आरोपों के संबंध में विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों से पूछताछ की. डीईओ के निर्देश के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है. प्रभारी बीईओ नीतिश्वेर पांडेय ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है. तत्काल आरोपी शिक्षक को उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुधैला […]

विभिन्न विद्यालयों में समर कैंप शुरू ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में गुरूवार को “समर कैंप” की शुरुआत की गयी. जिसको लेकर संबंधित 27 विद्यालयों में 120 कर्मी के द्वारा केंद्र संचालित किया जा रहा है.शिक्षा सेवक अली राजा ने बताया कि समर कैंप में प्रारंभिक ,अक्षर, शब्द स्तर के बच्चों को शामिल किया गया. इसमें 34 शिक्षा सेवक /शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) एवं 85 कर्मी पीटीईसी नगरपारा के. प्रशिक्षु , नेहरू युवा केन्द्र, युवा मंडल एवं जीविका के कर्मी मिलकर समर कैंप केंद्र का संचालन मध्य विद्यालय नवटोलिया, मध्य विद्यालय गनौल, मध्य विद्यालय मधुरापुर ( बालक) समेत अन्य विद्यालयों में कर रहे हैं . यह कैंप एक माह तक चलेगा.जिसमें रंदीप राजन , राजीव कुमार, रुस्तम, इमरान,मज़हर, शमशाद, अकरम,प्रवेज,राजेश ऋषिदेव, इंसान, नफील,निकहत प्रवीण, […]

Noimg

मुखिया के भाई लोजपा नेता प्रिंस प्रिय को अपराधियों ने दी जान से मारने की धमकी, दो लाख रुपये मांगी रंंगदारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया अजमाबाद निवासी अश्विनी कुमार उर्फ गुड्डू के छोटे भाई लोजपा के कला संस्कृति मंच के अध्यक्ष प्रिंस प्रिय को अपने खेत से पैदल भुट्टा लेकर आने के दौरान गांव की तरफ से एक साथ मिलकर कैलाश राय,मिथिलेश राय व मोहन राय तीनों पिता सूची राय ने गाली गलौज कर जाति सूचक शब्द कहने व मना करने पर अकेले होने की बात कहकर जान मारकर कहीं घुसा देने की धमकी दिया. लिखित आवेदन देकर मुखिया के भाई प्रिंस प्रिय ने बताया है कि तीनों अपराधी कह रहे थे कि बुलाओ अपने मुखिया भाई को .उसको भी मारकर फेंक देंगे .तीन चार दिनों के अन्दर बतौर रंगदारी मुखिया को […]

अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय डुमरिया में साफ-सफाई व छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम देखकर जांच पदाधिकारी ने लगाई फटकार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण गुरुवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंडस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों का औंचक निरीक्षण किया गया.अमूमन सभी विद्यालयों में छात्रों को उपस्थिति चिंताजनक बताया गया. प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी किशोर भारती ने अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय डुमरिया में साफ सफाई के साथ-साथ पठन-पाठन का स्तर भी. बहुत ही निम्नस्तरीय पाया . प्रधानाध्यापक के द्वारा नामांकन एवं उपस्थिति पंजी का संधारण भी समुचित तरीके से नहीं किया गया था. अन्य कई तरह के अभिलेख का संधारण भी अधूरा था. साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था भी काफी लचर पाई गयी. प्राथमिक विद्यालय कालूचक( कालिंदीनगर ) में मध्याह्न भोजन में सुधार करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया […]

अपराधियों ने किसान को दो घंटे तक बंधक बनाकर किया लूटपाट और गोलीबारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर माँगी रंगदारी नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र देर रात खरीक एवं बिहपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित बदवा बहियार में इलाके के अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. देर रात अचानक कई अपराधी बदवा बहियार पहुँचे।.जहाँ पुलिस के तरह लीची बगीचे को चारों ओर से घेर लिया.इसके बाद दो अपराधी हथियार लहराते हुए बगीचा में प्रवेश किया. जैसे ही बदमाश को देखकर किसान भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायरिंग कर किसान को रूकने कहा, अन्यथा गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद दोनों अपराधी बारी-बारी से अलग-अलग किसान के पास पहुँचा और कई किसान को हथियार के बल उठाकर कुछ दूर ले गया.जहाँ […]