June 1, 2023
जमीन विवाद में बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से मारकर किया घायल, पिता के साथ-साथ वहाँ अन्य लोगों के साथ भी की मारपीट ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर,इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर बाप बेटे में चल रहे विवाद इतना विकराल रूप ले लिया कि बेटे ने बाप को मारने की कोशिश की। इसी दौरान छट्टु साह गांव के ही कृष्ण देव तिवारी के यहां काम करता था जो छट्ठु साह के बेटे को नगांवार गुजरा और आज सुबह कृष्ण देव तिवारी अपने घर से निकल कर अपने फार्म हाउस पर जा रहा था। इसी दौरान छट्ठु साह के पुत्र बम बम साह अंकित शाह दिनेश शाह व मां अंजू देवी द्वारा कृष्ण देव तिवारी को घर में घुसा कर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। मामले की सूचना पर कृष्ण देव तिवारी के भाई विष्णु देव तिवारी वह […]