June 1, 2023
अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या, युवक करता था बगीचे की रखवाली करने का काम ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर में एक तरफ जहां अपराध पर लगाम लगाने को लेकर गृह विभाग के अपर सचिव चैतन्य प्रसाद ने कई पदाधिकारियों के बीच बैठक की वही देर रात शहर के सबौर स्थित बहादुरपुर के औद्योगिक क्षेत्र जीरोमाइल थाना में एक बगीचे में एक युवक का क्षत-विक्षत शव पाया गया, जिसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किया हुआ है, मृतक की पहचान बहादुरपुर के रहने वाले सुरेश तांती का पुत्र राहुल कुमार तांती उर्फ मंगल तांती बताया जा रहा है, यह बगीचा की रखवाली करने का काम किया करता था, वह प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी अपने घर से बगीचा की रखवाली करने के लिए अपने मित्र दुर्गेश के साथ पहुंचा उसे रात में शौच लगी […]