Month: July 2023

Noimg

स्टार महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी मुस्कान काे किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

खेल कोटे से मुस्कान ने बिहार सचिवालय में दिया याेगदान बिहपुर:प्रखंड के सोनवर्षा गांव की बेटी स्टार महिला वालीबाल खिलाड़ी मुस्कान ने अपने पिता संजय कुमार के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने बेहतरीन वालीबाल खेल प्रतिभा के दम पर खेल कोटे से सरकारी नौकरी हासिल कर गॉव के वॉलीबॉल खेल से नौकरी पाने वालों के लिस्ट में नाम जोड़ लिया । मुस्कान ने अब तक कुल छह बार नेशनल वालीबाल खेल में हिस्सा लिया है । बतलाते चलें कि खेल कोटे से सरकारी सेवा में योगदान करने वाली राष्ट्रीय खिलाड़ी मुस्कान के पिता पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके संजय कुमार भी 1983 में खेल कोटे से हीं पुलिस सेवा में गए थे ।1986 से लगातार बिहार डीजी टीम में […]

Noimg

बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में जलार्पण के लिए उमड़े शिवभक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: सावन माह की चौथी/उत्तम मास की दूसरी सोेमवारी पर बिहपुर प्रखंड के पावन भूमि मड़वा गांव स्थित चर्चित धर्मस्थल बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में जलार्पण करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गया। भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर प्रात: काल एक बजे से ही पहुंचे लगे थे। इधर मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि उत्तम मास के दौरान भी मड़वा सावन बहार महोत्सव के दाैरान यहां पूजन व्यवस्था आम दिनों व सोमवारी को भी यथावत है। इसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है। पूरी व्यवस्था पर एसपी […]

Noimg

यदि सरकारी शिक्षकों को कोचिंग नहीं चलाने का आदेश तो चिकित्सकों के भी बंद हो निजी क्लीनिक-विश्वास झा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- यदि सरकारी शिक्षक अपना निजी कोचिंग संचालित नहीं सकते हैं तो सरकारी डॉक्टरों को भी अपना निजी चिकित्सा केंद्र चलाने का कोई अधिकार नहीं है। उनसे भी निजी क्लीनिक न चलाने का प्रमाणपत्र सरकार को लेना चाहिए। उक्त बातें प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास झा ने कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की यह दोहरी नीति बिल्कुल हास्यास्पद है। यदि कोई शिक्षक सरकारी पद पर रहते हुए अपना निजी कोचिंग सेंटर संचालित कर रहे हैं तो उन्हें बंद करने का आदेश निर्गत किया गया है। जबकि इसी तर्ज पर डॉक्टरों के लिए भी सरकार के द्वारा एक आदेश जारी किया जाए कि यदि वह सरकारी सेवा में रहते हैं तो उन्हें निजी क्लीनिक चलाने का कोई अधिकार नहीं है। […]

Noimg

शिक्षिका के पीटने से छात्र पहुँचा अस्पताल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: सोमवार को झंडापुर ओपी में बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव निवासी महिला संतोला देवी ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।आवेदन ने महिला ने बताया कि मेरा पोता अमन कुमार आठ वर्ष गांव के ही एक नीजि स्कूल में पढ़ता है।मेरे पोते को दस दिन पूर्व स्कूल में शिक्षिका आशा कुमारी द्वारा इतना पीटा गया कि उसके स्कूल से खून बहने लगा।इसकी जानकारी होने पर मैं पोते को लेकर ईलाज कराने सरकारी अस्पताल गई तो डाक्टर ने वहां मुझे बताया कि बच्चे के कान में अधिक जख्म हो गया।महिला ने उक्त स्कूल में बच्चे की पिटाई करने वाली शिक्षिका समेंत स्कूल प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है । DESK 04

Noimg

मेहरारू नें छोड़ा घर तो पति नें जीवन लीला कर लिया समाप्त ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी के पास किराए के मकान में रह रहे राजू हलवाई ने जीवन लीला समाप्त कर लिया। दरअसल राजू हलवाई जगदीशपुर का रहने वाला है, और कई सालों से यहां पर रह रहा था।10 दिन पहले पत्नी पति को छोड़कर कहीं चली गई थी। जिसके बाद से यह परेशान रहता था और बीते रात देर रात जहरीला समान खा लिया। सुबह जब मकान मालिक को अंदर से कराहने की आवाज सुनाई दी तो दरवाजा तोड़कर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वही मौत के बाद बरारी केम्प पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई है। मकान मालिक का कहना है […]

Noimg

हत्याकांड के अभियुक्तों को मिला आजीवन कारावास की सजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज बिंद टोली चौक पर 6 फरवरी 2007 को क्रांति यादव और संजय यादव हत्याकांड में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज रंजीता कुमारी ने चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सजा पाए व्यक्ति में चितरंजन यादव शंकर यादव सुमन यादव और मुनेश्वर यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और 6 फरवरी 2007 को क्रांति यादव बिंदोली से अपना नवनिर्मित मकान. देखकर लौट रहा था। इसी क्रम में चारों लोगों के साथ-साथ कई और लोगों के द्वारा क्रांति यादव की पिटाई की जाने लगी। जिस पर संजय यादव आकर बीच-बचाव करने लगा। इसी क्रम में चारों लोगों के द्वारा देशी कट्टा से […]

Noimg

सुंदरवती महिला महाविद्यालय के वनस्पति विभाग की प्रोफेसर का मनाया गया विदाई समारोह ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सुंदरवती महिला महाविद्यालय की वनस्पति विभाग की प्रोफेसर कृष्णा कुमारी आज सेवानिवृत्त हो गई। जिसको लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी विभागों के शिक्षक और कर्मचारियों के द्वारा फूल माला देकर उनको सम्मानित किया। वही उनके द्वारा सेवाकाल में छात्र छात्राओं को पढ़ाने के तरीके के बारे में चर्चा की गई। वही सेवानिवृत शिक्षिका ने बताया कि उन्हें छात्र छात्राओं के साथ साथ कॉलेज के सहयोगियों और प्राचार्य का भरपूर सहयोग मिला। DESK 04

Noimg

प्रशांत भवेश कन्हैया दूसरी बार बने जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर निवासी युवा नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने दूसरी बार प्रदेश सचिव मनोनीत किया है. प्रशांत भवेश ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. उन्हें सांसद अजय मंडल, विधायक गोपाल मंडल, नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार भारती, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद आदि ने बधाई दी है. DESK 04