Month: July 2023

Noimg

पप्पू यादव हत्याकांड : नौ नामजद व तीन चार अज्ञात पर गोपालपुर थाने में मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के हरनाथचक के पप्पू यादव की हत्या मामले में बुधवार को पत्नी गुड़िया देवी के आवेदन पर नौ नामजद व तीन चार अज्ञात पर गोपालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. आवेदन के अनुसार सोमवार की रात को गुड़िया देवी अपने पति पप्पू यादव व अपने बच्चों के संग टीवी देख रही थी. राजीव सिंह ने फोन कर पति को बुलाया. पति के पीछे-पीछे मेरी पुत्री प्रियदर्शनी भी गयी. बजरंगबली स्थान मोबाइल टावर के पास पहले से घात लगा कर हरनाथचक के राजकिशोर यादव, राजेश यादव, विरन यादव, मुन्ना यादव, सैदपुर गोढ़ियारी का विकास सिंह, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के उत्तम सिंह, प्रकाश सिंह, शैलेश सिंह, तीन-चार अज्ञात लोग खड़े थे. मेरे पति के वहां पहुंचने पर सभी […]

बिहपुर में कॉलेज जा रही महादलित नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर थाना क्षेत्र में कॉलेज जा रही महादलित नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित छात्रा के बयान पर बिहपुर थाना में सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित छात्रा ने बिहपुर थाना की पुलिस को बताया कि 25 जुलाई को 9:30 बजे इंटरस्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर पैदल जा रही थी. मदन कुमार झा के गोदाम के बसबिट्टा के पास पहुंची, तो देखी भ्रमरपुर के आकाश कुमार एक अज्ञात युवक के साथ खड़ा है. गोदाम से सटे ऑटो खड़ा था. मैं बसबीट्टा के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से एक कपड़ा नाक पर डाल दिया. मेरा बाल पकड कर खींचा गया. उस समय वहां और कोई नहीं था. आकाश कुमार काला रंग […]

Noimg

शांतिपूर्ण माहौल में मनाये मुहर्रम : एसपी सुशांत कुमार सरोज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर : आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दोनों पक्षों से अपील किया साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला। पिछले वर्ष जहां छिट फुट घटना हुआ था उस जगह का मुआयना किया। वहा के जनप्रतिनिधियों से मिलकर दोनों पक्ष को बुलाकर शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। वही गोपालपुर के बड़ी मकनपुर मालपुर शेख टोला में पिछले वर्ष मारपीट की घटना हुई थी ।जहां गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बैठक कर मामले का सुलह किया गया। वहीं बुधवार की दोपहर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पहुंच […]

Noimg

कारगिल दिवस पर नवगछिया के जीबी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : कारगिल दिवस पर जीबी कॉलेज नवगछिया मे प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस का आयोजन नवगछिया एन एस एस इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वीर सपूतों को याद कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वयंसेवक और सेविकाओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत और भाषण भी दिया गया। वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम हुआ है। मौके पर डॉ मनोज कुमार ,डॉ राजकुमार, डॉ दिव्य प्रियदर्शी ,डॉ आनंद आजाद, डॉ चंदा कुमारी डॉ राजेंद्र सिंह अन्य कई गणमान्य मौजूद थे। DESK 04

Noimg

कारगिल दिवस पर याद किए गए शहीद रतन कुमार सिंह ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर : कर चले हम फिदा जाने तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, दो दशक पूर्व जब भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। उसी युद्ध में गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तिरासी गांव के लाल वीर सपूत शहीद रतन कुमार सिंह ने देश के दुश्मन घुसपैठियों से 72 घंटे तक लड़ने के बाद 8 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराये थे। देश की आन, बान और शान को झुकने नहीं दिया। दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए । वही कारगिल दिवस पर हवलदार रतन कुमार सिंह के स्मारक पर गणमान्य लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर याद किए। उनके पुत्र शिक्षक रूपेश कुमार सिंह और मंजेश कुमार ने बताया […]

Noimg

24 वां कारगिल विजय दिवस पर याद किए गए शहीद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

स्कूली बच्चों ने भारतीय सेना के शौर्य को किया सैल्यूट बिहपुर: प्रखंड के मध्यविद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में 24 वां कारगिल विजय दिवस राष्ट्रभक्ति के माहौल में मनाया गया।प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने अपने संबोधन में पाकिस्तान द्वारा थोपे गए कारगिल युद्ध व इसमें सेना के अदम्य साहस,पराक्रम व शहादत के बाद 26 जुलाई1999 को इस युद्ध में मिली विजय के बारे में विस्तार से बताया।जिसके बाद स्कूल के सभी शिक्षकों, बाल संसद व अन्य बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर देश के राष्ट्रीय तिरंगा व सेना के शौर्य को सैल्यूट किया।बाल संसद के पीएम कुणाल कुमार व डिप्टी पीएम अल्का कुमारी ने कहा कि हम व हमारा देश शांति के लिए बुद्ध के रास्तों पर चलते हैं।लेकिन जब हमारे देश की […]

Noimg

बिहपुर प्रखंड के नयाटोला बिक्रमपुर में जमीन विवाद में सिर फोड़ा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : प्रखंड के नयाटोला बिक्रमपुर निवासी मो.इमरान आलम ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें गांव के ही कारी लोकमान,अब्दुल,कोकिल राईन,सदरूनिशा खतून व सुलेखा खातून को नामजद किया है।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले का केस दर्ज हो गया है।दूसरे पक्ष से भी केस दर्ज करया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।अपने आरोप में ईमरान ने बताया है कि वह बिहपुर हाट स्थित अपने दुकान पर मंगलवार को बैठा था।तभी उर्पयुक्त नामजद लाठी,डंडा,भाला व फरसा लैश होकर वहां आकर धमकी देते हुए गाली गलौज व. मारपीट शुरू कर दिया।और मेरे जमीन पर लगे बांस व सिमेंट के खूूंटे को तोड़ने लगे।और मुझे ही मेरे जमीन से भागने की धमकी देने लगा।मैंने विरोध किया तो जान मारने […]

Noimg

बीडीओ व बीपीआरओ के निरीक्षणोपरांत रास्तों से हटाया जा रहा जलजमाव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : ताजिया जुलूस मार्ग से मुहर्रम पूर्व जलजमाव की समस्या का निदान की पहल बुधवार से शुरू कर दिया गया है।बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज लाल द्वारा अपनी मौजूदगी में उक्त जलजमाव को टैंकर के माध्यम से दूर कराने में बुधवार को जुटे थे।मालूम हो कि इस मौके पर मंजिलगाह परिसर बिहपुर में मेला लगता है।जबकि यहां झंडापुर शेखटोला बायसी के अगुवाई में लगभग 27 गांवों के खलीफा ताजिया जूलूस के साथ पहुंचते हैं।वहीं इलाके के विभिन्न गांवों से मंजिलगाह पहुंचने वाले ताजिया जुलूस मार्ग का बिहपुर बीडीओ. सत्यनारायण पंडित व बीपीआरओ काजल कुमारी ने बायसी व बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज लाल समेत मुहर्रम कमेटी के सदर ईरफान आलम,खजांची युसूफ आलम व अन्य जिम्मेदारों के साथ […]

Noimg

एसडीपीओ के नेतृत्व में बिहपुर थानाक्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : बुधवार को नवगछिया पुलिस जिले के सभी थानों की पुलिस ने मुहर्रम पर्व को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में बिहपुर थानाक्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।पुलिस द्वारा इस फ्लैग के जरिए यह साफ संदेश देने का प्रयास किया गया कि 29 जुलाई को होने वाले इस पर्व के दौरान शांति व विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगा।बिहपुर में यह फ्लैग मार्च देर शाम तक लगभग सभी गांवों में पहुंचा। फ्लैग मार्च में बिहपुर इंसपेक्टर विनय कुमार,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,खरीक थानाध्यख सूबेदार पासवान व झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार आदि समेत अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल के साथ चौकीदार व दाफादारों की पूरी टीम शामिल थी।वहीं पुलिस के […]