Month: July 2023

Noimg

प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित महिला पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना के तिरमत्ता निवासी गायत्री देवी है. ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने आरोपित महिला को विक्रमशिला पहुंच पथ से गिरफ्तार किया. 18 अक्टूबर वर्ष 22 को ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के गरैया बहियार में आलू की खेती करने को लेकर बासा पर सो रहे ढोलबज्जा गरैया निवासी संचू शर्मा के पुत्र कांति शर्मा (40) का हत्या अपराधियों ने गले में गमछा बांध लाठी डंडे से पीट कर कर दी थी. इस हत्याकांड के अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मालूम हो कि गायत्री देवी ने पति कांति शर्मा को […]

Noimg

नयावास गनौल में ग्रामीणों ने सांप का रेस्क्यू कर छोड़ा ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नयावास गनौल में पूर्व मुखिया मणिकांत ठाकुर के घर के पीछे मंगलवार की संध्या राहगीरों ने एक लंबा सांप देखा .राहगीर द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों जुट गये .तबतक सांप शिव यादव के घर पहुंच गया था. जिसे मौजमाबाद के ग्रामीण बच्ची राम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. ग्रामीण संजीत ठाकुर, संतोष राम , सुमन, जयतोष ने बताया कि सांप पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. सांप देखकर लोगों में भय हो गया था. देखे गये वायरल विडियो पर पक्षी विशेषज्ञ ज्ञानचंद ज्ञानी ने बताया कि सांप का नाम धमना है जो लगभग पांच फीट लंबा है. DESK 04

Noimg

पप्पू यादव हत्याकांड : चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक गांव में सोमवार की रात हुई जमीन कारोबारी पप्पू यादव की हत्या मामले में पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि पप्पू यादव को अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मार दी थी. पुलिस ने संदिग्धों को देर रात ही हिरासत में ले लिया था. हालांकि, अभी तक परिजनों ने पुलिस को प्राथमिकी हेतु आवेदन नहीं दिया है. मृतक पप्पू यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. गोपालपुर थाना में हत्या, रंगदारी, चोरी की तीन प्राथमिकी दर्ज है और जेल भी जा चुका […]

Noimg

हाईस्कूल पुनाम प्रताप नगर में बेंच पर बैठने के लेकर दो छात्रों के आपसी विवाद में दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कट्टा भी लहराया गया और फायरिंग भी हुई नवगछिया : हाईस्कूल पुनाम प्रताप नगर में बेंच पर बैठने के लेकर दो छात्रों के आपसी विवाद में दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें छह व्यक्ति घायल हो गये. कट्टा भी लहराया गया और फायरिंग भी हुई. घायलों में कोरचक्का के एक पक्ष से चंद्रदेव सिंह, फूलो सिंह, प्रमोद सिंह व विरेंद्र सिंह है तो दूसरे पक्ष से मो फरीद व जमशेद शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. वहीं दूसरे पक्ष से उजानी निवासी मु. फरीद व जमशेद घायल हो गए.बताया गया है कि स्कूल में बेंच पर बैठने को लेकर मो वाजिद व अजीत कुमार के बीच विवाद हुआ था. अजीत […]

Noimg

महामृत्युंजय मंत्र बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम : आचार्य अजय शुक्ल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गजाधर भगत रोड के समीप तीन दिवसीय शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए अयोध्या से पधारे आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि महामृत्युंजय मंत्र बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम माना जाता है. इसके जप मात्र से ही मानव जीवन की समस्त ब्याधियां व बाधाएं दूर हो जाती हैं. स्नान के समय अगर आप इस महामंत्र को जपते हैं तो आरोग्यता प्राप्त होती है. मंत्र के जाप के समय यदि दूध में निहारा जाय व बाद में उस दूध का सेवन किया जाए तो यौवन की सुरक्षा प्राप्त होता है. शिवत्व एक रक्षा चक्र है, शक्ति चक्र है जो साधक को हर तरह से सुरक्षित कर देता है.शिव साधना से भक्तों की हर […]

Noimg

गले का फांस बनी मध्यान भोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

विद्यालय में नही कर रहे छात्र मध्यान भोजन बिहपुर:- बिहार सरकार भले हीं शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च कर रही है पर एक बड़ी सच्चाई यह भी है की मध्यान भोजन की सरकार की नई योजना पूर्ण रुप से विफल हो चुकी है । प्रारंभ में जब प्रखंड के कुछ विद्यालयों में जब रात का पका हुआ खराब भोजन विद्यालय पहूँचा तो कुछ विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों ने विरोध किया पर परिणाम कुछ हट कर सामने आए । पदाधिरारीयों के द्वारा मध्यान भोजन में गुणवत्ता लाने पर संज्ञान लेने के बज़ाय शिक्षकों पर हीं कार्रवाई कर दी गई । अब शिक्षक समझ चुके थे की इस मुद्दे पर कुछ नही नही बोलना है । बच्चे निरंतर खराब मध्यान भोजन […]