Month: July 2023

Noimg

बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना एक की मौके पर मौत एक धायल जांच में जुटी पुलिस ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नौगछीया के गोपालपुर थाना के हरनाथचक में टावर के पास अपराधियों ने जमीन ब्रोकरी करने वाले को अपराधियों ने गोली मार कर एक की हत्या एक को घायल किया। मृतक हरनाथचक निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र पप्पु यादव, उर्फ पोकला यादव ,पप्पु यादव के सहयोगी गांव के ही ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र हेमनारायण सिंह घायल है। पप्पु यादव को अपराधियों गौलियाें से छलनी कर दिया। तीन गोली कनपट्टी में लगी है।तीन गोली, तीन गोली सीना, पेट लगी है।पप्पु यादव की मौके पर ही मौत हो गई।पप्पु यादव को बचाने आए हेम नारायण उर्फ हेमी सिंह को भी अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली जांघ में गोली लगी है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया।वहां से […]

Noimg

घर से बुलाकर गोली मारने का आरोप में पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक गांव में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की हत्या एवं एक के घायल होने को लेकर के कई बात सामने आ रहा है। मृतक पप्पू यादव उर्फ कपिला यादव को राजकिशोर सिंह द्वारा फोन कर घर से बुलाया गया था घर से बाहर जैसे ही सड़क पर एक दो घर के पास से दूर ही गया था। कि पीछे से आधे दर्ज अपराधी हथियार के साथ गोली फायरिंग करते हुए उसे गोलियों से भून दिया। इस घटना में एक व्यक्ति हेमनारायण सिंह की जांघ में गोली लगी है। वहीं इस घटना के बाद गांव में आक्रोश हो गया ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू यादव का किसी के साथ विवाद […]

Noimg

आधार सुपरवाइजर सह ऑपरेटर शिवनंदन ने दिया योगदान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के लोगों को आधार कार्ड में सुधार व नया आधार कार्ड बनाने में कई महीनों से बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की शिकायत रहती है कि अन्यत्र नया आधार कार्ड बनाने पर हमलोगों से दोगुनी राशि वसूली जाती है. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आधार सुपरवाइजर सह ऑपरेटर शिवनंदन ने योगदान दिया. अब प्रखंड परिसर में आमजन पूर्व की भांति नया आधार कार्ड बनाना व संबंधित सुधार का लाभ ले सकते हैं. बीडीओ खुशबू कुमारी ने बताया कि नेटवर्किंग समस्या की वजह से 10 से 15 दिनों में आधार कार्ड से संबंधित कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जायेगा. DESK 04

Noimg

मणिपुर की बेटी के साथ हुई दरिदंगी पर चुप क्यों – संजय सिंह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने सोमवार को प्रखंड के दयालपुर में बिहार प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष सह एमएलसी संजय सिंह समेत अन्य नेताओं को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।वहीं इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिेह ने कहा कि मणिपुर में दो माह से. अधिक समय से रूक रूककर हो रही हिंसा को रोकने के बजाय केंद्र सरकार विपक्ष को तोड़ने व 38 दलों का एनडीए बनाने में दिनरात जुटी हुई है।उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली जुमलेबाज केंद्र सरकार मणिपुर की बेटी के साथ हुई दरिदंगी पर चुप क्यों थी।जब इस मामले का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान तो केद्र सरकार के साथ साथ सरकार के कई मंत्री सदन […]

Noimg

बीपीआरओ ने किया मुहर्रम ताजिया जुलूस मार्ग का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जलजमाव की समस्या का होगा निदान बिहपुर:प्रखंड में मुहर्रम मौके पर मंजिलगाह परिसर बिहपुर में मेला लगता है।जबकि यहां झंडापुर शेखटोला बायसी के नेतृत्व में लगभग 27 गांवों के खलीफा ताजिया जूलूस के साथ पहुंचते हैं।वहीं इलाके के विभिन्न गांवों से मेजिलगाह पहुंचने वाले ताजिया जुलूस मार्ग का बिहपुर बीपीआरओ काजल कुमारी ने बायसी व बिहपुर मुहर्रम कमेटी के सदर ईरफान आलम व अन्य जिम्मेदारों के साथ सोमवार को निरीक्षण किया।इस दौरान बिहपुर हाट,नयाटोला असगर चौक,सराफत चौक, कसेरा टोला कालीस्थान,स्व.हलीम के घर के पास व मंजिलगाह के पास सड़क पर होने वाले जलजमाव का मुआयना किया।वहीं बिहपुर कमेटी के खजांची युसूफ आलम,जावेंद खां,फिरोज व रहनुमा खां आदि समेत अन्य ग्रामीणों ने बीपीआरओ को बताया कि सड़क पर इस जलजमाव की […]

Noimg

ग्रामीणों ने तटबंध बना कर बाढ़ से बचाने की लगाई गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : सांसद अजय मंडल, नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व इस्माइलपुर के समक्ष ग्रामीणों ने तटबंध बना कर बाढ़ से बचाने की गुहार लगायी. जहान्वी चौक से बिंद टोली तक तटबंध निर्माण के बावजूद इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय सहित बड़ी आबादी प्रतिवर्ष बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर होती है. ग्रामीणों ने सांसद से स्पर संख्या एक के निरीक्षण के दौरान तटबंध निर्माण की मांग की. सांसद ने मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार से इस पर गंभीरता से विचार कर धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. सांसद ने इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों व रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानी दास टोला में कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यपालक अभियंता को हर हाल […]