Month: July 2023

Noimg

ईश्वर ने अधिमास को अपना नाम दिया है किसी भी दृष्टि से ये माह अशुभ नहीं है – स्वामी आगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : अधिमास और मलमास को पुरूषोत्तम मास भी कहा जाता है. ईश्वर ने अधिमास को अपना नाम दिया है. किसी भी दृष्टि से ये माह अशुभ नहीं है. इस मास को ईश्वर का आशीर्वाद मिला हुआ है. उक्त बातें स्वामी आगमानंद महाराज ने कही. श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में सावन की सोमवारी पर आयोजित महारूद्राभिषेक, शालीग्राम पूजन और भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वामी आगमानंदजी ने कहा कि ईश्वर की पूजा निष्काम भाव से करें. ईश्वर से कुछ मांगने की जरूरत नहीं. ईश्वर को पता है कि आप को क्या चाहिए. मांगा तो उनसे जाता है, जिनको आपके बारे में जानकारी नहीं है. उनसे भला क्या छिपा है. ईश्वर तो कण-कण है, उन्हें सब कुछ पता है. आप […]

Noimg

बिहार प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष सह एमएलसी समेत अन्य नेताओं को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने सोमवार को प्रखंड के दयालपुर में बिहार प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष सह एमएलसी संजय सिंह समेत अन्य नेताओं को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो माह से अधिक समय से रुक-रुक कर हो रही हिंसा को रोकने के बजाय केंद्र सरकार विपक्ष को तोड़ने व 38 दलों का एनडीए बनाने में जुटी है. बेटी बचाओ का नारा देने वाली केंद्र सरकार मणिपुर की बेटी के साथ हुई दरिंदगी पर चुप क्यों थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया, तो केंद्र सरकार के साथ-साथ सरकार के कई मंत्री सदन के बदले बाहर बयानबाजी कर रहे हैं. मणिपुर हिंसा व वहां बेटी […]

Noimg

सभी पंचायतों के क्लस्टर सेंटर पर सभी प्राथमिक व मवि के प्रधानाध्यापकों ने लिया वीसी में भाग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के क्लस्टर सेंटर पर संबंधित पंचायत के सभी प्राथमिक व मवि के प्रधानाध्यापकों ने वीसी में भाग लिया. वीसी में विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया. विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसका हर संभव निदान करने का प्रयास का आश्वासन दिया गया. विद्यालयों में नवोदय का फार्म पंचम के छात्रों से अधिक से अधिक भराने, इंस्पायर अवार्ड के तहत बच्चों का फार्म अधिक से अधिक भराने व डीबीटी से बच्चों को सरकार की ओर से राशि दिये जायेंंगे. वैसे बच्चे यदि मिसमैच किये हैं, उनको कल तक हर हाल में ठीक करने का निर्देश दिया गया. वीसी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोपालपुर, लेखापाल […]

Noimg

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा – लाठी चार्ज में घायल कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पकरा में प्रेस वार्ता में कहा कि पटना लाठी चार्ज में घायल नवगछिया के कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं. प्रतिपक्ष के नेता पूर्णिया के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नवगछिया के पकरा में कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज में पूर्व सांसद अनिल यादव, जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, रूपेश कुमार रूप, साैरव कुमार, विक्की चौधरी, ब्रजेश चौधरी, डब्लू मंडल, अभिषेक राज, नवीन चुन्नू, अरूण चौधरी, अजय कुशवाहा घायल हुए थे. यह लोकतंत्र को लाठी तंत्र में बदलने वाले जंगल राज के पुरौधा है. जिसको मुख्यमंत्री जनता राज कह रहे हैं वह गुंडा राज है. मुज्जफरपुर में नरसंहार हुआ, अररिया में दलित महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म […]

Noimg

उजानी में प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के उजानी स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो० अंसार के नेतृत्व में प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गोपालपुर विधानसभा के विधायक सह सतारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एवं जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती को उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवियों द्वारा अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण करते. हुए दोनों जनों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सभा को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उजड़े बिहार को नीतीश कुमार ने अपने हाथों से सजाया है। हम सबों को बिहार रूपी धरोहर को संचित कर आत्म संबल बनाना है। वहाँ के नागरिकों की मांग को सुनते हुए उन्होंने ईदगाह के घेराबंदी, कब्रिस्तान घेराबंदी […]

Noimg

नवगछिया में फ़िर गरजी बंदूक, एक की हत्या एक गंभीर ||GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक में हुई घटना इलाके में दहशत का माहौल नवगछिया पुलिस जिला में फिर बंदूक गरजी है । नवगछिया के गोपालपुर थाना के हरनाथचक में टावर के पास अपराधियों ने जमीन ब्रोकरी करने वाले को अपराधियों ने गोली मार कर एक की हत्या एक को घायल किया. मृतक हरनाथचक निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र पप्पु यादव, पप्पु यादव के सहयोगी गांव के ही ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र हेमनारायण सिंह को घायल है. पप्पु यादव को अपराधियों गौलियाें से छलनी कर दिया. तीन गोली कनपट्टी में लगी है. तीन गोली, तीन गोली सीना, पेट लगी है. पप्पु यादव की मौके पर ही मौत हो गई. पप्पु यादव को बचान आए ब्रह्मदेव सिंह को भी अपराधियों […]

Noimg

नारायणपुर में डीजे संचालक के साथ बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सीसीटीवी निकरानी में दिखाया जाएगा मुहर्रम का करतब नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में सोमवार को बीडीओ खुशबू कुमारी सीओ मनीष कुमार थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह एडिसनल प्रभारी मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में प्रखंड के विभिन्न गॉव के डीजे संचालक के साथ बैठक कर मुहर्रम जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंधित बताते हुए शामिल होने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कर कानुनी कार्यवाई की हिदायत दिया गया। साथ ही प्रखंड के गनौल,नवटोलिया, मनोहरपुर, नगरपारा,भवानीपुर,बीरबन्ना,बलाहा,मधुरापुर,नारायणपुर के विभिन्न मस्जिद से निकलने वाली तजिया जुलूस के करतब दिखाने के चिन्हित गंतव्य स्थान यदुवंशी चौक मछली हटिया के पास तीन कैमरा एवं बापु द्वार चौक सब्जी मंडी मधुरापुर बाजार में चार कैमरे की मदद से सीसीटीवी निगरानी में करतब दिखाने को लेकर […]

Noimg

रेलवे-स्टेशन परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – रेलवे-स्टेशन परिसर नारायणनुर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बिहपुर रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी के नेतृत्व में किया गया।बैठक का संचालन आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश कुमार मीणू ने किया। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने को लेकर चर्चा किया गया।दौरान किसी प्रकार की उपद्रव नहीं हो जिसको लेकर उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए दस सदस्य टीम गठित किए जाने की बात कही गई। इस दौरान आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की लोगों से अपील की गई। रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया कि स्थानीय समुदाय व खलीफा के साथ बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अपील किया गया।डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है।शांति व्यवस्था […]

Noimg

पशुपालक द्वारा बस चालक समेत यात्री को पीटने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया एवं खगड़िया जिले के राजमार्ग 31 सीमांत क्षेत्र पर सोमवार को बेगूसराय से पूर्णिया जा रही तुफान डीलक्स बस चालक एवं यात्री के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद नारायणपुर के भवानीपुर थाना के सामने एनएच पर करीब एक घंटे बस को रोककर दुसरे बस से सवार करीब 70 यात्री को दुसरे वाहन से गंतव्य स्थान भेजा गया।घटना को लेकर पीड़ीत चालक नगरपारा निवासी चंदन सिंह ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर खगरिया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के चकहर निवासी राहुल कुमार के. विरुद्ध बस को रोककर चालक के साथ मारपीट किया। बस में सवार यात्री ने बताया की राहुल कुमार का कहना था कि बस के धक्का से गाय […]

Noimg

बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में पुरूषोत्तम मास की पहली सामेवारी भक्तों ने किया जलार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर:प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम 59 दिवसीय सावन माह की तीसरी पुरूषोत्तम मास की पहली सोेमवारी पर हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा । डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगाजल लेकर काफी सुबह से ही पहुंचने लगे थे।ज्ञात हो कि सावन कृष्ण पक्ष का 17 को ही समापन हो गया है।18 से 30 दिवसीय पुरूषोत्तम मास/मलमास शुरू है।बीते दो सोमवारी की अपेक्षा भीड़ कम रही।इस बारे में श्रद्धालुओं को लगा कि मलमास मेें मंदिर का पट बंद रहेगा व पूजा नहीं होगा।इस बात की सत्यता से अनभिज्ञ बड़ी संख्या में श्रद्धालू तीसरी साेमवारी को यहां नहीं पहुंच पाए। जबकि मंदिर कमेटी सह […]