Month: July 2023

Noimg

बेटी के ससुराल गई महिला को पीटकर ताेड़ा हाथ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

महिला ने थाना में दिया आवेदन बिहपुर : बिहपुर थानाक्षेत्र के बिहपुर पूरब/मिलकी पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी महिला राजदा खातून पर जानलेवा हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।घायल महिला का इलाज जारी है ।मंगलवार को उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी।घटना को लेकर महिला ने बिहपुर थाना में आवेदन दिया । जिसमें गांव के ही मु.तरार,शाहजहां,मु.कारे,दुलारी खातून,अबरो खातून,मु.सत्तार,बोयदा खातून को नामजद किया है।आरोप में सोमवार को शाम में मैं अपनी भांजी नुजहत के साथ गांव में ही अपनी बेटी की ससुराल गई थी। मेरे पहुंचने के साथ ही उपरोक्त नामजदों ने मुझे व मेरी भांजी को घेरकर मारपीट करने लगा।नामजदों ने मारपीट करने के साथ गलत करने की मंशा से मेरे कपड़ों को फाड़ने […]

Noimg

कोसी पार कदवा ठाकुर जी कचहरी टोला में हो रहे कटाव निरोधी कार्य हुआ बंद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला में, कोसी नदी के जल स्तर में कमी होने के बाद वहां हो रहे कटाव निरोधी कार्य को दो दिन चलने के बाद बंद कर दिया गया है. इधर लगातार कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने पर बीते शनिवार को फ्लड फाइटिंग की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया था. जो, रविवार तक हीं चला. वहीं सोमवार को जल स्तर में गिरावट होने के बाद काम बंद कर दिया गया है. जबकि वहां गांव के पूरब अभी भी लगातार कटाव जारी है. बंबू रोल की कार्य के बावजूद लोगों के खेतों में लगे मक्के व अन्य लहलहाती फसल समेत जमीन कोसी नदी में समा […]

Noimg

धोबिनिया में टोटो की टक्कर से महिला की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के धोबिनिया में सड़क टोटो के टक्कर महिला की मौत हो गई. महिला को घर के पास सड़क पार करने के दौरान धक्का लगा. मृतक महिला धोबिनिया निवासी ब्रह्मदेव यादव की पत्नी सुशीला देवी थी. बताया गया कि महिला घर के पास सड़क पार कर रही थी.महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि टोटो चालक नवगछिया बाजार से धोबिनिया जा रहा था. टक्कर मारने के पश्चात चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. टोटो धोबिनिया गांव के ही चंदन यादव का है. टोटो सोहित कुमार चला रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. महिला अपने पीछे चार लड़का अमरजीत यादव, पलटी यादव, साचो यादव, केपी यादव व […]

Noimg

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में वोटर लिस्ट का प्रकाशन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में मंगलवार को वोटर लिस्ट का प्रकाशन हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय अध्यापक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सत्र 2020 – 23 के पार्ट टू के परीक्षारत विद्यार्थी , सत्र 2021 -24 पार्ट टू के नामांकित छात्र – छात्रा,सत्र 2022 – 25 के पार्ट वन के परीक्षार्थी व सत्र 2023 – 27 के नामांकित बच्चों को मिलाकर कुल 3881 मतदाता हैं. प्रधान लिपिक राजीव यादव ने बताया कि इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व चार काउंसलर मिलाकर कुल छह पदों के लिये नौ प्रत्याशी चुनाव में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन 22 व 23 जुलाई को अपराह्न दो बजे तक दाखिल करने का समय होगा.जिसको लेकर महाविद्यालय स्तर पर तैयारी कर ली गयी है. DESK […]

Noimg

इस्माइलपुर प्रखंड की जर्जर सड़क पर बारिश में जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड की जर्जर सड़क पर बारिश में जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चंडी स्थान से केलाबाड़ी तक करीब तीन किलोमीटर की सड़क परेशानी सबब बन गया है. जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने विभाग को कई बार आवेदन दिया है, मगर कोई लाभ नहीं हुआ. इससे क्षुब्ध होकर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने ग्रामीणों से मिलकर चेतावनी भरा बैनर लगाया है. जिसमें लिखा है कि ग्रामीण कार्य विभाग के लिए यह डेंजर जाेन सड़क है. इस विभाग के पदाधिकारियों का इस्माइलपुर गांव में घुसना मना है.बताया गया कि इसमें दो सड़क जिसमें नेहा कंस्ट्रक्शन और रोहित कंस्ट्रक्शन मेंटेनेंस में है. इसके बावजूद अब तक विभाग ने मेंटेनेंस […]

किसान से रंगदारी मांगने का आरोपित अपराधी को बिहपुर पुलिस ने उसके गांव भ्रमरपुर से दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

किसान से रंगदारी मांगने का आरोपित अपराधी गुलटन कुमार को बिहपुर पुलिस ने उसके गांव भ्रमरपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गुलटन के घर इश्तेहार चिपकाने गई थी. पुलिस को देख वह घर से भागने लगा और पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गुलटन ने 18 फरवरी को भ्रमरपुर के ही किसान भूगोल सिंह से मकई पटवन के एवज में पांच लाख रंगदारी मांगी थी. भूगोल सिंह की शिकायत पर गुलटन कुमार एवं चार अज्ञात अपराधकर्मी को नामजद आरोपी बनाया गया था. गुलटन ने किसान से कहा था पांच लाख रंगदारी दो तब मकई का पटवन करने देंगे. रंगदारी देने से इनकार करने पर भूगोल सिंह के मजदूर के साथ गाली गलौज करने व […]

Noimg

ABVP द्वारा जयप्रकाश महाविद्यालय में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर संगठनात्मक चर्चा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर नगर इकाई की ओर से जयप्रकाश महाविद्यालय में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर संगठनात्मक चर्चा हुई. अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कैंपस में वर्षभर उपस्थित रह कर छात्रों का प्रवेश, परीक्षा और परिणाम को लेकर सक्रिय रहती है. विवि संयोजक अशुतोष तोमर ने कहा कि. महाविद्यालय की समस्या से अभाविप विवि को अवगत कराता रहा है. छात्र संघ चुनाव में अभाविप को फिर से मौका दें. इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री का कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र वस्त्र से सम्मानित किया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार, कुंदन राज पोद्दार, केशव कृष्णा , संजीव कुमार, कॉलेज मंत्री दीनदयाल कुमार, सुमित यादव, अनिल कुमार रविदास, राजू यादव, आशीष कुमार, […]

Noimg

सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले नवगछिया के नगरह अंबेडकर टोला में बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया : सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले नवगछिया के नगरह अंबेडकर टोला में बैठक हुई. इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि आजादी से पहले छत्रपति साहू जी महाराज ने अपने राज में राजकाज में बहुजनों की भागीदारी के लिए आरक्षण लागू किया था. सामाजिक न्याय व लोकतंत्र की बुनियाद रखने का काम किया था. आजादी के बाद संविधान व लोकतंत्र ने बहुजनों के आगे बढ़ने का रास्ता खोला और अब मोदी सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर फिर से बहुजनों को गुलामी के अंधेरे में धकेल रही है. सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि मोदी सरकार बहुजनों को हक-अधिकार से बेदखल कर रही है. मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार […]

Noimg

गोपालपुर पीएचसी में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, आशा कार्यकर्ताओं ने सातवें दिन भी 9 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना ||GS NEWS

दीपावली 2020नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी आशा कार्यकर्ता एवं फेसीलीटेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। सातवें दिन आशा कार्यकर्ता एवं फेसीलीटेटर पीएचसी पहुँचीं।वहीं धरना पर बैठ कर हमारी माँगें पूरी करो, आशा को धमकी देना बंद करो, नारे के साथ जमकर नारेबाजी एवं हड़ताल सुरु कर दी। वहीं मंगलवार को आशा फैसलीटेटर आशा वर्मा ने बताया कि हमारी माँग है कि फेसीलीटेटर और आशा बहनो को प्रतिमाह मानदेय मिले। लेकिन आशा बहन 30 दिन काम करती है।मात्र 20 दिन का मजदूरी मिलता है। जो बहुत बड़ा नाइंसाफी है। उन्होंने बताया कि गोपालपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार बिना कार्ड के घर घर पहुंच कर अपने से दवाई का डिब्बा लेकर सुई लगवा रहे हैं।पहले खुद प्रभारी बोलते […]