Month: July 2023

Noimg

बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है, हर दिन अपराधिक गतिविधियां सामने देखने को मिलती है, कभी चोरी डकैती तो कभी गोलीबारी तो कभी बम धमाका भागलपुर में जैसे आम बात हो गई है इस पर लगाम लगाने को लेकर भागलपुर पुलिस काफी मुस्तैद दिख रही है, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधिक तत्व के लोग शहर में बड़े घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं जिनके पास भारी मात्रा में हथियार भी है. वही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और पांच अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ,गिरफ्तार पांचो अपराधी नाथनगर क्षेत्र के […]

Noimg

92 भूमिहीनों को आदेश होने के बावजूद नहीं बसाए जाने को लेकर 19 जुलाई को झुग्गी झोपड़ी मंच करेगी धरना व जोरदार जुलूस प्रदर्शन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,भूमिहीनों को अपीलीय प्राधिकार के दो बार आदेश देने के बावजूद अभी तक नहीं बसाया गया है ना ही इस पर कोई ठोस कदम उठाया गया है जिससे भूमिहीन कई परिवार दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं, गौरतलब हो कि 92 भूमिहीनों को बसाने का आदेश दे दिया गया था परंतु भूमिहीनों का कहना है कि हम लोगों को निचले स्तर के कर्मचारी व पदाधिकारी सिर्फ बरगलाने का काम करते आ रहे हैं टालमटोल करने का काम करते आ रहे हैं प्रत्येक दिन आजकल किया जाता है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं। इसको लेकर झुग्गी झोपड़ी मंच के कई कार्यकर्ताओं ने कई पदाधिकारियों से मिलकर इसकी बात रखी लेकिन कोई निर्णय नहीं निकल पाने के चलते झुग्गी झोपड़ी […]

Noimg

मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण के लिए बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण के लिए बीएलओ को नवगछिया प्रखंड के सभागार में प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, बीडीओ गोपाल कृष्णन ने प्रशिक्षण दिया. एसडीओ ने बताया प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया कि मतदाता सूची का पुर्ननिरीक्षण मतदाताओं के घर पर जाकर बीएलओ एप के माध्यम से करना है. किसी व्यक्ति का नाम जोड़ना हैं तो फार्म छह भरकर दें. यदि कोई व्यक्ति मर गया हैं तो उसका नाम हटाने के लिए फार्म सात भरकर दें. मतदाओं के नाम व पता में संसोधन के लिए फार्म आठ भरकर दें. बूथ केंद्र पर यह देखना हैं कि बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप की सुविधा हैं कि नहीं. यह होना जरूरी हैं. DESK 04

Noimg

डीआइजी भागलपुर ने पुलिस अधीक्षक नवगछिया कार्यालय का किया निरीक्षण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

डीआइजी भागलपुर विवेकानंद ने पुलिस अधीक्षक नवगछिया कार्यालय का निरीक्षण किया. विभिन्न शाखाओं में संधारित अभिलेखों की जांच की गयी. अपराध शाखा, हिंदी शाखा, डीसीबी, सामान्य शाखा के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जो कमी पायी गयी उस ओर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया गया. सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. खासकर अपराध शाखा के अभिलेख में गुणवत्ता पूर्ण प्रविष्टि करने की आवश्यकता बतायी गयी. एसडीपीओ एवं इंसपेक्टर के कार्यों की समीक्षा अभिलेख मंगवाकर किया गया. उसमें भी सुधार लाने की आवश्यकता बतायी गयी. एसडीपीओ के द्वारा किये जाने वाले प्रर्यवेक्षण कार्य का भी मुआयना किया गया. जिसमें देखा गया कि कई बार पर्यवेक्षण टिप्पणी विलंब से दिया गया है. यह भी पाया गया कि […]

चार लाख 55 हजार रुपये का मकई लेकर ट्रक चालक फरार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

चार लाख 55 हजार रुपये का मकई लेकर ट्रक चालक फरार हो गया. इस संबंध में नवगछिया थाना के चांदनगर निवासी सुभाष भगत ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर गुहार लगायी है. आवेदन में बताया है वह अपनी पत्नी किरण देवी के नाम से किरण ट्रेडिंग के नाम से मकई की खरीद-बिक्री का काम करता है. मकई खरीद कर ट्रक पर लोड कर कंपनी को भेजते हैं. जिम्मी ट्रांसपोर्ट कुर्सेला जिसका मालिक सज्जाद अली बसुहार मजदिया का रहने वाला है. सज्जाद अली ट्रक मालिक एवं ड्राइवर से बात करके ट्रक को कुमार ट्रांसपोर्ट जिसका मालिक नवगछिया के भगत मोहल्ला निवासी कुमार सिंह के माध्यम से भेजा. उसपर चार लाख 55 हजार का मकई लोड करके कंपनी रांची भेज दिया. किंतु […]

Noimg

सांपों से खेल दिखाते चार सांप के साथ दो सपेरे को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सांपों से खेल दिखाते चार सांप के साथ दो सपेरे को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाराहाट निवासी मु. मर्शीद और मु. शमशुल है. ये ढोलबज्जा गांव में सड़क किनारे सांपों का खेल दिखा रहा था. इसकी सूचना वन क्षेत्र के पदाधिकारी पीएन सिंह को मिली. वनरक्षी अनुराधा सिन्हा, अजीत कुमार, राकेश कुमार यादव ने दोनों को पकड़ा. पूछताछ में बताया कि पुस्त दर पुस्त यही काम कर रहे हैं. उन्हें यह मालूम ही नहीं है कि सांप से खेल दिखाना वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न सुसंगत धाराओं का उल्लंघन है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. DESK 04

Noimg

कांवरियों के लिए लगाया सेवा शिविर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: सावन महीने जाह्नवी चौक नवगछिया से हज़ारो कावरिया जल भर के मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंघेश्वर धाम जाते है । कावरिया की सेवा हेतु रविवार को संध्या में शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में स्वामी जी के शिष्यों के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल से भटगामा जाने वाले सड़क में कावरिया सेवा शिविर लगाकर कावरिया का सेवा किया गया जिसमें की कावरिया बम के लिए ठंडा सील बन्द बोतल पानी, ठंडा जूस आदि के द्वारा कावरिया का सेवा किया गया, इस सेवा का लाभ लेकर कावरिया बम ने काफी सराहना किया एवं स्वामी जी का गुणगान भी करते देखे गए । DESK 04

Noimg

नारायणपुर में बीडीओ का विदाई सह सम्मान समारोह ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार राय का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।पुर्व बीडीओ हरिमोहन कुमार राय को प्रखंड के जनप्रतिनिधि,प्रखंड कर्मी, एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, फुलमाला,अंगवस्त्र से सम्मानित किया सम्मान समारोह में वक्ता ने बीडीओ हरिमोहन कुमार राय के द्वारा तीन साल के कार्यकाल में जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता से समन्वय स्थापित कर जन हित में. अतुलनीय कार्य की सराहना की। समारोह के दौरान बीडीओ हरिमोहन कुमार भाव विभोर हो गए उन्होंने तीन वर्षों के कार्यकाल में नारायणपुर वासियों के बीच परिवार की तरह जुड़कर कार्य किए जो भूलने योग्य नहीं है जाने अनजाने में की किसी कारणवश किसी का दिल दुखाया हो तो माफ करेंगें. सम्मान समारोह […]

Noimg

छात्र राजद की बैठक में कॉलेज अध्यक्ष मनोनीत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के एनएच 31 लगार निवास पर सोमवार को छात्र राजद का बैठक हेमंत सिंह व संचालन कमल यादव के नेतृत्व में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भागलपुर यूनिवर्सिटी अध्यक्ष दिलीप यादव ने बैठक के दौरान सर्वसम्मति से छात्र राजद कॉलेज अध्यक्ष गुलशन यादव उर्फ दर्शन यादव को मनोनीत कर संगठन की मजबूती के साथ छात्र संघ चुनाव पर चर्चा किया गया। इस दौरान राजद कार्यकर्ता को यूनिवर्सिटी अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा की आगामी छात्र संघ चुनाव में सभी तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज में छात्र राजद परचम लहराएगा जिसके लिए छात्र राजद के युवा के साथ छात्र संगठन मजबूती से सहयोग के लिए एकजूटता का परिचय देकर सहयोग में लग जाए।मौके पर हैं। दिलखुश यादव,अजय […]

Noimg

खरीक सीओ ने लिया बिहपुर अंचल का अतिरिक्त प्रभार,कार्यालय में हुआ अभिनंदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: खरीक अंचल की सीओ दीपा कुमार ने वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में बिहपुर अंचल के सीओ का अतिरिक्त प्रभार लिया ।बता दें कि बिहपुर सीओ का तबादला रोहतास जिले दिनारा अंचल में हो गया है।जबकि उनके जगह पर बिहपुर की नई सीओ अर्चणा कुमारी ने अभी तक यहां योगदान नहीं दिया है।अर्चणा कुमारी नवादा जिले के नारदीगंज अंचल कार्यालय में आरओ थी । जिन्हें प्रमोशन के साथ स्थांनांतरित कर बिहपुर सीओ बनाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर की प्रभारी सीओ दीपा कुमारी भी खरीक अंचल में आरओ थी।जिनको भी प्रमोशन के साथ खरीक का ही सीओ बनाया गया है। वहीं बिहपुर अंचल के आरओ आमिर हुसैन को भी प्रमोशन के साथ स्थांनांतरित कर रोहतास जिले के […]