Month: July 2023

Noimg

नवगछिया पुलिस जिला राजजपा के जिलाध्यक्ष बने सुतीक्ष्ण उर्फ शंतनु||GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर:प्रखंड के धरमपुररत्ती/जयरामपुर पंचायत निवासी सुतीक्ष्ण कुमार सिंह उर्फ शांतनु को बिहार राजजपा की प्रदेश अध्यक्ष मेनका रमण के द्वारा पुलिस जिला नवगछिया राजजपा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रखंड के औलियाबाद निवासी सह पार्टी के प्रदेश सचिव राहुल राज समेत अन्य पार्टी नेताओं ने भी सुतीक्ष्ण को बधाई दिया है।मनोनयन का पत्र जारी जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी को पूरा विश्वास है कि पार्टी द्वारा मिले जिम्मेदारी को सुतीक्ष्ण पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेगें । साथ ही पार्टी के अनुशासन व संविधन के तहत मजबूतीकरण व विस्तारीकरण में जुटेगें।जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर सुतीक्ष्ण ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मैं पार्टी में सबों […]

Noimg

गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी, सहमें दियारावासी ||GS NEWS

कोसीगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गंगा एवं कोसी नदी का जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो जाने से कटाव के सटे गांव में ग्रामीणों का डर सताने लगा है। इस कटाव को लेकर के सबसे अधिक चिंतित गांव ठाकुर जी कचहरी टोला है। जहां पर नदी गांव के समीप पहुंचने लगा है।और खेत खलियान को काट रहा है। इस कटाव को देखते हुए नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के द्वारा यहां पर कुछ जगहों पर एनसी एवं बेमबो रोल का कार्य कर रहा है। इस कटाव को देखते हुए ठाकुर जी कचहरी टोला के लोगों का कहना है कि यहां पर जिस तरह से कोसी नदी का दबाव बढ़ा है गांव का अस्तित्व अब खतरे में […]

Noimg

दूसारी सोमवारी पर बज्रलेश्वरनाथ धाम बोलबम के जयघाेष से रहा गुंजायमान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सवा लाख शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक बिहपुर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बिहपुर प्रखंड के मड़वा गाँव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में शिवभक्तों का दिन भीड़ व तांता लगा रहा।मंदिर व मेलाक्षेत्र बोलबम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरे दिन गुंजायमान रहा।इधर मंदिर कार्यालय में कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि से मिली जानकारी के 59 दिवसीय सावन माह के दूसरी सोमवारी को यहां करीब 75 हजार महिला-पुरूष डाकबमों के साथ साथ लगभग दो लाख से. अधिक शिवभक्तों ने देवाधिदेव का जलाभिषेक किया।वहीं मंदिर कमेटी के मृत्यंजय पाठक,चंदन चौधरी,विलाश कुंवर,विजय राय,शंभु,सुधीर,संजय राय,सुबोध चौधरी व मुकेश झा आदि के साथ साथ,इंस्पेक्टर अमर विश्वास,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत […]

Noimg

बच्ची पर गाय ने हमला, नदी थानाध्यक्ष की तत्परता से बची जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : नया टोला विश्वपुरिया गाँव के समीप सोमवार की शाम सड़क पर खेल रही एक ढाई साल की बच्ची पर गाय ने हमला कर दिया जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.संयोग से नदी थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी उसी रास्ते से गुजर रहे थे.जैसे ही घायल बच्ची पर थानाध्यक्ष की नजर पड़ी कि वह घायल बच्ची को उठाकर पुलिस गाड़ी से पीएचसी ले गए. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने मानवता का परिचय देते हुए घायल बच्ची आकांक्षा कुमारी की माँ को दो हजार रुपये आर्थिक सहयोग करते हुए एम्बुलेंस से मायागंज भेजा.जानकारी के अनुसार घटना स्थल के समीप एक डीजे बज रहा था. जिसके कारण […]

Noimg

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का नवगछिया में हुआ भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पूर्णिया से भागलपुर जाने के क्रम में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का जदयू जिला नवगछिया ने नवगछिया जीरोमाइल पर अंग वस्त्र, बुके व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. जदयू जिला के मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर ने बताया कि 18 जुलाई को भागलपुर स्थित होटल मोर्या मैरिज पैलेस जीरोमाइल में नवगछिया भागलपुर व बांका का संयुक्त संगठनात्मक बैठक होनी है. 18 को तीनों जिले के प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित होंगे. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, शाहिद रजा, कुमार मिलन सागर, विमलदेव राय, मनोज यादव, कैलाश सिंह कुशवाहा, मुरारी मंडल, मनोज लाल, नगर अध्यक्ष हुलास सिंह कुशवाहा ,युवा नेता आशीष मंडल, व्यवसायिक जिला […]

किस दल में शामिल होंगे विश्वास झा, या लेंगें राजनीति से सन्यास ?

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया- लगभग वर्ष 2017 से ही राजनीति में एक चेहरा अचानक से आता है और वह चेहरा देखते – देखते ही सबों के दिलों पर राज करने लगता है। हाजिर जवाबी और वाक कुशलता में महारथी हासिल उस व्यक्ति में बिना किसी डर भय के हमेशा सच बोलने की ताकत है। वह कोई और नहीं बल्कि नवगछिया में सबसे उभरता चेहरा विश्वास झा का है। इन्होंने जदयू से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी और बहुत कम समय में जदयू को एक नये आयाम तक पहुंचाने में मदद की थी। लेकिन जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के निष्कासन होने से दुखी होकर इन्होंने जदयू को छोड़ दिया था। उसके बाद इन्हें राजद में पूर्व सांसद सह युवा के […]

Noimg

भागलपुर को मिला 14 पदक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित बिहार स्टेट कराटे प्रतियोगिता मे भागलपुर के चार खिलाड़ियों का राष्ट्रीय सब जूनियर कैडेट कराटे प्रतियोगिता में चयन हुआजिसका नाम इस प्रकार हैप्रथम स्थान प्राप्त करने वालेखिलाड़ियों का नाम:-सब जूनियरगणेश कुमार -25 किलो कैडेट मोहम्मद अफरीदी -55 किलो भारदीपक कुमार -45 किलो भार जूनियर सुधांशु कुमार – 61 किलो भार दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का नाम सब जूनियर 1 सादगी -35 किलो भार में2 प्रिंस कुमार -45 किलो भारतीसरा स्थान1 शरमीन अली -40 किलो भार2 मानव कुमार -45 किलो भार कैडेट दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का नाम1 नीतीश कुमार -45 किलो भारजूनियरदूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का नाम1 बादल कुमार -55 किलो भारसीनियरदूसरा स्थान प्राप्त करने वाले […]

Noimg

सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर-सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालु अजगैबीनाथ शिवलिंग के दर्शन करने और जल चढ़ाने को बेताब दिखे। शिव धाम हर हर महादेव व बोलबम की नारों से गूंज रहा है। आज सोमवारी पर अत्यंत शुभ संयोग बन रहे है। दरअसल आज सोमवार पर अमावस्या है जिसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है, सावन की हरियाली अमावस्या भी है। आज पुनर्वसु नक्षत्र का निर्माण हो रहा है साथ ही हर्षण व. सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं साथ ही रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। आज के सोमवार पर महादेव की पूजा अर्चना करने पर चार गुना अधिक फलदायी है। इसको […]

Noimg

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर )की ओर से भागलपुर समाहरणालय कचहरी चौक पर अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बैनर तले आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन भागलपुर के समाहरणालय स्थित कचहरी चौक पर किया गया इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भूमिहीनों को आवास के लिए और खेती करने के लिए जमीन दी जाए भूमिहीनों वा लाचार लोगों को अतिक्रमण के नाम पर लोगों को परेशान न किया जाए, वृद्ध लोगों को वृद्धा पेंशन दी जाए, ताड़ी पर प्रतिबंध समाप्त किया जाए शिक्षकों को राजस्व कर्मी का दर्जा दिया जाए रसोईया व साफ सफाई कर्मी की वेतन बढ़ाई जाए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पर विशेष ध्यान दिया जाए जैसे 13 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन जारी […]