Month: July 2023

Noimg

व्यवहार न्यायालय भागलपुर परिसर में मोटर यान अधिनियम पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

डीएलएसए के द्वारा सभी थानेदारों, इंश्योरेंस केस के वकील और क्लेम केस के वकील के साथ किया गया कोर्ट परिसर में विशेष बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश भागलपुर,नालसा नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के रूपेश देव के निर्देशन में आज व्यवहार न्यायालय भागलपुर के 10 कोर्ट बिल्डिंग के कॉन्फ्रेंस हॉल में मोटर यान अधिनियम विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में भागलपुर न्याय मंडल के साथ सभी थाना प्रभारी इंश्योरेंस केस के वकील क्लेम केस के वकील को कई दिशा निर्देश दिए गए साथ ही कई पहलुओं पर वार्ता हुई, कार्यक्रम के दौरान कई न्यायिक […]

Noimg

शनिदेव की नगर भ्रमण के लिए में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सैकड़ों श्रद्धालुओं शोभायात्रा में थे शामिल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के अंग जनपद में वैसे तो बहुत सारे मंदिर है जिसकी कई खूबियां भी है लेकिन प्राचीन शनि देव मंदिर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है इसको लेकर आज शहर में शोभा यात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में पालकी पर शनि देव को नेम निष्ठा से नगर भ्रमण कराया गया साथ ही शनिदेव की प्रतिमा को भागलपुर के श्री गौशाला से निकालकर खलीफाबाग होते हुए स्टेशन होते हुए देवी बाबू धर्मशाला में पहुंचा जहां शनिदेव की भव्य पूजा अर्चना व मंगल पाठ किया गया, शनिदेव की इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शनि देव की जय के जय घोष करते दिखे और ढोल नगाड़ों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा पूजा अर्चना के बाद महाभोग प्रसाद का भी […]

Noimg

हवन एवं पूर्णाहुति के साथ महारुद्र यज्ञ हुआ सम्पन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

यज्ञ समिति के सदस्य और श्रद्धालुओं ने किया हवन एवं पूर्णाहुति नवगछिया- बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित तेरहवें दिन एकादश अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ का समापन रविवार को अभिषेक, हवन एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। अभिषेक के मुख्य यजमान अविनाश मिश्रा उर्फ जैकी बाबा सपत्नीक तृप्ति मिश्रा, शिव महापुराण के मुख्य यजमान मिलन सागर एवं मत्स्य महापुराण के मुख्य यजमान सह विश्वास झा सपत्नीक शिखा कुमारी सहित यज्ञ समिति के सदस्य और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हवन कुंड में एकत्रित होकर हवन एवं पूर्णाहुति किया। मौके पर शिव महापुराण के महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री, विद्यावाचस्पति डॉ० श्रवण शास्त्री जी, संत महेंद्र पांडे शास्त्री जी एवं यज्ञाचार्य सह वैदिकाचार्य पं० ललित शास्त्री जी के द्वारा सभी […]

Noimg

राष्ट्रीय जन जन पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया कार्यालय का उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर में किया गया राष्ट्रीय जन जन पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया कार्यालय का उद्घाटन किया गया मौके पर मौजूद युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुतीक्षण कुमार उर्फ शांतनु प्रदेश सचिव राहुल मिश्रा पंचायत समिति सदस्य ढोलबज्जा शेखर यादव मुकेश चौधरी पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ चौधरी एवं बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे । वहीं दूसरी तरफ बभनगामा उच्च विद्यालय परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं पार्टी की मजबूती को लेकर संकल्पित किया । प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को आरक्षण का आधार आर्थिक हो । ईडब्ल्यूएस छात्रों को भी उम्र सीमा में छूट दी जाए और एससी एसटी एक्ट के झूठे […]

Noimg

अमघट्टा मध्य विद्यालय परिसर में बहुजन विरासत और बहुजन आंदोलन, एजेंडा व कार्यभार पर विस्तृत चर्चा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के बैनर तले अमघट्टा मध्य विद्यालय परिसर में बहुजन विरासत और बहुजन आंदोलन, एजेंडा व कार्यभार पर विस्तृत चर्चा हुई. इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन के नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि वर्ण-जाति व्यवस्था और पूंजीवाद मेहनतकशों-बहुजनों का दुश्मन है. नरेंद्र मोदी की सरकार जाति व्यवस्था को मजबूत कर रही है और पूंजीवादी शोषण व लूट को बढ़ा रही है. पूर्व मुखिया रवींद्र कुमार दास ने कहा कि आजादी के बाद संविधान व लोकतंत्र ने बहुजनों के आगे बढ़ने का रास्ता खोला और अब. मोदी सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर फिर से बहुजनों को पीछे धकेलने की साजिश कर रही है. बहुजनों के लिये बड़ा कार्यभार है कि 2024 में मोदी को […]

Noimg

सोनवर्षा में छापेमारी कर मोबाइल झपटमार को घटना के दो घंटों के अंदर किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

झंडापुर ओपी पुलिस ने शनिवार की रात सोनवर्षा में छापेमारी कर मोबाइल झपटमार को घटना के दो घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि शनिवार की रात करीब 8:45 बजे इमली चौक जाने के दौरान बाइक सवार झपटमार मोबाइल लेकर भागने में सफल रहे थे. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें मुन्ना कुमार व पीयूष कुमार ( दोनों सोनवर्षा) एवं मोहम्मद तनवीर (विक्रमपुर) शामिल हैं.तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व मोहम्मद मुन्ना से मोबाइल छीनकर तीनों भागे थे. इनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. DESK 04

Noimg

नवगछिया बाजार समिति की ओर किये गये गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाजार समिति की ओर किये गये गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चा रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी कोको यादव का पुत्र रोशन कुमार था. बताया गया कि बाजार समिति के पास ही भवानीपुर में कोको यादव का घर है. खेलते खेलते बच्चा गड्ढे में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने रंगरा सीओ से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग की है. घटना की जानकारी नवगछिया थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टन के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया. DESK 04

Noimg

कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. कोसी के कटाव को देखते हुए ग्रामीण यहां से पलायन करने की तैयारी में जुट गये हैं. पिछले चार दिनों में किसानों की 50 बीघा जमीन नदी में समा चुकी है. 20-25 घर नदी के मुहाने पर हैं. 10 दिनों से हो रहे कटाव के बाद लोग घर का सामान समेट पलायन करने की तैयारी में हैं. कटाव स्थल पर जीओ बैग लगाये जा रहे हैं. बंबू रोल से कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल दोनों कटाव से बचाव और विस्थापितों को जमीन मुहैया कराने के लिए कोई पहल नहीं की है. […]