Month: July 2023

Noimg

मध्य विद्यालय शंकरपुर नन्हकार की जमीन पर घर बनाने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया. मध्य विद्यालय शंकरपुर नन्हकार की जमीन पर अवैध रूप से दखल कर घर बनाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार मध्य विद्यालय शंकरपुर नन्हकार की जमीन अरविंद नारायण सिंह के नाम से जमाबंदी दर्ज है. पूर्व में उक्त जमीन में जमीन मालिक का बासा था. वे सोनपुर के रहने वाले थे. जब वे यहां से जाने लगे तब मध्य विद्यालय शंकरपुर को जमीन दान में दे दी. तब से यहां स्कूल चल रहा है. सरकारी योजना से यहां पंचायत भवन, नाट्यकला मंच, बिहार शिक्षा परियोजना का विद्यायल चल रहा है. इस जमीन पर अवैध दखल कर नन्हकार के सुबोध मंडल, प्रमोद मंडल के द्वारा […]

दूसरी सोमवारी के लिए 50 हजार डाकबम अगुवानी से रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में पवित्र सावन माह की दूसरी सोेमवारी को बाबा भोले को डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात लगभग 30 हजार से अधिक डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर रवाना हुए । ये डाकबम 40 किमी नंगे पांव पैदल चलकर सोमवार की सुबह मड़वा पहुंचगें। वहीं मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि मंदिर कमेटी के साथ झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार शांति व विधि व्यवस्था की निगरानी में खुद भी सक्रिय हैं।मिली जानकारी के अनुसार कि इस बार 59 दिवसीय सावन के आठो सोमवारी पर पुलिस पदाधिकारी,पुरूष/महिला पुलिस बल समेत […]

Noimg

बिहपुर पुलिस ने दो व झंडापुर ओपी पुलिस ने तीन मोबाईल चोर को दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में बिहपुर पुलिस ने खगड़िया जिले के गोगरी-जमालपुर थानाक्षेत्र के लतरूटोला कालीस्थान,लक्ष्मीनगर निवासी रितश कुमार को चोरी हुए मोबाईल के साथ संबधित थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।इसी कार्रवाई के तहत बिहपुर थाना के एसआई मुकेश कुमार सिंह ने स्थानीसंबधित थाना की पुलिस के सहयोग से सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थानाक्षेत्र में छापेमारी कर आरोपित मो.शोहिल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनो गिरफ्तार आरोपियों को बिहपुर थाना में बीते दो अप्रैल को दर्ज हुए मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनो को पुलिस अभिरक्षा में रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार के […]

Noimg

नैनो यूरिया तरल को ले किसान सभा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पैक्स अध्यक्ष सुनिता राज के नेतृत्व में नैनो यूरिया तरल खाध को लेकर किसान सभा का आयोजन किया गया।जिसमें इफको के क्षेत्र अधिकारी संदीप कुमार ने उपस्थित किसानों को बताया कि नैनो यूरिया तरल का प्रयोग किसान के हित में है।भागलपुर जिले में ड्रोन से खेती होगी जिसमें एक एकड़ में दस मिनट में दस लीटर पानी से छिड़काव होगा। किसानों को पर्यावरण व मानव हितों की रक्षा के लिए मिट्टी को बचाना अति आवश्यक बताया गया।इफको के दिनकर कुमार ने बताया कि पैक्स को दो पावर स्प्रे मशीन दिया जायेगा जिससे किसान उचित मूल्य पर पैक्स से खरीद सकते हैं.मौके पर राजकुमार राज,वार्ड सदस्य नित्यानंद […]

Noimg

नवगछिया बिहुला विषहरी पुजा समारोह समिति की बैठक हुई संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बिहुला विषहरी पुजा समारोह समिति छोटी ठाकुरवाड़ी रोड की बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष विमल किशोर पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सती बिहुला के मायके नवगछिया में आगामी 17 और 18 अगस्त को आयोजित होने वाले पुजा समारोह की तैयारियां पर चर्चाएं की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष चौबीस धंटे संकीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। और बंगाल की ढाक से प्रतिमा पुजन की शुरुआत होगी। और पंडाल में बिहुला विषहरी से जुड़ी कलाकृति को दर्शाया जाएगा। और दो दिवसीय पुजा समारोह का समापन 18 अगस्त को देर रात्रि में विर्सजन के साथ सम्पन्न होगा। अध्यक्ष विमल किशोर पोद्दार ने बताया कि पुरे अंग क्षेत्र में एक माह तक बिहुला विषहरी के […]

Noimg

मुरीदीनों एवं जायरीनों को कराई गई पवित्र मुये मुबारक की जियारत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक का हुआ समापन बिहपुर : प्रखंड के खानकाह-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया, बिहपुर में हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक का समापन हो गया।खानकाह के गद्दीनशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी की अगुवाई में रविवार की सुबह बजे से नौ बजे तक खानकाह प्रांगण में पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो वसल्लम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत मुरीदीन व जायरीनों को कराई गई।इसके पूर्व शनिवार की रात में शानदार जलसा व खानकाही कव्बाली का भी आयोजन हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से उलेमा-ए-कराम व शायर-ए-इस्लाम तशरीफ लाए थे। जलसे का आगज हाफिज व कारी तारीक आलम […]

Noimg

राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के जिला प्रवक्ता प्रवक्ता बनाए गए कपिल देव मंडल एवं मो०फैयाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार के लगभग सभी जिलों के लिए ज़िला प्रवक्ताओ की सूची जारी की है। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल जिला संगठन नवगछिया के नए जिला प्रवक्ताओ के रूप में सेवानिवृत शिक्षक कपिल देव मंडल एवं मो० फैयाज के नामों की घोषणा पत्र के माध्यम से की गई है। नामों की घोषणा होते ही नवगछिया जिला राजद कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञात कि यह पद कुछ महीनो से खाली पड़ा था। जिला प्रवक्ता के रूप में कपिल देव मंडल एवं मोहम्मद फैयाज के नाम की घोषणा होने पर जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार मंडल नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद नवगछिया प्रखंड […]

Noimg

नवगछिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : रविवार को रंगरा के भवानीपुर में आंगनवाड़ी केंद्र 18 भवानीपुर वैसी वार्ड नंबर 3 के परिसर में अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया . शिविर का विषय बाल मैत्री एवं बाल संरक्षण योजना 2015 के तहत लोगों को जागरूक किया गया . उपरोक्त विषय पर पैनल अधिवक्ता नंद लाल यादव के द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई . कार्यक्रम के सहयोगी पीएलबी विनय कुमार एवं वार्ड सदस्य पिंकेश कुमार, राजेंद्र शर्मा तथा अन्य गणमान्य महिला पुरुष ने भाग लिया . कार्यक्रम के आयोजन में सेविका पार्वती कुमारी का सराहनीय योगदान रहा । DESK 04

Noimg

कृषि विज्ञान केंद्र में तकनीकी जागरूकता दिवस का शुभारंभ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 95वाँ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर, भागलपुर में दिनांक 16-18 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाले तकनीकी जागरूकता दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. एस. एन. राय, सह अधिष्ठाता एवं प्राचार्य, बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर, डॉ संजय कुमार मुख्य वैज्ञानिक-सह-नोडल पदाधिकारी मौसम अनुकूल कृषि, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर श्रीमती अनिता कुमारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर उपस्थित थे। इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप कृषि एवं पशुपालन के नवीनतम तकनीकों का समावेश कृषि में अवश्य करें। जिससे उत्पादकता में बढ़वार […]