Month: July 2023

Noimg

नैनो यूरिया तरल को ले किसान सभा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर- चहौद्दी भगवती दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार की दोपहर नैनो यूरिया तरल खाद को लेकर पैक्स अध्यक्ष सुनीता देवी की अध्यक्षता में किसान सभा का आयोजन किया गया। इफको के क्षेत्र अधिकारी संदीप कुमार ने उपस्थित किसानों को बताया कि नैनो यूरिया तरल का प्रयोग किसान के हित में है। उन्होंने बताया कि जिले में ड्रोन से खेती होगी। एक एकड़ में दस मिनट में दस लीटर पानी से छिड़काव होगा। किसानों को पर्यावरण व मानव हितों की रक्षा के लिए मिट्टी को बचाना आवश्यक है।इफको के दिनकर कुमार ने बताया कि पैक्स को दो पावर स्प्रे मशीन दिया जायेगा। किसान उचित मूल्य पर पैक्स से खरीद सकते हैं।मौके पर पैक्स प्रतिनिधि […]

अलग अलग गॉव में मारपीट,प्राथमिक दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 मध्य विद्यालय पुरब बलाहा के बलाहा से ट्यूशन पढ कर लौट रहे छात्र के साथ थ्रीनट का भय दिखाते हुए साईकिल रोक कर मारपीट कर जख्मी को लेकर बीरबन्ना निवासी पिता शिवनंदन यादव ने पुत्र बाबू साहब के साथ मारपीट को लेकर बलाहा निवासी रतन सिंह एवं नंदु सिंह समेत सात -आठ अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है ।दुसरी औरगनौल निवासी सोनामनी देवी ने परिजन संतोष यादव के विरुद्ध घरेलू विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इधर साहपुर गांव के चरवाहा धीरज कुमार मंडल के साथ गंगा दियारा में मारपीट को लेकर सोनबरसा निवासी दीपक राज, बाबूलाल […]

Noimg

बीडीओ एवं बीइईओ का शिक्षक संघ के गोप गुट द्वारा सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – विगत 8 वर्षों से प्रभार के सहारे संचालित हो रहे प्रखण्ड शिक्षा विभाग में स्थाई नव पदस्थापित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर मो. शमी अहमद का शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट अंचल नारायणपुर द्वारा बीआरसी नारायणपुर में स्वागत एवं सम्मान किया गया! जिला गोप गुट के वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति शिक्षक,शिक्षिकाओं,शिक्षा सेवकों एवं गोप गुट के पदधारको ने बीईओ का माल्यार्पण किया तथा बुके एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने. कहा कि स्थाई पदाधिकारी मिलने से बिना परेशानी शिक्षकों के कार्य आसानी से पारदर्शिता पूर्वक निष्पादित हो पायेगा। शिक्षकों के लंबित समस्याओं की ओर भी ध्यान […]

Noimg

बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : शनिवार को बिहपुर पहुंचे मनोनीत बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के उपाध्यक्ष अरशद अली का युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम की अगुवाई में अंग वस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक के चेयरमैन जनाब इमरान प्रतापगढ़ी आदेश अनुसार एवं बिहार अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी के हाथों शुक्रवार को पटना में प्रमाण पत्र दिया गया। इससे पहले मोहम्मद अरशद अली भागलपुर अल्पसंख्यक जिला संयोजक के पद पर थे ‌। असद अली ने स्वागत समारोह में युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्वागत एवं सम्मान के लिए के लिए दिल से धन्यवाद कहा , स्वागत समारोह बिहपुर 01 के जिला […]

Noimg

मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना में सोनवर्षा के युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर :- प्रखंड के सोनवर्षा गाँव निवासी सेवानिवृत सैनिक बब्लू कुंवर के इकलौते पुत्र सत्यम कुमार की मौत मध्य प्रदेश के करैली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चपेट में आने के कारण हो गई । सत्यम मध्य प्रदेश में इंजिनयरिंग की पढाई कर रहा था । मंगलवार को हीं वह भागलपुर से मध्य प्रदेश गया था और बुद्धवार को अपने एक मित्र को स्टेशन पहूँचाने गया । मित्र को ट्रेन पर चढाने के बाद वह गाड़ी से उतरने लगा । पैैड़ पिसलने के कारण सत्यम बुरी तरह जख्मी हो गया । जख्मी गालत में हीं उसने अपने परिवार से संपर्क किया । पर जब तक परिजन पहूँच पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी । चाचा चाची जब एक […]

Noimg

सोनवर्षा में बीडीओ व मुखिया ने लोगों को हरे भरे पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर:प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल जीवन हरियाली योजना के तहत शनिवार को सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । बिहपुर दक्षिण सोनवर्षा पंचायत में प्रभारी बीडीओ खुश्बू कुमारी के साथ मुखिया नीनारानी ने पौधारोपण कर लोगों को वृक्ष व हरे भरे पार्यावरण के महत्व व जरूरत के बारे जानकारी दी।इस मौके पर पीआरएस राजन कुमार सिंह,कार्यपालक राजीव कुमार,प्रवीण उरर्फ फोर्ड,शिवशंकर चौधरी,मृत्युंजय कुमर,विनीत, अजीत,विनोद कुमार व मुरारी चौधरी आदि की उपस्थिति थी।वहीं बभनगामा पचायत में बीपीआरओ काजल कुमारी व मुखिया गुलजार खां समेत अन्य ने पौधारोपण किया।बता दें कि जिले चार लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले में एक लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसे पूरा करने लिए शनिवार को जिले […]

Noimg

खेले मशानि में होली दिगंबर के भजनों पर महादेव संग झूमें श्रद्धालु||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कथा मंच का समापन के बाद आज होगा पूर्णआहूति एवं विसर्जन नवगछिया- महारूद्र यज्ञ समिति बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में यज्ञ के बारहवें दिन शिव महापुराण की कथा के अंतिम दिन वाचन करते हुए महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ने बारह ज्योतिर्लिंगो का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए। उन्हीं 12 स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को पवित्र ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। इन ज्योतिर्लिंगों के न सिर्फ दर्शन करने पर शिव भक्त को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इनका महज प्रतिदिन नाम लेने मात्र से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसी के साथ ही उन्होंने भगवान शिव को प्रिय रुद्राक्ष का महत्व बताया। मत्स्य महापुराण का वाचन करते […]