Month: July 2023

Noimg

कटिहार रेल एसआरपी ने नवगछिया जीआरपी थाने का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कटिहार रेल एसआरपी डॉ. संजय कुमार भारती ने नवगछिया जीआरपी थाने का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसआरपी ने जीआरपी थाना के सभी अभिलेखों का अवलोकन किया. लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ साथ, रेल में चल रहे अवैध वेंडर पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. नवगछिया जीआरपी के लिए निर्माणाधीन मॉडल थाना स्थल का भी जायजा लिया गया. एसआरपी ने श्रावणी मेला में सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष भरत राम को दिये. यह भी बताया कि आजकल कांवरिया के वेश में असामाजिक तत्व भी रहते हैं. इसे ध्यान में रखते हुये रोको टोको अभियान चलायें. ट्रेन में सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर लोगों […]

Noimg

नारायणपुर बलहा गांव के पास कांवरिया पर फब्ती कसने की बात अफवाह ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बलहा गांव के पास कांवरिया पर फब्ती कसने की बात अफवाह निकली. इसकी जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार बलहा पहुंच कर दोनों समुदाय के साथ बैठक कर इसकी जानकारी ली. वहीं आसपास के लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की गयी. ज्ञातव्य हो कि एक व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि बलहा के पास एनएच 31 पर. गुजरने वाले कांवरियों पर लोग फब्तियां कसते हैं. इस पोस्ट को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज गंभीरता से लिया.इस संबंध में पहले थानाध्यक्ष व बीडीओ से मामले की जांच करवायी गयी. इन अधिकारियों ने जांच में इसे अफवाह बताया था. एसडीपीओ एवं एसडीओ बलाहा पहुंच कर स्थल […]

Noimg

नवोदय के बच्चों को पेयजल के महत्व को किया साझा ||GS NEWS

दीवाली 2022नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को स्वास्थ्य पर प्रभाव एवं पेयजल के कारक संबंधी मापदण्ड बताने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भागलपुर, बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत केमिस्ट आशुतोष कुमार झा एवं सहायक रौशन कुमार ने पेयजल के महत्व को विस्तृत रूप से बताए। पेयजल के लिए कारक, उनके मापदंड एवं उससे उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया गया। बच्चों को प्रायोगिक रूप से जल नमूनों की जांच किट की मदद से सिखाया गया जिसमें आयरन, पी एच, जल की. कठोरता, नाइट्रेट, आर्सेनिक आदि की जांच करके बताया गया फिर बच्चों से एवं शिक्षकों से करवाया गया ताकि खुद से जल नमूनों का संग्रहण कर वास्तविक जांच किया […]

Noimg

सीएम एवं डिप्टी सीएम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

राज्यपाल से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग बिहपुर : प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भाजपा के संयोजन में धरना प्रदर्शन दिया गया।जिसका संचालन जिला प्रवक्ता प्रो.गौतम कुमार ने किया । धरना समापन के पूर्व राज्यपाल के नाम का ज्ञापन प्रखंड कार्यालय में दिया गया।धरना में मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंदंकांत चौधरी, कल्याण झा,ब्रजेश चौधरी,संजय राय,व्यास मिश्र व राहुल कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे । धरना के द्वारा राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला गया व पटना में चार दिन पूर्व लोकतांत्रितक व शांतिपूर्ण तरीके से विस मार्च कर रहे भाजपाईयों पर बेहरमी से पुलिस द्वारा कराए गए पिटाई की निंदा की गई।वहीं इस पिटाई में जहानाबाद के भाजपा नेता विजय […]

Noimg

बिहपुर खानकाह में दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक प्रारंभ,समापन आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : प्रखंड के खानकाह-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया,बिहपुर में हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैय व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक का शनिवार को आगाज हो गया।खानकाह के गद्दीनशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी की अगुवाई में शनिवार को सुबह में कुरानखानी व शाम में मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया गया। इसके बाद शानदार जलसा व खानकाही कव्बाली का भी आयोजन हुअा।इसमें देश के विभिन्न राज्यों से उलेमा-ए-कराम व शायर-ए-इस्लाम तशरीफ लाए हैं।इसके बाद मजारशरीफ पर चादरपोशी,गुलपोशी,फुलपोशी व नियाज फातिहा सज्जादानशी के अगुवाई में हुआ।मौके पर कर्रार खां,रहबर खां,रहनुमा,बुशम्स व राहमा खां समेत गुलाम पंजतन,हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी,फारूक […]

Noimg

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया जिला के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया जिला के द्वारा शनिवार को नवगछिया में प्रेस वार्ता का आयोजन जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में भागलपुर से विधानसभा प्रत्याशी रहे पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तानाशाही रवैया दिखाते हैं शिक्षकों और युवाओं के हित में बात कर रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता जो कि. शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च कर रहे थे उन पर बेरहमी से अपने पुलिस बलों के द्वारा लाठी से पिटवाया । इसमें कार्यकर्ता आज घायल स्थिति में अपना पटना में इलाज करा रहे हैं इसमें ही जहानाबाद जिला के महामंत्री विजय सिंह की भी मृत्यु हो चुकी है इनकी […]

Noimg

नवगछिया प्रखंड में ग्रामीण मंडल काधरना कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : 13 जुलाई 23 को भाजपा के बिहार विधानसभा मार्च के शांतिपूर्ण जुलूस पर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के दौरान जहानाबाद भाजपा के महामंत्री विजय सिंह की हत्या के खिलाफ भाजपा, नवगछिया ग्रामीण मंडल में आयोजित धरना कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल उपाध्यक्ष अजीत कुमार महामंत्री मुकेश राणा मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल मंडल अध्यक्ष रवि रंजन महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, सुबोध कुशवाहा, जिला मंत्री शंभू ठाकुर जिला प्रवक्ता रवीश भारती किसान मोर्चा अध्यक्ष वशिष्ठ कुशवाहा सुमन कुमार डॉ राजू रंजनीकांत सिंह मनीष सिंह अभिनंदन यादव मंटू मंडल अजय साहु गौतम कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । DESK 04

Noimg

शिव ने उठाया विष का प्याला तो भक्तों नें कहा यह हैं भोला हमारा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

समुद्र मंथन की झांकी देख विभोर हुए श्रद्धालु महारूद्र यज्ञ समिति के ग्यारहवें दिन कथा के साथ भव्य झांकी की हुई प्रस्तुति नवगछिया- बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया में आयोजित महारूद्र यज्ञ समिति के ग्यारहवें दिन शिव महापुराण की कथा महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ने, श्री राम कथा का वाचन करते हुए बैधनाथ धाम के संत महेंद्र शास्त्री ने राम विवाह कथा तो मत्स्य महापुराण की कथा का वाचन करते हुए विद्या वाचस्पति डॉ० श्रवण जी शास्त्री ने क्रमशः कथा को कहते हुए बताया कि देवासुर संग्राम में बारह बार युद्ध हुए। ईश्वर की कृपा ऐसी है कि समय आने पर, महादेव, राम, कृष्ण, सहित विभिन्न अवतार देवताओं के होते रहे। वहीं यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह जदयू […]

Noimg

भाजपा को काला दिवस के बदले बौखलाहट दिवस मनाना चाहिये : अरुण यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने भाजपा द्वारा काला दिवस मनाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा को काला दिवस के बदले बौखलाहट दिवस मनाना चाहिये. क्योंकि जबसे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है तबसे भाजपा बौखला गयी है. यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों की आंखों पर लाल मिर्च पाउडर से हमला किया. पुलिसकर्मियों के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला किया. भाजपा नेता बताए प्रदर्शन के दौरान इस तरह की गुंडागर्दी सही है. भाजपा ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को लहूलुहान किया है.भाजपा को लोकतंत्र व संविधान में आस्था नहीं है. अब बिहार की जनता भाजपा के भ्रमजाल में […]