Month: July 2023

Noimg

अपनी मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ता का तीसरे दिन भी अनिश्चिकालीन हड़ताल रहा जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अपनी मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ता तीसरे दिन भी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर रहीं. आशा वर्करों ने बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान ओपीडी, टीकाकरण और प्रसव का काम बंद करा दिया. ओपीडी बंद रहने के कारण मरीज लौटते रहे. हालांकि, इमरजेंसी सेवा बहाल रहीं. विरोध प्रदर्शन में रिंकू देवी,वीणा देवी,ममता सिन्हा,रुकमणी देवी ,अनूपा देवी, पिंकी कुमारी, रश्मि देवी, सितारा खातून ,नसरीन खातून, रीता देवी, इंदू चोपड़ा आदि शामिल थीं. DESK 04

Noimg

जदयू के प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती की अध्यक्षता में स्टेशन रोड नवगछिया आनंद कृष्णा हॉल में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्ष के साथ बैठक हुई. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय प्रभारी भागलपुर प्रह्लाद सरकार एवं दलित आयोग के पूर्व सदस्य संजय राम रहे. बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत अध्यक्ष, पंचायत कमेटी के गठन, पंचायत प्रभारी एवं प्रखंड प्रभारियों के मनोनयन पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बिहार प्रदेश जदयू उमेश सिंह कुशवाहा के 18 जुलाई के भागलपुर आगमन को लेकर चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष के प्रमंडलीय दौरा एवं संगठनात्मक बैठक की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार की तैयार होगी रूप-रेखाज्ञात […]

Noimg

पुलिस अधीक्षक ने किया एससी-एसटी थाना का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस अधीक्षक ने एससी-एसटी थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया इंसपेक्टर व नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष भारत भूषण मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान थाने के सभी लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में लंबित सभी कांडों का शीघ्र निष्पादन करने एवं कांड में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं अनुसंधानकर्ता को प्रतिवेदित होने वाले कांडों के डेढ़ गुणा कांडों का निष्पादन करने का लक्ष्य दिया गया. DESK 04

Noimg

लाठी चार्ज व भाजपा नेता की मौत को लेकर नवगछिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पटना में लाठी चार्ज व भाजपा नेता की मौत को लेकर नवगछिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया. युवा मोर्चा के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ताओं ने मकनपुर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद और युवा मोर्चा अध्यक्ष रुपेश रूप ने संयुक्त रूप से किया. प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अजित कुमार, मनोज पाण्डेय, महामंत्री मुकेश राणा, राजेश पासवान, मुरारी चिरानिया, रंजीत झा, उपेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष कौशल जयसवाल, धीरज कुमार सिंह, रवि रंजन, निलेश सिंह, सुबोध यादव, महामंत्री सौरभ पोद्दार, डब्लू मंडल, कृष्णा सिंह, सज्जन भारद्वाज शामिल रहे. DESK 04

Noimg

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने जून माह में चोरी या गुम हुए सात मोबाइल बरामद कर उसके मालिक को सौंपा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने जून माह में चोरी या गुम हुए सात मोबाइल बरामद कर उसके मालिक को सौंपा. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गोला टोला कदवा निवासी प्रिंस कुमार, सहोड़ा निवासी पप्पु कुमार, मकंदपुर निवासी सुमित कुमार, खगड़िया जिला पसराहा थाना के चकला निवासी दीप राज, भीमदासटोला निवासी बंटी कुमार, मदरौनी निवासी संजीव कुमार, जहांगीरपुर बैसी निवासी डिबो कुमार का मोबाइल चोरी व गुम हो गया था. इन लोगों के मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर उसके धारक को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि नौ जून को नवगछिया पुलिस जिला में साइबर थाना का शुभारंभ हो चुका है. साइबर थाना में […]

Noimg

नारायणपुर : बीएलओ को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का दिया गया प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का प्रशिक्षण दिया.बीडीओ ने 16 से 29 जुलाई तक विशेष मतदाता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करते हुए प्रपत्र 6,7 व 8 को ऑफलाइन या ऑनलाइन भरकर ससमय निष्पादन करने को कहा.मुख्य प्रशिक्षक डीसीएलआर महेश्वर प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी बीएलओ को एक परिवार का मतदाता सूची एक प्रभाग में. अंकित करने का निर्देश दिया.मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर एएमएफ की जांच प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर देने को कहा.उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक बीएलओ कार्य से मुक्त कराये जायेंगे. उसनी जगह पर संबंधित विद्यालय के शिक्षक बीएलओ नियुक्त होंगे.मौके पर रविकांत शास्त्री, फारुक अली,सदय […]

Noimg

नवगछिया होकर जानेवाली टाटा लिंक एक्सप्रेस में चार बोगी बढ़ाने पर रेल मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आभार व्यक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया होकर जानेवाली टाटा लिंक एक्सप्रेस में चार बोगी बढ़ाने पर रेल मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया है. नवगछिया-कटिहार-बरौनी रेलखंड में झारखंड के टाटानगर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन टाटा लिंक एक्सप्रेस 28181/82 टाटानगर कटिहार एक्सप्रेस में रेल मंत्रालय के द्वारा बढ़ाये स्लीपर व थर्ड एसी कोच गये. अब इस ट्रेन में 19 की जगह 23 कोच होंगे. नयी कोच संरचना में स्लीपर के 12 बोगी थ्री एसी के तीन बोगी सकेंड एसी के एक बोगी जनरल के पांच बोगी सहित एसएलआर की दो बोगी होंगे. भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोगी बढ़ाने से अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेंगे. DESK 04

Noimg

जाह्नी चौक स्थित रिंग बांध पर ट्रक के द्वारा साइकिल को टक्कर मारने से छात्र की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर थाना के जाह्नी चौक स्थित रिंग बांध पर ट्रक के द्वारा साइकिल को टक्कर मारने से छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र इस्माइलपुर थाना के छोटी परबत्ता निवासी चंद्रशेखर मंडल के पुत्र कृष्ण कुमार है. बताया जाता है कि पिता गंगाजल लेकर देवघर गये हुए हैं. कृष्ण कुमार गांव के ही मध्य विद्यालय में वर्ग छह में पढ़ता है. परिजनों ने बताया गया कि कृष्ण कुमार साइकिल से पशु चारा लाने के लिए रिंगबांध के पास खेत गया था. खेत से वह पशुचारा लेकर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान रिंग बांध पर ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी. जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. कृष्ण कुमार सबसे बड़ा पुत्र था. दुर्घटना […]