Month: July 2023

Noimg

आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर: फेसीलीटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बिहपुर सीएचसी में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया।इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी परिसर में धरना भी दिया।जिसमें रूक्मणी देवी,ममता सिन्हा,अनुपा देवी,रिंकू देवी व वीणा देवी आदि शामिल थी।वहीं मुख्य द्वार पर अपनी मांगें पूरी करने के लिए जमकर नारेबाजी किया। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि फेसीलीटेटर को 15 हजार एवं आशा कार्यकर्ता को 10 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय मिले, कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों का 10 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान हो, ड्रेस के साथ एप्रोन एवं फेसीलीटेटर का अगल ड्रेस कोड लागू हो समेत अन्य कई माँगें हैं। DESK 04

Noimg

नियमित विद्यालय आने वाले छात्र हीं दे रहे बेहतर परिणाम -पंकज कुमार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर :- प्रखंड के एकमात्र कन्या अन्तर स्नातक विद्यालय सोनवर्षा में बेहतर से बेहतर शिक्षा के लिए अविभावकों एवं शिक्षकों की बैठक की गई । विद्यालय में कई ऐसे छात्र हैं जो नियमित विद्यालय नही आते हैं । यदि कुछ आ भी जाते हैं तो आधे समय में हीं विद्यालय से भाग जाते हैं । जबकी वर्तमान समय में विद्यालयों की नियमित छात्रों की उपस्थिति की जांच करवाई जा रही है । ऐसे में प्रभारी प्रधानाध्यपक प्रशांत कुमार के द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी । सभा को संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक विवेका चौधरी ने कहा की विद्यालय में भवन का अभाव छात्रों में कमी का एक बड़ा कारण है । वर्तमान विधायक जी को इस समस्या को गंभीरता […]

Noimg

नवगछिया में कल होगी जिला जदयू की अहम सांगठनिक बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बुलंजी चौधरी गोपालपुर एवं गुलशन बिहपुर विधान सभा जदयू के मनोनीत हुए प्रभारी बिहपुर:प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निदेशानुसार नवगछिया पुलिस जिला जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बिहपुर के झंडापुर निवासी सह जदयू के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी को गाेपालपुर विस पार्टी का प्रभारी मनोनीत किया है।वहीं नवगछिया के परबत्ता थानाक्षेत्र निवासी वरीय जदयू नेता गुलशन मंडल को गाेपालपुर विस पार्टी का प्रभारी मनोनीत किया है। वहीं जिलाध्यक्ष श्री भारती के हवाले से बुलंजी चौधरी ने बुधवार को बताया कि पुलिस जिला नवगछिया के सभी जदयू प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी व नगर अध्यक्ष अपने वार्ड कमेटी का लिस्ट साथ 14जुलाई को आनंद कृष्णा विवाह भवन स्टेशन रोड नवगछिया में होने वाली […]

Noimg

नारायणपुर में एसडीएम ने की जनसुनवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में बुधवार को एसडीओ उत्तम कुमार की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कर प्रखंड,अंचल,पीडीएस,मनरेगा,ऑगनबाड़ी समेत अन्य विभाग का समीक्षा किया गया। जनसुनवाई के दौरान मनरेगा,जन वितरण प्रणाली से संबंधित मामलें की शिकायत निवारण किया गया. वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा में हुए कार्य योजना की समीक्षा की गई जिसमें सिंहपुर पूरब, सिंहपुर पश्चिम एवं जयपुर चूहर पूरब में मनरेगा से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया साथ ही मनरेगा मजदूरों को शीघ्र राशि भुगतान करने को कहा।जनवितरण प्रणाली की सुनवाई में आशाटोल के उपभोक्ता द्वारा डीलर द्वारा कम वजन का राशन देने एवं झुठे केस में फसाने की धमकी से संबंधित शिकायत किया गया।मामलें में एसडीओ […]

Noimg

सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर में 13 जुलाई से सत्र शुरुर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

2023-2025 के 11वीं कक्षा के लिए कला व विज्ञान की नियमित कक्षाएं प्रातः दस बजे से संचालित की जाएंगी. यह जानकारी देते हुए प्राचार्य विनोद कुमार झा ने बताया कि महाविद्यालय में नामांकित नये सत्र के सभी छात्र एवं छात्राएं नियमित रूप से वर्ग कक्ष में उपस्थित होंगे. बारहवीं कला की कक्षा 9:15 से एवं विज्ञान की कक्षा 10 बजे से प्रारंभ होगी. प्रोफेसर धनंजय कुमार मिश्र ने बातचीत के क्रम में बताया कि पूरे बिहार में इस नये सत्र कि कक्षा की शुरुआत एसडी कॉलेज से ही हो रही है. लगभग सभी विद्यालय व महाविद्यालय में नामांकन ही चल रहा है, लेकिन एसडी कॉलेज गौरीपुर में नये सत्र की कक्षा प्रारंभ हो रही है. DESK 04

Noimg

कारगिल विजय दिवस: दुश्मनों को खदेड़ कर मारा, फिर देश पर कुर्बान हो गए गनर प्रभाकर सिंह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में रंगरा चौक के मदरौनी निवासी जांबाज प्रभाकर सिंह ने 23 साल की उम्र में पाकिस्तानी दुश्मनों को धूल चटाकर कारगिल में तिरंगा लहराया और देश की रक्षा में अपनी कुर्बान कर दी. 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन कारगिल विजय में शहीद हुए वीर योद्धाओं में गनर प्रभाकर सिंह भी थे, जिन्होंने तीन गोलियां लगने के बाद भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये थे. प्रभाकर सिंह के शहीद होने पर लोगों को बेटे को खोने का गम भी और गर्व भी था. जब पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर गांव आया तो इलाके के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. इसी बीच बहन मधु के साथ गांव की लड़कियों ने भी अपनी-अपनी ओढ़नी फाड़कर शहीद भाई […]

Noimg

आशा कार्यकर्ता अपनी मांग पूरी करने के लिए गए अनिश्चितकालिन हड़ताल पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा सीएचसी में आशा कार्यकर्ता अपनी मांग पूरी करने के लिए अनिश्चितकालिन हड़ताल पर गए. आशा कार्यकर्ता ने सीएचसी के गेट पर अपनी मांग को पूरा करने के लिए जमकर नारेबाजी किया. आशा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कह रही थी कि एक हजार में दम नहीं 10 हजार से कम नहीं. आशा का शोषण बंद करो. आशा को सरकारी सेवक घोषित करना पड़ेगा. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में आओं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होश में आओ. आशा अनिता कुमारी, उषा जायसवाल, जयमाला देवी, रानी देवी, बीबी तनुजा, किरण कुमारी, सुनीता देवी, सबिता देवी, रूपा देवी, शीला देवी, श्वेता कुमारी सहित अन्य आशा हड़ताल पर थी. DESK 04

Noimg

रंगदारी नहीं दी, तो केला की फसल काट कर दिया बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया. रंगदारी नहीं देने पर केले की फसल काट कर बर्बाद कर दिया गया है. परवत्ता थाना जमुनिया के रंजीत भगत ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार वह केला फसल की रखवाली कर रहा था. इस दौरान खरीक थाना तुलसीपुर के सुनील कुमार गुप्ता, मंगल झा उर्फ अंकित झा, सुनील कुमार झा चार-पांच अज्ञात व्यक्ति के साथ केला खेत पर आकर मुझे बंधक बना लिया. रंगदारी नहीं पहुंचाने की बात कह केला खेत खाली करने को कहा. आरोपितों ने खेत से चार सौ खानी केला काट कर बर्बाद कर दिया. हल्ला सुन कर गांव के लोग खेत पहुंचने लगे, तो सभी आरोपित फरार हो गये. केस करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. […]

Noimg

तिनटंगा दियारा में पत्थर लदे ट्रैक्टर के धक्के से 2 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ज्ञानी दास टोला में हो रहे कटाव निरोधी कार्य के लिए ट्रैक्टर पर पत्थर लोड कर जाने के क्रम में हुई घटना नवगछिया : कटाव निरोधी कार्य के लिए ट्रैक्टर पर पत्थर लोड कर जाने के क्रम में एक 2 वर्षीय बालक का ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना इतना भयानक था कि बच्चे के शरीर के चिथड़े उड़ गए। इस घटना को देखने वालों की रूह तक कांप गई। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 9 की बताई जा रही है। मृत बालक की पहचान घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलकिया गांव निवासी हरि किशोर मंडल के 2 वर्षीय पुत्र सुशांत राज के रूप में की गई है। बालक […]