Month: July 2023

Noimg

रंगरा पुलिस ने छापेमारी कर 12 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सहोरा गांव में छापेमारी कर 12 कार्टून विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सहोरा गांव निवासी निवासी लुखर यादव के पुत्र कारे यादव के द्वारा अपने बासा पर थोक मात्रा में विदेशी शराब को स्टॉक किया गया है। जिसे खपाने की तैयारी की जा रही है। सूचना प्राप्त होते हीं रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल और अन्य पुलीस बलों सहित नवगछिया एलटीएफ के द्वारा सूचना वाली जगह पर जब छापेमारी की गई तो कारे यादव के […]

Noimg

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में ऑनलाइन व ऑफलाइन विभिन्न विद्यालयों में नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्राचार्य रोशन लाल ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है. पंजीकरण की प्रक्रिया को गति देने के लिए विद्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है, जिसे नवोदय विद्यालय की वेबसाइट WWW.NAVODAYA.GOV.IN से डाउन लोड किया जा सकता है. अजीत कुमार ने बताया कि नवोदय विद्यालय में हेल्प डेस्क से निःशुल्क नवोदय चयन परीक्षा पंजीकरण से संबंधित मदद ली जा सकती है. नवोदय विद्यालय ने जिले के सभी सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और जनप्रतिनिधियों से पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का नवोदय विद्यालय प्रवेश […]

Noimg

200 ग्राम गाँजा के साथ होटल संचालक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ जहान्वी चौक पर स्थित एक होटल से 200 ग्राम गांजा बरामद करते हुए होटल संचालक को मौके से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जहान्वी चौक पर स्थित एक होटल में लंबे समय से गांजा की खरीद बिक्री की जाती है। सूचना पर जब उस होटल में इस्माइलपुर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो छापेमारी में पुलिस को 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद होटल संचालक परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी बामदेव यादव के पुत्र उदय कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के […]

Noimg

दो दिवसीय सालाना उर्स की तैयारी शुरू, 15 को होगा आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 15 जुलाई से शुरू होगा. इसको लेकर खानका में तैयारी शुरू कर दी गयी है. खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने कहा कि सूफी संत धर्म गुरु हजरत सैय्यदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैय्यदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स होगा. 15 को सुबह में कुरानखानी, शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा. फिर इसके बाद शानदार जलसा व खानकाही कव्वाली का आयोजन होगा. इसमें बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं. इसके बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी, गुलपोशी, […]

Noimg

कई पुलिस पदाधिकारी को नवगछिया एसपी ने किया इधर से उधर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बाबा विशु रावत सेतु से लेकर नवगछिया जीरोमाइल तक अपराधियों पर निगरानी बन रहे इसके लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस बल व अधिकारी गस्ती करेंगे। एसपी ने बताया कि यहां पर अपराध की घटना को नियंत्रित करना मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि यहां पर पुलिस बल पूर्व से दिया गया था पुण इस पर हम लोगों ने समीक्षा के बाद यहां पर दो मोटरसाइकिल दिया है ।जिससे कि लगातार यहां पर पेट्रोलिंग होता रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि नदी थाना के थाना अध्यक्ष सेवानिवृत्ति रहने के कारण इस थाना के अपार थानाअध्यक्ष मुकुंद मुरारी को थाना प्रभारी बनाया गया है। वही नदी थाना के जेएसआई रामचंद्र यादव को नवगछिया नगर थाना […]

Noimg

धनवृद्धि के लिए शहद एवं घी से करें अभिषेक – जैकी बाबा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित एकादश अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ के नौवें दिन हस्त रेखा एवं कुंडली अनुसंधान विशेषज्ञ आचार्य पंडित अविनाश कुमार उर्फ जैकी बाबा ने बताया कि रुतम्-दु:खम्, द्रावयति-नाशयतीतिरुद्र: यानी कि भोले सभी दु:खों को नष्ट कर देते हैं। उन्होंने बताया कि जल से अभिषेक करने पर वर्षा होती है। असाध्य रोगों को शांत करने के लिए कुशोदक से रुद्राभिषेक करें। भवन-वाहन के लिए दही से रुद्राभिषेक करें। लक्ष्मी प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें। धनवृद्धि के लिए शहद एवं घी से अभिषेक करें। तीर्थ के जल से अभिषेक करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। इत्र मिले जल से अभिषेक करने से बीमारी नष्ट होती है। पुत्र प्राप्ति के लिए दुग्ध से करना चाहिए। […]