Month: July 2023

Noimg

दबंग ने बगीचे में 21 फलदार आम पेड़ काट-छांट कर किया बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर. मिल्की मौजा स्थित मोमिन टोला विद्यालय के समीप एक आम-लीची के बगीचे में दंबगों ने 21फलदार आम के पेड़ को काट छांट कर बर्बाद कर दिया. इस संबंध में रौतम कुमार ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर जयरामपुर निवासी उज्ज्वल सिंह उर्फ टिपूल सिंह को नामजद किया है. आरोप में बताया है कि उनके पिताजी के नाम से खाता 806/63एवं खेसरा 4001/1920 व रकबा एक एकड़ उन्नीस डिसमिल जमीन है. उनके अनुसार यह जमीन बिहार सरकार द्वारा उनके पिताजी को सीलिंग में करीब 30 वर्ष पहले मिला है. तब से वे लोग लगातार खेती-बाड़ी कर रहे हैं. 28 जुलाई टिपूल सिंह ने बगीचे में काट-छांट शुरू कर दिया. रोकने पर टिपूल सिंह ने कहा कि अभी तो पेड़ ही […]

Noimg

मक्खातकिया के खलिफा ने मुहर्रम आखाड़ा लगाने को लेकर नवगछिया एसपी को दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मक्खातकिया के खलिफा ने मुहर्रम का आखारा लगाने के लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन दिया है. खलिफा सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मैं ताजिया मुहर्रम का खलिफा हूं. मैं हर वर्ष मुहर्रम का मेला व खेलकूद का कार्यक्रम कई वर्षों से करते आ रहा हूं. हम लोगों को लाइसेंस दिया जाता है. हाल के सर्वे में नया खतियान मो सत्तार के नाम से गलत खुल गया है, जिसके लिए मैं अपने ताजिया कमेटी के साथ एक दिवानी वाद मुकदमा किया हूं. अवर न्यायाधीश तृतीय के न्यायालय में मुकदमा लंबित है. अभी तक सभी माध्यम से नोटिस भेजने के बावजूद कोई न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ है. हमलोगों ने व्यादेश का आवेदन दाखिल किया है. सुनवाई के […]

Noimg

नवगछिया में चारु मजूमदार की शहादत को किया याद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया. चारु मजूमदार की शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया. मौके पर गौरीशंकर राय ने कहा कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार की शहादत की 51 वीं वर्षगांठ है. 1970 के दशक के शुरुआती वर्षों में दमन और धक्कों के बाद पार्टी का पुनर्गठन हो पाया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नौ सालों में भारत की जनता ने जबर्दस्त प्रताड़ना झेली है. राज्य द्वारा थोपी गयी जन विरोधी नीतियों व दमनकारी हथकंडों ने देश व राज्य में संकट की स्थिति पैदा कर दी है. मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर यह भाजपा का शासन व प्रभुत्व जारी रहा तो पूरे भारत में क्या होगा, […]

हंगामा करते तीन शराब को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार से हंगामा कर रहे तीन शराबी को मध निषेध विभाग के प्रभारी हरिशंकर कश्यप एवं भवानीपुर पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार सिंह व पुलिस बल की मदद से नशा में धुत्त तीन शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की नारायणपुर निवासी पप्पू रजक एवं बिहपुर प्रखंड के नन्हकार निवासी अलाउद्दीन और लियाकत अली को भवानीपुर पुलिस ने शराब के नशा में गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जॉच के दौरान अल्कोहल की पुष्टी होने पर मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। । DESK 04

दो अलग मामलों में महिला ने कराया केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के एक गांव में घर में घुसने व लड़की द्वारा शोर मचाने पर कट्टा का भय दिखाकर धमकी देने का मामला सामने आया है।इसको लेकर लड़की की मां ने बिहपुर थाना मेें केस दर्ज कराते हुए गांव के ही बबलू मोदी व दो अज्ञात को नामजद किया है।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि दर्ज केस के जांच का जिम्मा एसआई नवीन कुमार को सौंपा गया है।दर्ज केस में बताया गया है कि बीते मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे उक्त तीनो आरोपी घर की बिजली का तार काटकर पीछे के रास्ते से मेरे घर में घुस आए। जहां मेरी बेटी उसे देखकर चिल्लाने लगी।शोर होने पर मैं वहां पहुंची तो आरोपी ने कट्टा का भय दिखाकर कहा कि […]

Noimg

नवोदय में विश्व स्तरीय और कौशल आधारित शिक्षा देती है राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्टी कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में 23 जुलाई से लगातार एन ई पी 2020 पर प्राचार्य रौशनलाल के नेतृत्व में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिसमें मसलन पौधारोपण कार्य, सेमिनार, पेंटिंग्स, रैली, आईसीटी ट्रेनिंग, पढ़ने की आदतों का विकास कैसे किया जाए समेत अन्य बिंन्दुओं पर संगोष्टी के माध्यम से बच्चों को बताया जा रहा है।नगरपारा के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा उप प्राचार्य ओ पी कुमार की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं द्वारा आज भी पौधारोपण का कार्य किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय से नगरपारा मंदिर तक प्रभात फेरी का आयोजन कर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर उप प्राचार्य महोदय ने बताया की नई राष्ट्रीय शिक्षा […]

Noimg

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में रेलवे सुरक्षा बल नवगछिया की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के द्वारा रेलवे से जुड़ी कई तरह की जानकारी दी गई। जिसमें रेलवे पटरी का पैदल पार न करना, ट्रेन में अनावश्यक चैन पुलिंग न करना,जहर खुरानो से सावधान,पॉकेटमारों से सावधान,ट्रेन में नशा का प्रयोग न करना, ट्रेन पर ईट पत्थर मारकर यात्रियों को चोट न पहुँचना जैसे कई विषयों पर प्रकाश डाला गया। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी द्वारा विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य के .के .सिंह और अन्य शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में बच्चो द्वारा बनाए गए अलग अलग प्रकार के प्रोजेक्ट कार्य को देखते हुए मोमेंटो […]

Noimg

महेश फोजी बने जिला राजद अति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व अमरेंद्र प्रधान महासचिव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने गुरूवार को पटना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष जगदानंद सिंह व प्रदेश महासचिव रणविजय साहू की मौजूदगी में नवगछिया पुलिस जिला राजद अति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व प्रधान महासचिव को मनोनयन का प्रमाणपत्र सौंपा। नवगछिया राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जिले ईस्माइलपुर प्रखंड के परबत्ता निवासी मनोज कुमार मंडल उर्फ. महेश फौजी को जिलाध्यक्ष,खरीक प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख जमालदीपुर निवासी अमरेंद्र सिंह को जिला प्रधान महासचिव मनोनीत किया।जिलाध्यक्ष मनोनीत होने महेश फौजी ने पार्टी अलाकमान का आभार जताया।उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मुझपर विश्वास जताया है।उस पर मैं सबों को साथ खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। DESK 04