Month: July 2023

Noimg

विभिन्न शिवालयों में पहली सोमवारी को लेकर के भक्तों की लगी रही भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गंगा स्नान के बाद स्थानीय शिवलिंगों पर किया अभिषेक नवगछिया के विभिन्न शिवालियों में प्रथम सोमवारी को लेकर के शिव भक्तों की भीड़ लगी रही खासकर गोपालपुर नवगछिया इस्माइलपुर रंगरा आदि जगह पर शिव भक्तों के द्वारा सूर्योदय के साथ ही जलाभिषेक के लिए गंगा स्नान के साथ-साथ विभिन्न शिवालियों में पहुंचकर पूजा करने में जुटे हुए थे। सावन की प्रथम सोमवारी होने के कारण गंगा स्नान को लेकर के भी गंगा किनारे काफी भक्तों की भीड़ लगी हुई थी प्रथम सोमवारी को. लेकर के नवगछिया प्रशासन के द्वारा शिवालियों में बढ़ते वीर को लेकर अलग-अलग जगह पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की नियुक्ति किया था साथ ही 50-50 अलग-अलग पुलिस बल नियुक्त किए गए थे ऐसे सोमवारी को […]

Noimg

ध्यान-योग शिविर के चौथे दिन स्वामी परमतेज महाराज ने भस्त्रिका एवं ऊज्जयी का कराया अभ्यास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग नवगछिया के प्रांगण में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान-योग शिविर के चौथे दिन स्वामी परमतेज महाराज ने भस्त्रिका एवं ऊज्जयी का अभ्यास कराया. उन्होंने बताया कि कतिपय भावनाएं जैसे मोह-माया,क्रोध, उद्दंडता, कामवासना, ईर्ष्या, लोभ आदि हमें जकड़ लेती है. एक प्रभावशाली प्रयोग के माध्यम से इन कुत्सित भावनाओं से मुक्ति पाने का तरीका बताया. सांसों के नियंत्रण के एक सरल तकनीक से मानसिक तनाव से मुक्ति का रास्ता बताया. स्वामी जी ने सुदर्शन क्रिया के महत्व को बताते हुए कहा यह मन में संचित सभी कुत्सित विचारों को खाली कर देती है. शरीर की सभी कोशिकाएं जागृत एवं सक्रिय हो जाती हैं. सुदर्शन क्रिया के नियमित अभ्यास के अनेक फायदे हैं जैसे मन की शांति, […]

Noimg

12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगी आशा कार्यकर्ता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पीएचसी नारायणपुर में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ आशा फेसिलिटेटरों ने आशा संयुक्त संर्घष मंच के बैनर तले पीएचसी प्रभारी को लिखित रूप से 12 जुलाई से आशा के हित में विभिन्न मॉगों व ज्वलंत मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना दिया है। जिसको लेकर सोमवार को आशाओं ने ओपीडी गेट के पास मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की जिसका नेतृत्व जुलेखा खातुन कर रही थी. उन्होंने कहा कि तीस दिन काम करना होता है लेकिन मानदेय बीस दिनों का मिलता है।वहीं साधना कुमारी ने कहा कि प्रोत्साहन नहीं हमलोगों को वेतन चाहिए. रीता देवी ने कहा कि कोरोना में मृत आशाओं को राज्य योजना से चार लाख व केंद्र योजना से भी भुगतान किया जाय. वहीं […]

Noimg

पुत्र गणेश से होना था तारकासुर का वध , इसलिए हुआ शिव पार्वती का विवाह – महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अभिषेक के सातवें व पहली सोमवारी पर 21 जोड़ों नें किया रुद्राभिषेक नवगछिया- बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित एकादश अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ के सातवें दिन शिव महापुराण की कथा का वाचन करते हुए महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ने कहा कि भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के पहले से ही तारकासुर राक्षस का तीनों लोक में अत्याचार था और उसका वध भोलेनाथ व माता पार्वती के पुत्र से होना था। इसीलिए भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह पहले से ही होना तय था। यानी यह सब लीला भगवान की थी। वहीं मत्स्य महापुराण की कथा सुनाते हुए विद्यावाचस्पति डॉ० श्रवण शास्त्री कहते हैं कि ब्रह्मा के चौदह मानस पुत्रों का जन्म इसके उपरांत कामधेनु से अलग-अलग बछड़े […]

Noimg

पहली सोमवारी को एक लाख शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : सावन की पहली सोमवारी पर बिहपुर प्रखंड के मड़वा गाँव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में शिवभक्तों का जनसैलाव उमड़ गया । मंदिर परिसर में कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि से मिली जानकारी के 59 दिवसीय सावन माह के प्रथम सोमवारी को यहां करीब 40 हजार महिला-पुरूष डाकबमों के साथ साथ. लगभग एक लाख से अधीक शिवभक्तों ने बाबा भोले काे जलाभिषेक किया । रविवार की रात में डाकबम अगुवानी से गंगा तट से जल लेकर 40 किमी पैदल रास्ते में बिना रूके चलकर सोमवार की सुबह में मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचे।जहां वे देवाधिदेव का जलार्पण किया।यहां की पूरी व्यवस्था पर एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसडीओ उत्तम […]

Noimg

विधायक ने कदवा में कटाव स्थल का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कदवा में बाढ़ बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ तो नदी में विलीन हो जाएगा दर्जनों घर गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया।इस बाबत जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक गोपाल मंडल ने कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी में हो रहे भीषण कटाव का निरीक्षण कर स्थिति को देखा। मौके पर उन्होंने वे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों मिलकर अविलंब बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश देने की बात कही।ग्रामीणों ने भी विधायक को जानकारी दिया कि विगत महीनों से कोसी नदी में भीषण कटाव हो रहा […]

आर्मी में नहीं हुआ सलेक्शन, चुपचाप घर से निकल कर पैदल भारत भ्रमण कर रहा यूपी का युवक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

2 नवंबर 2022 से शुरू की हैं यात्रा 8 महीने में 12 राज्य पैदल भ्रमण बिहार से जा रहा सिक्किम कहा – कश्मीर यात्रा में 3 घंटे तक उतारा तिरंगा नहीं तो मार दी जाती गोली बरुण बाबुल ,नवगछिया परीक्षा में असफल होने पर जहां छात्र हाथ की नस काट लेते हैं खुदकुशी कर अपनी जान गवा देते हैं तो वही एक युवक ने अपना घर छोड़ दिया और एक इतिहास रचने के लिए पैदल ही भारत भ्रमण पर निकल पड़ा ।2 नवंबर 2022 की रात्रि 9:00 बजे युवक अरुण कुशवाहा अपने घर हरदोई , उत्तर प्रदेश से चुपचाप निकल गया । भारत भ्रमण पर निकला युवक 12 राज्यों का पैदल भ्रमण कर रविवार को नवगछिया पहुंचा, जहां स्थानीय युवाओं […]

Noimg

वार्ड नंबर 48 की पार्षद की गिरफ्तारी पकड़ता जा रहा तुल, भागलपुर के कई पार्षदों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें जल्द रिहा करने की की मांग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

जांच चल रही है, जल्द साक्ष्य सामने आएगा, दोषियों पर विधि संवत होगी कार्रवाई- वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भागलपुर,सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक को कुछ लोग मिलकर बिजली के पोल में बांध कर जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर रहे थे, उस युवक की पहचान वार्ड नंबर 48 के रहने वाले कमल तांती के रूप में हुई, जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कराया गया है ,कमल तांती का परिवारिक रिलेशन कुछ ठीक नहीं चल रहा था उसी बाबत पार्षद और गांव के कुछ गणमान्य लोगों के बीच आम सभा रखी गई थी, उस आमसभा के निर्णय से कमल तांती काफी नाखुश था, जिससे […]