Month: July 2023

Noimg

नगर निगम महिलाओं को बना रही संवल स्वावलंबी व आत्मनिर्भर, अब महिलाएं हर वार्ड में दिखेंगी टोटो रिक्शा ड्राइवर के रूप में ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

सरकार की योजनाओं का ले लाभ, लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं- रजनी, टोटो चालक प्रशिक्षु भागलपुर नगर निगम ने एक विशेष पहल की गई है जिसमें शहर की 50 महिलाओं को टोटो रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण लाजपत पार्क के मैदान में प्रशिक्षक सुबोध ताती के द्वारा दिया जा रहा है जिससे वह अपने आप में संवल स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनेगी, गौरतलब हो कि इन 50 महिलाओं ने टोटो रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग दी गई है अब वह बहुत जल्द भागलपुर के हर वार्ड में सफाई कर्मियों के साथ नजर आएंगी, इस काम से महिलाओं में काफी आत्मनिर्भरता देखी जा रही है वही 50 महिलाओं को प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक सुबोध ताती ने बताया कि सभी. महिलाओं ने काफी […]

Noimg

सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा जनसैलाब, हजारों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर हुए बाबा धाम को रवाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, सावन की पहली सोमवारी पर गंगा स्नान करने व बैधनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्तरवाहिनी गंगा में सैलाब उमड़ पड़ा है। रात के 12 बजे के बाद से ही काफी संख्या में गंगा में स्नान कर श्रद्धालु बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे है। सुलतानगंज गंगा तट केसरियामय हो चुका है। प्रशासन की ओर से गंगा नदी में एसडीआरएफ व नाविक की तैनाती की गई है साथ ही गंगा में बैरिकेडिंग भी की गई है वहीं गंगा घाट पर पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है। आज एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैधनाथ धाम जाने की संभावना है। वहीं सोमवारी को लेकर गंगा स्नान के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। स्थानीय लोग […]

Noimg

बीमार पति के ठीक होने पर एक महिला दंड देते हुए जा रही सुल्तानगंज से देवघर बाबा धाम जलाभिषेक को ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,पति बीमार था बचने की उम्मीद नहीं थी महादेव से मन्नत मांगी की दंड देते हुए सुलतानगंज से बैधनाथ धाम जाएंगे और अब सावन में दंड देते हुए बैधनाथ धाम की यात्रा पर निकली हैं। यह कहानी बिहार शरीफ के सुधा सिन्हा की है। सुधा सिन्हा पहली बार शाष्टांग दंडवत होते हुए बैधनाथ धाम जा रहे हैं उनके साथ उनके पति भी हैं। चार जुलाई को सुधा सिन्हा ने सुलतानगंज में जल लिया था 10 किलोमीटर दूरी अभी तक उन्होने तय की है। वह कच्ची कांवड़िया पथ पर है धीरे धीरे आगे बढ़ रही हैं। दरअसल सुधा के पति नरेश सिन्हा को हेपेटाइटिस बी हो गया था लगातार वह बीमार रह रहे थे। डॉक्टर ने उनके बचने की उम्मीद नहीं […]

Noimg

हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से गुंजायमान हुआ शिवालय, प्रधानमंत्री मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी पूरे सावन करेगी जलाभिषेक, सावन की पहली सोमवारी पर पूरा शहर हुआ केसरियामय, बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने किया जलाभिषेक भागलपुर के सड़कों पर हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से गुंजायमान हुआ पुरा भागलपुर शहर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर आसीन करने के लिए निकला शहरवासियों का जनसैलाब, इस जनसैलाब में बच्चे बूढ़े जवान सबों की दिखी मौजूदगी, सबों ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जिताने का संकल्प लिया और भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर आराधना करते दिखे कि हे भगवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी […]

Noimg

श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को लाखों शिव भक्तों ने अजगैविनाथ गंगा घाट में लगाई डुबकी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

अजगैविनाथ नगरी में शिव भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिव मंदिर के शिवालय में गंगा जल चढाते हुए की मनोकामना पुजा श्रावणी मेला के पहली सोमवारी को लेकर बिहार, झारखंड, बंगाल, नेपाल सहित आसपास के लाखों शिव भक्त एंव , कांवरिया ने अजगैविनाथ धाम के उत्तर वाहनी गंगा घाट में हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के साथ गंगा में लगाई डुबकी | सभी शिव भक्तों ने उत्तर वाहनी गंगा जल लेकर अजगैविनाथ मंदिर सहित अन्य जगहों के शिव के मंदिरों में. स्थीत शिवलिंग पर जल चढाते हुए जीवन में सुख शांति की कामना | साथ ही हजारों कांवरियों ने उत्तर वाहनी गंगा जल लेकर देवघर स्थीत बैधनाथ धाम मंदिर के शिवलिंग पर जल […]

Noimg

आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान-योग शिविर के चौथे दिन स्वामी परमतेज महाराज ने पिछले तीन दिनों में किए गए योगाभ्यास को दोहराया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग नवगछिया के प्रांगण में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान-योग शिविर के चौथे दिन स्वामी परमतेज महाराज ने पिछले तीन दिनों में किए गए योगाभ्यास को दोहराया. भस्त्रिका एवं ऊज्जयी सांसों की प्रक्रिया को स्वयं करवाने का अभ्यास कराया. स्वामी ने खेल-खेल में सिंहासन, भुजंगासन, मत्स्यासन, शलभासन, उष्ट्रासन, गरुड़ासन, मकरासन, मयूरासन आदि भी करवाये. उन्होंने बताया कि कतिपय भावनाएं जैसे मोह-माया,क्रोध, उद्दंडता, कामवासना, ईर्ष्या, लोभ आदि हमें जकड़ लेती है. एक प्रभावशाली प्रयोग के माध्यम से इन कुत्सित भावनाओं से मुक्ति पाने का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि जीवन में मानसिक तनाव की अनुभूति स्वभाविक है. तत्पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित विश्व विख्यात सुदर्शन क्रिया का भी अभ्यास कराया. स्वामी […]