Month: July 2023

Noimg

मधेपुरा से गंगा स्नान करने के लिए महादेवपुर घाट पर आए कांवरिया नदी में बार बार डूब कर किया आत्महत्या का प्रयास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मधेपुरा से गंगा स्नान करने के लिए महादेवपुर घाट पर आए कांवरिया नदी में बार बार डूब कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे थे. स्थानीय गोताखोर के मदद से उसे बचाकर पुलिस को सौंपा गया. बताया गया कि मधेपुरा जिला के अजादनगर निवासी जयनाथ के पुत्र रिसव कुमार के साथ चार मित्र के साथ गंगा नदी में स्नान करने आए थे. गंगा नदी में जल भर कर सिगेश्वर मंदिर में जल अर्पित करना था. रिसव गंगा नदी में स्नान के दौरान बार बार डूब कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे थे. स्थानीय गौताखोर व एसडीआएफ की टीम के मदद से उसे नदी से बाहर निकाल कर इस्माइलपुर थाना की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने कई बार पूछा कि तुम […]

Noimg

नवगछिया में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया युवा राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव रविवार को पहली बार नवगछिया पहुंचे।जहां नवगछिया जिला युवा राजद ईकाई के पुर्व जिलाअध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव एवं साजन के नेतृत्व में नवगछिया के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा की आगमी लोकसभा चुनाव में देश‌ की जनता वर्तमान एनडीए सरकार को परास्त करने के लिए बिहार के सभी युवा एकजुट है। पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू ने बताया कि संगठनात्मक कार्य, जातीय जनगणना, बेरोजगारी , नई शिक्षा नीती सहित अन्य मुद्दे पर माननीय अध्यक्ष जी ने सभी युवा साथियों को एक अच्छा संदेश देकर कड़ी से कड़ी चलने का संदेश दिया है एवं नवगछिया के विभिन्न मुद्दे कि जानकारी दिया साथ एंव […]

Noimg

पुण्यतिथि पर याद किये गए समाजसेवी भवेश कुमार ||GS NEWS 1

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुण्यतिथि पर याद किये गए समाजसेवी भवेश कुमार नवगछिया: ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार के पिता समाजसेवी भवेश कुमार को उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर याद किया गया।ढोलबज्जा सरपंच के भगवानपुर स्थित आवास पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।ढोलबज्जा पंचायत के समाजसेवी स्व० भवेश कुमार एक आदर्श पुरुष व कुशल वक्ता के रुप में जाने जाते थे। वे गलत और. अन्याय के विरुद्ध हमेशा मुखर होकर आवाज उठाते थे।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाजसेवी स्व० भवेश कुमार की पत्नी विभा कुमारी, बड़े पुत्र सरपंच सुशांत कुमार, मंझले पुत्र शुभम कुमार उर्फ नुनुबाबू, छोटे पुत्र जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया व पीयूष कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। DESK 04

Noimg

नारायणपुर में अभाविप ने मनाया संगठन का 75 वां स्थापना दिवस ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के कॉलेज रोड स्थित सेंट केरेंस ऐंग्लो स्कूल नारायणपुर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में अभाविप के नगर मंत्री मधुर मिलन नायक के नेतृत्व में संगठन का 75वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक झंडा फहराकर मनाया गया.समारोह कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित किया गया पहले सत्र में स्थापना दिवस के स्वर्णिम इतिहास पर अतिथियों व कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा किया गया। वहीं दूसरे सत्र में नगर अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार पोद्दार ने अभाविप का झंडा फहराया जबकी परिषद गीत अभाविप सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार के द्वारा गाए गए. मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो.अजीत कुमार पोद्दार ने कहा कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर अभाविप ने अपने अविस्मरणीय अद्भुत […]

Noimg

शिव हैं औघड़ बाबा – महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शिव महापुराण कथा महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी तो मत्स्य महापुराण की कथा का वाचन कर रहे डॉ० श्रवण जी शास्त्री नवगछिया- बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित एकादश अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ के छठे दिन शिव महापुराण कथा कहते हुए महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ने बताया कि शिव तो स्वच्छ जल, बिल्व पत्र, कंटीले और न खाए जाने वाले पौधों के फल धूतरा आदि से ही प्रसन्न हो जाते हैं। वे तो औघड़ बाबा हैं। जटाजूट धारी, गले में लिपटे नाग और रुद्राक्ष की मालाएं, शरीर पर बाघम्बर, चिता की भस्म लगाए एवं हाथ में. त्रिशूल पकड़े हुए वे सारे विश्व को अपनी पद्चाप तथा डमरू की कर्णभेदी ध्वनि से नचाते रहते हैं। वहीं शाम की मत्स्य […]

Noimg

पवित्र पावन सावन महीने में छोटे-छोटे बच्चे ने भरे जल और चल पड़े बाबा नगरी देवघर जलाभिषेक करने ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, पवित्र सावन महीना चल रहा है। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में बड़े तो बड़े छोटे छोटे मासूम बच्चे भी खिलखिलाते झूमते बोल बम का जयकारा लगाते सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम की 105 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने रवाना हुए हैं। कच्ची कांवड़िया पथ पर छोटे छोटे बच्चे जब अपने माता पिता के साथ चलते हैं लोग भी आश्चर्य होते हैं लोग उन्हें छोटू बम कहते हैं। भारत के कई राज्यों से बच्चे अपने अभिभावक के साथ कंधे पर गंगा जल लेकर या कांवड़ लेकर चल रहे हैं। छोटे छोटे बच्चों से जब हमने बात की तो बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। किसी बच्चे ने कहा बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने जा रहे […]

Noimg

भागलपुर : सृष्टि गंगा प्रहरी ने की “हर परिसर हरा परिसर” अभियान की शुरुआत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भारतीय वन्यजीव संस्थान तथा सृष्टि गंगा प्रहरी पर्यावरण एवं जनकल्याण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आज “हर परिसर हरा परिसर” अभियान की शुरुवात की गई। इस अभियान की शुरुवात सोसायटी सदस्य के घर कल्पवृक्ष लगाकर की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना है। आम जन मानस के घरों में, खाली पड़े स्थानों में वृक्षारोपण सुनिश्चित करना है। जिनके पास खाली स्थान नहीं है उनके घर इंडोर प्लांट, छतों पर पौधे लगाए जायेंगे जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी उनकी होगी। उन्हें पौधा गोद लेने वाली सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा। अभियान के माध्यम से आम जनों से अपील की गई है कि इस वर्षाकाल में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें तथा लगाए गए […]

Noimg

संत निरंकारी मिशन संस्थान के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,संत निरंकारी मिशन संस्थान के द्वारा आज भागलपुर के जिला स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में लगभग एक सौ यूनिट रक्तदान करने की मुहिम चलाई गई कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य चिकित्सक शिक्षाविद व समाजसेवी उपस्थित थे वही संत निरंकारी मंडल के संयोजक दिनेश मंडल ने बताया कि हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है जब किसी को ब्लड की जरूरत पड़े तो उसे आसानी से ब्लड मिल जाए और उसके जान की रक्षा हो सके वही समाज सेवी कमल जायसवाल ने कहा यह संत निरंकारी मंडल की अनूठी पहल है इससे शहरवासियों को काफी फायदा पहुंचेगा इसमें हम लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है तभी यह मिशन कामयाब होगा। DESK […]