Month: July 2023

Noimg

श्रावणी मेला में अवैध रूप से सड़कों पर लगाए दुकानों को एसडीएम ने कराया अतिक्रमण मुक्त ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, इस दौरान मेला क्षेत्र में दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम धनंजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार , वीडियो मनोज मुर्मू , सीईओ अमित राज सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस बल के जवान मौजूद थे | सड़क और नाले पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराए जाने को लेकर सुल्तानगंज मुख्य चौक से चलाया गया अभियान नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट तक चला और अतिक्रमणकारियों से […]

Noimg

जगदीशपुर चौक पर हुआ बड़ा हादसा,तीन साल की मासूम बच्ची की मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

भागलपुर,जगदीशपुर थाना से महज 100 मीटर दूरी पर जगदीशपुर बाजार पर मोटर साइकिल और ट्रक की टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार तीन वर्षीय मासूम की ट्रक के चक्के के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।वही बच्ची की पहचान वादे हसनपुर के रहने वाले वकील मंडल की तीन वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार वकील मंडल अपने घर वादे हसन पुर से भवानीपुर देशरी डीलर के, यहां फिंगर देने अपने पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था , इसी क्रम में आज जगदीशपुर बाजार पर ट्रक और मोटर साइकिल में टक्कर हो गई जिसके चलते मोटर साइकिल गिर गया और तीन वर्षीय आयुषी चक्के के नीचे आ गई जिसके चलते […]

Noimg

अपनी ही भाभी की देवर ने बुरी तरह कर दी पिटाई, चल रहा ईलाज ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 040

भागलपुर में अपनी भाभी को देवर ने बुरी तरह पिट डाला.. घायल अवस्था महिला को पहले गोराडीह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया…..मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि वह बकरीद के मौके पर अपने ससुर से मिलने पैतृक गांव गोराडीह गई थी इस दौरान उनका देवर मोहम्मद फैजल और उनकी पत्नी आफरीन ने उन पर हमला कर दिया उन्होंने बताया कि बर्तन साफ करने के दौरान हम पर गमला फेंक कर. हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए सूचना मिलते ही घायल महिला के परिजन गोराडीह पहुंचे और उन्होंने आनन-फानन में उसे लेकर मायागंजअस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा […]

हर्ष फायरिंग करने वालों पर केवल प्राथमिकी ही नहीं बल्कि स्पीडी ट्रायल से सजा – नवगछिया एसपी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

हर्ष फायरिंग करने वालों पर केवल प्राथमिकी ही दर्ज नहीं करवायी जायेगी, बल्कि स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा भी दिलायी जायेगी. यह बात नवगछिया पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपराध गोष्ठी के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आजकल हर्ष फायरिंग करने की परंपरा चल पड़ी है. लोगों की जान भी जाती है. हर्ष फायरिंग करने पर पूरी तरह रोक है. यदि कहीं भी हर्ष फायरिंग होती है तो फोटो या वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एफआईआर करने के बाद स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा भी दिलायी जायेगी. यदि थाना क्षेत्र में कहीं भी शादी, विवाह, मुंडन या कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो इसकी लिखित जानकारी थानाें को देना होगा. यह भी कहा इस माह दर्ज […]

कार्यालय का दरवाजा खुला छोड़ने वाले मामले मे जबाब तलब, ग्रामीणों नें कहा – स्कूल में चल रही है मनमानी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत बड़ी मकनपुर मध्य विद्यालय में गुरुवार को छुट्टी होने के बाद कार्यालय का दरवाजा खुला छोड़ कर विद्यालय के प्रभारी घर चल दिए थे। खुले कार्यालय में सभी कागजात नामांकन रजिस्टर, छात्र उपस्थिति पंजी, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज टेबल पर थे। जिसकी चोरी होने की प्रबल संभावना थी । ग्रामीणों के पहल से कार्यालय को सुरक्षित फिर से बंद किया गया । उसी मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय प्रभारी को शोकॉज किया जायेगा। संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि यह विद्यालय आज से कुछ माह पूर्व बच्चे के खाने के बाद चापाकल पर रखे प्लेट को कुत्ता चाट रहा था जिसका वीडियो […]

Noimg

सारथी रथ को सीएचसी प्रभारी ने झंडी दिखा किया रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

11 से शुरू होगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा बिहपुर : 11 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई को समापन होने वाले स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत दंपत्ति संपर्क अभियान के तहत बिहपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार ने परिवार नियोजन सारथी रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रथ क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन अपनान के प्रति जागरूक करेगा ।डा.पोद्दार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन से संबधित सभी तरह के दवा का वितरण करने को कहा । दवा पूरी तरह से मुफ्त दिया जाएगा। मौके पर डा.पंकज कुमार,हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार भट्ट,आफताब अंसारी,देव कुणाल,अजय कुमार गुप्ता,हेमा कुमारी व बसंती कुमारी आदि भी उपस्थित थे । बीसीएम शमशाद आलम ने बताया कि वहीं […]

Noimg

नागपंचमी पर पूजन के लिए उमड़ी भीड ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : प्रखंड के सोनवर्षा गाँव स्थित आस्था के केंद्र बड़ी भगवती स्थान में नागपंचमी/बेढ़ापंचमी के मौके पर पूजन के लिए श्रद्धालूओं की काफी भीड़ रही । मंदिर के पुजारी राधाकृष्ण झा बताते हैं की मंदिर का इतिहास वर्षो पुराना है । मंदिर की कई मान्यताओं में से एक मान्यता यह भी है की सर्प दंश के बाद मंदिर के नीर पीने मात्र से मौत नही होती है । सावन शुल्क पक्ष पंचमी के पर इस मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है । यहां पूजा व मेले समेत अन्य तैयारियों में कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर,सचिव जीवन चौधरी,कोषाध्यक्ष गौरव कुमार,सदस्य वेदानंद चौधरी,मनोज कुंवर,मनोरंजन कुंवर,प्रवीण कुमार,भवेश मंडल,चंद्रकांत चौधरी,नीलेश,सौरभ,बिट्टू व सौतम आदि पूरी सक्रियता के साथ जुटे रहते हैं […]

Noimg

बिहार सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार सह पूर्व आईएस ने नवगछिया गोपालपुर रंगरा के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा ||GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रिटायर्ड आईएएस सह स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार केसी साहा ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की बारिकी से जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ अस्पताल के डीपीएम मणिभूषण झा, अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार व केयर इंडिया की टीम मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग के सलाहाकार ने मरीजों की नियमित राउंड व जांच की. व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया. साहा का फोकस मातृ-शिशु के इलाज पर रहा. महिला वार्ड में नर्स से पूछा गया कि प्रत्येक माह लगभग कितने शिशु की मृत्यु हो जाती है. साहा ने नर्स को मृत्यु दर में कामी लाने का निर्देश दिया. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का जायजा लिया. जहां नर्स से प्रसव महिलाओं के बारे में […]