Month: July 2023

Noimg

हजरत इमामे हुसैन व उनके 72 साथियो को यजीद ने करबला में कर दिया था शहीद : सज्जादानशीं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : शुक्रवार को मुहर्रम की नवमी पर बिहपुर प्रखंड के खानका-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया बिहपुर के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी व नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि मुहर्रम का महीना इस्लामिक पहला महीना हैं।इसी महीने के दस तारीख को पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम के नवासे ( नाती )हजरत इमामे हुसैन को और उनके 72 साथियो को यजीद ने करबला में शहीद कर दिया था। इमामे हुसैन ने शहीद हो कर इस्लाम की अजमत को बचाया था।उस दिन से पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिये यह दिन यादगार के रूप में मनाया जाता है।मुहर्रम के महीने इमामे हुसैन के नाम से लोग कुरानखानी नियाज, फातिहा व जलसा कर उनको याद करते हैं।इमामे हुसैन […]

Noimg

नवगछिया में मनाई गई रामअवतार प्रसाद सराफ की पांचवीं पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाऊंडेशन के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व० रामावतार प्रसाद सराफ की पांचवी पुण्यतिथि संस्था द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में मनाई गई . मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने कहा की रामावतार बाबू हम सबों के लिए सेवा के पर्याय थे । इनकी सेवा और कार्यक्षमता के प्रति समर्पण भाव कर्तव्यनिष्ठा आज भी संस्था के साथ साथ समाज के लिए अजय प्रेरणा स्रोत है रामअवतार बाबू व्यापारियों के तथा समाज सुधार के लिए प्रेरणा स्रोत थे उन्होंने व्यापारियों के हितों की रक्षा में अपना जीवन. समर्पित कर दिया वह पिछले 7 दशकों से व्यापारियों की समस्या एवं निदान हेतु संघर्षरत रहे उनका योगदान समाज के लिए अनुकरणीय है । संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा […]

Noimg

गोपालपुर में मोहर्रम को लेकर निकाला गया जुलूस ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को नवमी के दिन ताजिया जुलूस निकाला गया। मोहर्रम को लेकर किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मूड में है। गोपालपुर में लतीपाकर , तिरासी, गोपालपुर, बड़ी मकनपुर ,पचगछिया अन्य कई जगहों पर सुबह से ही जुलूस निकाला गया । गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है। मुहर्रम पर्व को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही जुलूस में मुख्य मार्ग पर जाम नहीं लगे, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। DESK 04

Noimg

मां आनंदी संस्थान ने लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर, वृद्धाश्रम के वृद्धजनों की हुई निशुल्क जांच ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,सही कहा गया है आपकी सोच और विचार समाज के सबसे निचले पायदान पर जो व्यक्ति असमर्थ लाचार बेबस और खासकर नारी सशक्तिकरण पर आवाज उठाएं वही मुख्य रूप से सामाजिक कार्य कर समाज को उच्च स्तर पर ले जाने की कवायद कर रही है ऐसी ही एक संस्थान मां आनंदी संस्थान है, आज मां आनंदी संस्था के द्वारा तिलकामांझी स्थित सैंडिस. कंपाउंड एरोबिक स्थल पर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया जहां लोगों की मुफ्त में नेत्र जांच की गई वही कार्यक्रम को रोचक बनाने को लेकर वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों को कार्यक्रम में बुलाया गया और उनकी स्वास्थ्य जांच निशुल्क की गई साथ ही खाने-पीने की भी व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई, वहीं […]

Noimg

सावन के चौथे सोमवारी को लेकर शुक्रवार को हजारों कांवरिया अजगैविनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

अजगैविनाथ नगरी बोल बम, हर हर महादेव, हर हर मोदी घर घर मोदी से हुए गंजयमा भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर शुक्रवार को बिहार, झारखंड, यूपी, बंगाल, नेपाल, छत्तीसगढ़ के हजारों कांवरिया उत्तरवाहनी गंगा में स्नान करते हुए गंगा जल लेकर स्थानीय पुरोहित के द्वारा गंगा जल संकल्प करते हुए कांवरिया अजगैविनाथ धाम से पैदल व वाहन से देवघर बैधनाथ धाम बोल बम के नारों के साथ रवाना हुए| वही छत्तीसगढ़ के कांवरिया ने बताया कि आठ वर्षों से अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम देवघर बाबा भोलेनाथ को जल चढाने जाते हैं बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करने पर हर वर्ष बाबा भोलेनाथ की नगरी अजगैविनाथ धाम पहुचते है| […]

Noimg

मोस्ट वांटेड देहरादून के रहने वाले अभिषेक बोरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार अभिषेक बोरा दुर्लभ कश्यप गेंग का है सदस्य ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,देहरादून के रहने वाले अभिषेक बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी अभिषेक बोरा दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य है, और पिछले 15 दिनों से भागलपुर के एक होटल में अपने दो अन्य साथियों के साथ रुका हुआ था। वही देर रात ईशाकचक थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास एक व्यक्ति से मोबाइल लूट करने के क्रम में इसे पुलिस ने गिरफ्तार किया वही इसके पास से एक चाकू (खुखरी) बरामद किया है. वहीं इसके अन्य दो साथी फरार हो गए हैं। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के क्रम में कई बड़े खुलासे किए हैं। यह लोग भागलपुर, कोलकाता और पटना में स्वर्ण व्यवसाई के प्रतिष्ठान में लूटपाट करने की योजना बनाकर देहरादून से यहां पहुंचे हुए थे। यह […]

Noimg

गोपगुट के शिक्षक संघ के शिष्टमंडल नव पदस्थापित आर.डी.डी ई से मिल शिक्षकों की समस्या से निजात की मॉग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट भागलपुर का एक शिष्टमंडल नव पदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर प्रमंडल भागलपुर के रवि कुमार सिंह से मिलकर भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न गॉव स्थित विभिन्न विधालय के शिक्षकों की समस्या के निदान करने का अनुरोध किया गया।मौके पर पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के पठन पाठन में अभिरुचि लेने तथा विधालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु संघ की ओर से भी अपील जारी करने को कहा गया और शिक्षकों की जायज समस्या का त्वरित समाधान का आश्वासन दिलाया गया! मौके पर शिष्टमंडल में प्रमंडलीय सचिव ब्रजराज चौधरी, वरीय जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव,चितरंजन कुमार,संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक एवं जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार शामिल थे। DESK 04