July 28, 2023
सावन के चौथे सोमवारी को लेकर शुक्रवार को हजारों कांवरिया अजगैविनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04अजगैविनाथ नगरी बोल बम, हर हर महादेव, हर हर मोदी घर घर मोदी से हुए गंजयमा भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर शुक्रवार को बिहार, झारखंड, यूपी, बंगाल, नेपाल, छत्तीसगढ़ के हजारों कांवरिया उत्तरवाहनी गंगा में स्नान करते हुए गंगा जल लेकर स्थानीय पुरोहित के द्वारा गंगा जल संकल्प करते हुए कांवरिया अजगैविनाथ धाम से पैदल व वाहन से देवघर बैधनाथ धाम बोल बम के नारों के साथ रवाना हुए| वही छत्तीसगढ़ के कांवरिया ने बताया कि आठ वर्षों से अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम देवघर बाबा भोलेनाथ को जल चढाने जाते हैं बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करने पर हर वर्ष बाबा भोलेनाथ की नगरी अजगैविनाथ धाम पहुचते है| […]