Month: July 2023

Noimg

आठ वर्षो बाद नारायणपुर को मिला स्थाई बीईईओ, शिक्षकों ने किया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर (बीआरसी) में आठ वर्षो बाद शुक्रवार को पदस्थापित स्थाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर मो.शमी अहमद का योगदान करने पर नारायणपुर अंचल के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार झा के नेतृत्व में संगठन के पद धारक एवं अन्य शिक्षकों द्वारा बीईईओ को पुष्पगुच्छ एवं फुल माला के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए शिक्षकों ने बताया की नारायणपुर प्रखंड को स्थाई रूप से प्रखंड शिक्षा. पदाधिकारी मिला है जिसको लेकर शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है। शिक्षकों ने बीईईओ के योगदान देने पर आशा व्यक्त करते हुए छात्र एवं शिक्षक हित में कार्य करने की अपील की गई।और आश्वस्त किया गया की शिक्षक हित में […]

Noimg

किसी भी कार्य में अपना शत-प्रतिशत कोशिश करने से परम आनंद एवं अलौकिक खुशी की अनुभूति स्वतः प्राप्त होती है – परमतेज जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग नवगछिया में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान योग शिविर के दूसरे दिन स्वामी परमतेज जी महाराज ने सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों को योग के माध्यम से सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया एवं फेफड़े के तीनों भागों को स्वस्थ एवं मजबूत करने की विधि प्राणायाम के माध्यम से सिखाया।तत्पश्चात स्वामी जी ने “आर्ट ऑफ लिविंग” के प्रणेता श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित “सुदर्शन क्रिया” के महत्व को बताते हुए कहा कि यह विश्व कल्याण के लिए सबसे प्रभावशाली श्वासों की लयबद्ध क्रिया है, जिसे अपनाकर विश्व के 186 देशों के लोग भयमुक्त, तनावमुक्त एवं खुशी पूर्वक जिंदगी जीने का आनंद ले रहे हैं। सुदर्शन क्रिया के प्रथम चरण में ही श्री श्री रविशंकर की आवाज […]

Noimg

शहजादपुर में गंगा में डूबने से किसान का 32 घंटे बाद शव बरामद ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बड़ी बिशनपुर गंगा नदी में गुरुवार को 9:30 बजे गंगा स्नान के दौरान गहरे खाई में जाने से बिशनपुर निवासी अधेड़ टुघारी मंडल (48) का भैंस नहलाने के दौरान स्नान करने के क्रम में गहरे खाई में जाने पर डुबने से मौत हो गया था। डुबे हुए शव की बरामदगी को लेकर मुखिया कैलाश कुमार भारती,पुर्व मुखिया रूपेश कुमार मंडल,समाजसेवी दिपक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में मछुआरे एवं ग्रामीण गोताखोर के साथ एसडीआरएफ की टीम राजस्व. कर्मचारी रवि कुमार,धीरज कुमार के साथ बिहपुर पुलिस शव बरामदगी का हरसंभव प्रयास किया जो की दुसरे दिन भी असफल रहा। थक हार कर जैसे ही सभी निकलने की सोच रहे थे की देर शाम शुक्रवार को […]

Noimg

मध्यान भोजन के चावल में कीड़ा रहने को लेकर के वीडियो हुआ वायरल ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय छोटू सिंह टोला में चावल में कीड़ा होने को लेकर के वीडियो वायरल हुआ इसको लेकर के तत्काल ग्रामीण विद्यालय पहुंचे जहां पर घटिया चावल को वापस कर नए चावल से खिचड़ी बनाने का मांग किया लेकिन विद्यालय में प्रधानाध्यापक को उपस्थित नहीं रहने के कारण विशेष कुछ भी बात नहीं हो पाया वहीं इस. चावल को लेकर के इस्माइलपुर के बीआरपी रंजीत मालाकार ने बताया कि प्रधानाध्यापक को इस चावल को हटाकर जो बढ़िया चावल मिला है। उसे तत्काल खाना चालू रखने का निर्देश दिया है उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिला है कि यहां पर चावल में कीड़ा मिला है जिसके हमने तत्काल खाना बनाने से रोक लगा दिया […]

Noimg

मासिक अपराध गोष्ठी में ओवर ऑल परफॉरमेंस में रंगरा अव्वल , नवगछिया एसपी नें प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया शुक्रवार को पुलिस केंद्र नवगछिया में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने माह जून को लेकर मासिक अपराध गोष्ठी किया।इस अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ दिलीप कुमार ,हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे भी मौजूद थे।वहीं मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी श्री सरोज ने बताया की जून महीने में ओवर ऑल परफॉरमेंस (अनुसंधान ,उद्भेदन ,गिरफ्तारी ,बरामदगी ,कांड निष्पादन ) में कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर प्रथम स्थान पर रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल ,द्वितीय स्थान पर नवगछिया थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक भारत भूषण एवं तृतीय स्थान पर इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी रहे। वहीं उपरोक्त थानाध्यक्षों को एसपी एस के सरोज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त एएलटीएफ नवगछिया पुअनि जयप्रकाश पंडित ,एएलटीएफ बिहपुर पुअनि हरिशंकर कश्यप तथा बज्रा प्रभारी पुअनि […]

Noimg

मत्स्य महापुराण की कथा एक दिन भी सुन लेने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है – डॉ० श्रवण जी शास्त्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मंच उद्घाटन में पहुँचें स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल नवगछिया- नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित एकादश अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ के चौथे दिन मत्स्य महापुराण कथा मंच का उद्घाटन वैदिक विधि विधान से किया गया । इस दौरान मत्स्य महापुराण के मुख्य यजमान शिक्षक विश्वास झा सपत्नीक शिखा कुमारी ने पूजन कर व्यास पीठ पर विराजमान पुराण के प्रवक्ता विद्यावाचस्पति डॉ० श्रवण जी शास्त्री जी को मुकुट, अंगवस्त्रम, तैलीय चित्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। तत्पश्चात कथा कहते हुए डॉ० शास्त्री ने कहा कि मत्स्य महापुराण परम् पवित्र, आयु की वृद्धि करने वाला, कीर्ति वर्धक, महापापों का नाश करने एवं यश को बढ़ाने वाला है। इस पुराण की एक दिन की भी यदि व्यक्ति कथा […]

Noimg

भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा और संस्कार प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिव्यांग जनों को 9 जुलाई को निशुल्क कृत्रिम अंग किए जाएंगे भेंट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

आज भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा और संस्कार प्रकोष्ठ,पटना के तत्वाधान में निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण (हाथ पैर एवं पोलियो ग्रस्त )हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया!कार्यक्रम के व्यवस्थापक लक्ष्मी नारायण सेवा समिति एवं समाजसेवी परिवार भागलपुर ने जानकारी दी कि यह आयोजन 21वीं सदी का विहार दिव्यांगता मुक्त बिहार के नाम मानव सेवा कार्य के रूप में जाना जाएगा! जरूरतमंदों की सेवा 9 जुलाई को भूधरमल ढांढनिया- देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित किया गया है। इसमें अपंगो के अंग का माप एवं जांच पटना से आने वाले विशेषज्ञ एवं डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जाएगा ।आयोजित शिविर दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क होगा। विकृति के शिकार अपंगजनों एवं पोलियो ग्रस्त बच्चों का निबंधन अनिवार्य होगा। इसका लाभ […]

Noimg

उद्योग विभाग बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग द्वारा खादी मेला सह उद्धमी बाजार का हुआ विधिवत उद्घाटन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ में किया दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत, 7 जुलाई से 16 जुलाई तक रेशम भवन में होगा मेला का आयोजन भागलपुर,उद्योग विभाग बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना द्वारा आयोजित 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का आयोजन भागलपुर जीरोमाइल के रेशम भवन में आयोजित किया गया, यह खादी मेला साह उधमी बाजार का आयोजन “खादी एक दिन-खादी हर दिन” के स्लोगन पर आयोजित की गई जिसमें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ भागलपुर सांसद अजय मंडल, उपमेयर सलाउद्दीन अहसन बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु भागलपुर एडीएम के. अलावे कई गणमान्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, वही कार्यक्रम के […]

Noimg

केला की खेती पर मौसम का मार, घट के उत्पाद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले का नवगछिया अनुमंडल केलांचल के नाम से प्रसिद्ध है अगर हम नवगछिया की फसल की बात करें तो केला और मक्का अपने आप में एक अहम स्थान रखता है यहां का केला देश के कई राज्यों में सप्लाई किया जाता था, राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान साहित नेपाल तक जाते थे, लेकिन अब इसके उत्पादन में भी रोक लग गया है इसका मुख्य कारण मौसम और सरकार के द्वारा विशेष पहल नहीं किया जाना है, नवगछिया के किसान जहां केले की फसल से साल भर अपना जीवन यापन किया करते थे आज वही किसान अपनी उपज सस्ती दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं। कठोर मेहनत करने वाले केला किसानों का जीवन काफी कठिनाइयों […]

Noimg

70 किलो का अनोखा कांवर लेकर हावड़ा के कांवरिया अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम हुआ रवाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में हावड़ा के कांवरिया का जथ्था अनोखा कांवर लेकर पहुंचने पर कांवर देखने एंव कांवर का सैलफी फोटो लेने वालों की भीड़ लग गई | वही हावड़ा के कांवरिया सोन मईक ने बताया हर वर्ष अलग अलग अनोखा कांवर लेकर अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम जाते हैं | बाबा भोलेनाथ हम सबों की मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं | इसलिए हर वर्ष बाबा भोलेनाथ के दरबार जाते हैं इस बार महाकाल का स्वरूप व कांवर में शांति के प्रति एंव प्रेम के प्रति कबुतर का चित्र बनाकर 70 किलो का कांवर लेकर अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम जाते हैं| 15 कांवरिया का जथ्था है जो बारी बारी से नियम निष्ठा के साथ देवघर बैधनाथ […]