Month: July 2023

Noimg

फूड ऑफिसर के द्वारा किया गया कावड़िया पथ में खुले होटल का निरीक्षण

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सूलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के तीसरे दिन आज पूर्णिया से आए फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने सुल्तानगंज स्थित स्थाई और अस्थाई होटल का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी होटल वाले को कहा गया है की कावडियो को खाना अच्छी दें और दुकानदार को. सख्त हिदायत भी दिया गया है कि खाना को ढक कर रखें और जिलाधिकारी के द्वारा तय किया हुआ ही रेट ले। वही कावड़ियो ने बताया कि खाना की क्वालिटी तो अच्छी है लेकिन सभी होटल में ठंडा खाना परोसा जाता है ।जिसके बाद इंस्पेक्टर ने होटल वाले को गर्म खाना परोसने को कहा।बाइट:कावड़िया बाइट:जितेंद्र कुमार DESK 04

Noimg

कच्ची कांवरिया पथ पर जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल, सावन महीने के दूसरे ही दिन अंधेरे में डूबा कांवरिया पथ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

टॉर्च की रोशनी जलाकर चलने को मजबूर हुए कांवरिया। जिसको लेकर कांवरिया को जहरीले जीव काटने का सता रहा है डर श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन कई वायदे करते दिख रहे हैं लेकिन उनके फायदे कहीं भी जमीनी स्तर पर सब पोल खोल दी जब कांवरिया अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में चल रहे थे दरअसल कच्ची कमरिया पथ पर जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों का पोल खोलता दिख रहा है। जिसमे कच्ची कांवरिया पथ सावन महीने के पहले ही दिन अधेरे में डूब गया है। कांवरिया टॉर्च की रोशनी में चलने को मजबूर दिख रहे हैं। जिसको लेकर जहरीली जीव काटने का डर भी कांवरिया को सता रहा है। यह दृश्य जो आप देख […]

Noimg

भोलेनाथ की महिमा से बीमार मां ठीक हुई तो बेटा उनको बहंगी पर बिठाकर चला देवघर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,बदन पर भगवा-लाल कपड़े, नंगे पैर और भोले की मस्ती के बीच कांवड़ यात्रा में आपने कई लोगों को देखा होगा। लेकिन इस बार पवित्र धार्मिक यात्रा पर कुछ ऐसे श्रद्धालु भी निकले, जिन्होंने कांधे पर लदे बहंगी में अपने मां को भी बिठा रखा है। खगड़िया जिला के परवत्ता गांव निवासी अपनी मां को देवघर लेकर जाने के लिए पुत्र रंजित साह ने बहंगी तैयार की। जिसके बाद श्रवण कुमार की तरह उसमें माता को बिठाकर जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज से निकल पड़े। इस बहंगी को द्रोपती देवी के पुत्र व भतीजा बहंगी को उठाकर चल रहे हैं। सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर भक्त बाबा के दर्शन के लिए देवघर की ओर निकले कांवरियों का जत्थे बोल-बम के जयकारे […]

मिथिलांचल का पारंपरिक पर्व मधुश्रावणी आज 7 जुलाई से शुरू||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मलमास के कारण 19 साल बाद इस बार 7 से 17 जुलाई और फिर 17 से 19 अगस्त तक दो टुकड़ों में यह पर्व मनाया जाएगा मैथिल ब्राह्मण की नव विवाहिता अपने पति के दीर्घायु के लिए आस्था का पर्व मधुश्रावणी वैसे तो 14 या 15 दिनों का होता है लेकिन इस बार अधिक मास होने के चलते यह तकरीबन डेढ़ महीने तक चलेगा इस बार यह पर्व ऐसा 19 साल बाद हुआ । पति की लंबी उम्र के लिए मनाए जाने वाले यह पर्व 1 महीने से भी अधिक समय तक मनाया जाएगा। मधुश्रावणी की शुरुआत सावन मास कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से होती है जबकि समापन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है। इस […]

Noimg

बीईओ से मिले प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट प्रतिनिधिमंडल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: बीआरसी बिहपुर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट भागलपुर जिला व अंचल ईकाई के प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल नए बीईओ रामजी राय से मिला । बिहपुर में योगदान पर उनको बुके भेंटकर अभिनंदन भी किया गया।इस मौके पर संघ के जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक के अगुवाई में जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू, कोषाध्यक्ष डा.संजय कुमार समेत अंचल सचिव त्रिपुरारी चौधरी ,चंद्रभूषण व राजकिशोर मंडल आदि शामिल थे । प्रखंड में लेबे अंतराल के बाद स्थाई बीईओ के योगदान करने पर हर्ष का ईजहार भी किया। इस मौके पर बीईओ श्री राय ने कहा कि सरकारी निर्देशों के अनुरूप शिक्षा विभाग के सभी कार्यों का ससमय निपटारा होगा। DESK 04

Noimg

इलाके में लगातार बारिश से मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय की 100 फीट लंबी चहारदिवारी धरासायी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इलाके में लगातार बारिश से मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय की 100 फीट लंबी चहारदिवारी गिर गई. हालांकि, इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार प्रसूण ने बताया की चहारदीवारी गिरने की जानकारी समग्र शिक्षा अभियान भागलपुर को पत्राचार से दिया गया है. प्रखंड में पदस्थापित जेई को सूचित कर दिया गया है. विद्यालय के प्राचार्य ने विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द चहारदीवारी का निर्माण कराया जाये. यह भी बताया कि विद्यालय में पूर्व में दो बार चोरी हो चुकी है. इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल चाहरदीवारी का निर्माण होना चाहिए. DESK 04