Month: July 2023

Noimg

सीनियर कोऑर्डिनेशन इंजीनियर पहुंचे नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : बरौनी कटिया रेल खंड के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण रेन कट हुआ कटाव को लेकर के ट्रेन की पटरी पर हो रहे दबाव को देखने के लिए सोनपुर डिवीजन के सीनियर कोऑर्डिनेशन इंजीनियर नवगछिया पहुंचे जिसमें इन्होंने नवगछिया के विभिन्न जगहों पर निरीक्षण कर कन्या अभियंता एवं अन्य लोगों को आवश्यक निर्देश दिए जानकारी के अनुसार बिहपुर खरीक एवं कटरिया स्टेशन के बीच कुछ जगह पर इन्होंने निरीक्षण किया जहां पर जरूर हुआ वहां पर उन्होंने आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया किस दौरान कुछ जगहों पर ब्लॉक भी रखा गया ऐसे इस ब्लॉक के कारण कहीं पर भी किसी तरह की रेल परिचालन में कोई बाधा नहीं हुआ। DESK 04

Noimg

सीनेट चुनाव में जेपी कॉलेज में शत-प्रतिशत मतदान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सीनेट चुनाव को लेकर गुरुवार को जयप्रकाश महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मतदान किया. मतदान को लेकर दो अलग अलग बूथ बनाये गये थे. पीठासीन पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि प्रशासनिक भवन के दूसरी मंजिल पर शिक्षक प्रकोष्ठ में शिक्षक मतदाताओं ने मतदान किया. शिक्षकेत्तर कर्मियों के पीठासीन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि परीक्षा विभाग में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मतदान किया. निर्वाची पदाधिकारी जालेश्वर सिंह ने बताया कि ग्यारह शिक्षक व 18 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत मतदान किया.शिक्षकेत्तर में एक , शिक्षक अभिषद के लिए सामान्य वर्ग से आठ , ओबीसी से पांच व एससी में दो प्रत्याशी मैदान में थे.वहीं संबंध महाविद्यालय एलएमएनबीजे के प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर […]

Noimg

84 बीघा जमीन खोजने के लिए अनुमंडल कार्यालय में एडीएम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नया बाजार स्थित प्रमंडलीय भगवान पुस्तकालय की 84 बीघा जमीन खोजने के लिए अनुमंडल कार्यालय में एडीएम महफूज आलम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बताया गया कि पुस्तकालय से नाम से 84 बीघा जमीन है. यह जमीन दूर दराज क्षेत्रों में है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, सभी अंचल के सीओ एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.भगवान पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे ने पुस्तकालय को और आधुनिक बनाने के लिए इस जमीन का पता लगाने का निर्देश जारी किया है. जिसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गयी. बताया गया कि सात दिसंबर 1913 को ब्रिटिश शासनकाल के अवैतनिक मजिस्ट्रेट पंडित भगवान प्रसाद चौबे ने भगवान पुस्तकालय की स्थापना की थी. भगवान प्रसाद चौबे बिहपुर के मिल्की […]

Noimg

सांसद ने कदवा में कटाव स्थल का किया निरीक्षण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

ग्रामीणों ने की बोल्डर पिचिंग कार्य शुरू करवाने की मांग भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत और रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी पंचायत में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया।जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद अजय मंडल ने कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी में हो रहे भीषण कटाव का निरीक्षण कर स्थिति को देखा। उन्होंने कहा कि जल संसाधन मंत्री और विभाग के अधिकारियों से बात कर अविलंब बोल्डर पिचिंग का कार्य प्रारंभ करवाएंगे। ग्रामीणों ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि कई महीनों से कोसी नदी से भीषण कटाव जारी है। अगर जल्द बोल्डर पिचिंग का कार्य शुरू नहीं करवाया गया […]

Noimg

घोर लापरवाही : विद्यालय में छुट्टी होने के बाद कार्यालय का दरवाजा खुला छोड़ कर चले शिक्षक ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सरकारी विद्यालय में अनियमितता को लेकर कई मामले देखे होंगे लेकिन एक मामला इन सबसे अलग है। बात कर रहे हैं प्रखंड के अंतर्गत बड़ी मकनपुर मध्य विद्यालय में छुट्टी होने के बाद कार्यालय के दरवाजा खुला छोड़ कर जिम्मेवार शिक्षक घर चल दिए ।वही जब शाम को कुछ बच्चे ग्राउंड के अंदर खेलने गए तो कार्यालय का खुला गेट देखकर आसपास में जानकारी दिए । उसके बाद ग्रामीण लोग विद्यालय परिसर पहुंचे। ग्रामीण बुद्धिजीवियों द्वारा कार्यालय की सुरक्षा की गई।ग्रामीणों ने बताया कि खुले कार्यालय में सभी कागजात थे।टेबल पर, नामांकन रजिस्टर, छात्र उपस्थिति पंजी, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज टेबल पर थे।कार्यालय के गेट खुले रहने पर अंदर जाकर कागजात को चोरी भी कर सकता। ग्रामीणों ने बताया कि […]

Noimg

नारायणपुर के शहजादपुर पंचायत के बड़ी बिशनपुर गांव में गंगा में डूबने से एक की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत के बड़ी बिशनपुर गांव में गुरुवार को गंगा में सुगदेव मंडल के 63 वर्षीय पुत्र टिगारी मंडल उर्फ टिगो मंडल डूब गया. ग्रामीण प्रेम लाल मंडल ने बताया कि टिगो मंडल दो अन्य लोग सुनील मंडल व सुधीर मंडल के साथ पशुचारा लेने तैरकर गंगा पार जा रहा था. इसी दौरान वह गंगा में डूब गया. साथियों ने बचाने का प्रयास किया. मगर असफल रहे.अश्वनि मंडल ने बताया कि वह अपने पीछे पत्नी फूलन देवी व पांच पुत्रों से भरापूरा परिवार छोड़ गया है. गुरुवार की देर शाम एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीण स्तर से गंगा में बाॅडी खोजने का काम जारी रहा. सूचना पर राजस्व कर्मचारी रवि कुमार व धीरज कुमार घटनास्थल पर […]