Month: July 2023

Noimg

डीडीसी ने जगतपुर में अमृत सरोवर का किया निरीक्षण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के ग्राम पंचायत जगतपुर में बुधवार को डीडीसी कुमार अनुराग ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। पूर्व में किये गये निरीक्षण में कमियां पायी गयी।वहीं पायी गयी कमियों के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी, नवगछिया, कनीय अभियंता,नवगछिया एवं पंचायत रोजगार सेवक जगतपुर से स्पष्टीकरण की गई थी। वहीं बुधवार के निरीक्षण के क्रम में भी कमियां/त्रुटि पायी गयी। कार्य में बरती गयी लापरवाही के लिए के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, नवगछिया एवं पंचायत रोजगार सेवक पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। DESK 04

Noimg

बिहपुर में बीईओ रामजी राय काे किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बुधवार को बिहपुर बीआरसी बिहपुर में बीईओ रामजी राय काे सम्मानित किया गया। बता दें कि बिहपुर में लंबी अवधि करीब पांच/सात के बाद स्थाई बीईओ के रूप में श्री राय ने योगदान दिया।वहीं प्रखंड में लंबे अंतराल के बाद स्थाई बीईओ के योगदान करने पर हर्ष का व्यक्त किया।श्री राय भागलपुर नगर निगम सदर पश्चिम से स्थानांतरित यहां आए हैं।इस मौके पर बीईओ श्री राय ने कहा कि सरकारी निर्देशों. के अनुरूप शिक्षा विभाग के सभी कार्यों का ससमय निपटारा होगा।बीआरसी में बीईओ श्री राय को सम्मानित कर अभिनंदन करने वालों में लेखापाल अकलेश कुमार,डाटा आपरेटर रमेश कुमार,बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर के जिलाध्यक्ष सह बिहपुर के मधुसूदन सर्वोंदय इंटरस्तरीय हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसूण,शिक्षक चंद्रभूषण,प्रकाश पासवान,रवि […]

Noimg

निरीक्षण करनें डीडीसी भागलपुर पहुँचे बिहपुर प्रखंड||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

डीडीसी भागलपुर कुमार अनुराग बुधवार को बिहपुर प्रखंड पहुंचे. उन्होंने विकास की योजनाओं का समीक्षा किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक कार्यालय में फाइलों की जांच पड़ताल की गई. उसके बाद डीडीसी ने बताया की प्रखंड का प्रधान लिपिक पिछले एक माह से अनुपस्थित है. उनके पास बहुत सारी पंजी भी है. वहीं प्रभारी बीडीओ हरिमोहन कुमार को निर्देश दिया कि जितने लिपिक कार्यालय नहीं आते हैं, उन्हें बायोमेट्रिक अटेंडेंस के हिसाब से वेतन दिया जायेगा. डीडीसी अनुराग ने बताया की बिहपुर प्रखंड में एक भी वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट नहीं हो पाया है.जिसको लेकर सीओ को दो से तीन दिनों में सात जगहों का एनओसी देने को कहा गया है. प्रखंड का एक मात्र बिहपुर -जमालपुर पंचायत का वेस्ट […]

Noimg

स्मैक नहीं देने पर चाकू मार कर दुकानदार को घायल करने वाला आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा पुलिस ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास स्मैक नहीं देने पर चाकू मार कर दुकानदार को घायल करने वाला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं । आरोपित रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी अजीत कुमार है. रंगरा ओपी के साहू टोला भवानीपुर में स्मैक नहीं देने पर चाय दुकानदार साहू टोला भवानीपुर निवासी रवींद्र साह के पुत्र सौरव कुमार और बट्टन साह के पुत्र राजीव कुमार को चाकू मार कर घायल कर दिया था. घायल के बयान पर रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें अजीत कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया था. रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल ने आरोपित को भवानीपुर से बुधवार की शाम गिरफ्तार किया. DESK 04

Noimg

जमुनिया में 14 नंबर रोड पर स्कार्पियो की टक्कर से स्कूली छात्रा की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया : परवत्ता थाना के जमुनिया में 14 नंबर रोड पर स्कार्पियो की टक्कर से स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. मृतका जमुनिया निवासी छंगुरी भगत की पुत्री ब्यूटी कुमारी थी. ब्यूटी कुमारी घर के पास स्थित स्कूल में वर्ग चार में पढ़ती थी. वह स्कूल से घर लौटने के बाद भाई का बैग लेने दुबारा स्कूल गयी थी. स्कूल से लौटते समय हादसा हुआ. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के पश्चात वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में परवत्ता थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मां रिसी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया […]