Month: July 2023

Noimg

ब्रजलेश्वरधाम में कांवरियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा -एसपी एस के सरोज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ब्रजलेश्वरधाम में श्रावणी मेले को ले एसपी ने लिया जायजा ,दिये निर्देश बिहपुर – ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सावन बहार महोत्सव के तहत दो माह तक चलने वाले श्रावणी मेले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज मड़वा पहुंचे.जहां उन्होंने करीब दो घंटे तक मेला क्षेत्र का जायजा लिया।इस दौरान मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचिव श्यामसुंदर राय ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी से ब्रजलेश्वरधाम में श्रावणी मेले को लेकर विस्तृत जानकारी लिया। इस मौके पर इंस्पेक्टर विनय कुमार ,अमर विश्वास ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार भी मौजूद थे.उसके बाद एसपी में सोमवारी पर लगने वाली भीड़ को देखते हुये मंदिर परिसर को खाली करने का निर्देश दिये। उसके बाद उन्हेंने कहा […]

Noimg

सावन बहार महोत्सव का हुआ उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बज्रलेश्वरनाथ धाम में आज से उमड़ेगा शिवभक्तों का सैलाब शिवभक्तों की सेवा में समर्पित हुआ नवनिर्मित धर्मशाला बिहपुर : प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथधाम में सोमवार को विधिवत उद्घाटन हो गया।मंदिर प्रांगण में महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि भागलपुर के प्रख्यात चिकित्सक डा.मृत्युंजय चौधरी ने फीता काटकर व मंदिर सह मेला कमेटी अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा, लक्ष्मण चौधरी, गोपाल चौधरी, झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार,कमेटी सदस्य डब्लू राय,मुकेश झा, लक्ष्मण चौधरी ,आशुतोष कुमार, महेश्वरी चौधरी, मनोज शर्मा,अपूर्व रंजन,ब्रजेश चौधरी,अमित राय,विलाश चौधरी व कुंदन पांडेय आदि के साथ संयुक्त रूप से मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत श्री श्री 108 राजेंद्र दास जी महाराज की मौजूदगी में दीप जलाकर किया । कमेटी अध्यक्ष मनोहर […]

Noimg

भारत मे भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंग समेत कई बड़े और खास मन्दिर है जिसकी अपनी महत्ता और अपना इतिहास है इन खास और पौराणिक मन्दिरों में से एक अजगैबीनाथ मन्दिर है ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरभारतDESK 040

भागलपुर के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट पर विशाल ग्रेनाइट पत्थर पर अवस्थित अजगैविनाथ धाम का पुराना और रोचक इतिहास है। मंदिर के बारे में कई मान्यताएं हैं। बताया जाता है की मंदिर का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है यहां अब तक 18 महंत हुए। पहले महंत सिद्धार्थ नाथ भारती और केदारनाथ थे दोनों हर दिन उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैद्यनाथधाम जाया करते थे। एक दिन भगवान भोलेनाथ ने ब्राह्मण रूप धरकर उनसे जल मांगा। महंत ने जल नहीं दिया इसके बाद भी भोलेनाथ महंत के साथ-साथ चलते रहे महंत ने उन्हें अपने असली रूप में आने को कहा इसके बाद बाबा बैधनाथ प्रकट हुए और महंत से कुछ मांगने को कहा दोनों ने कहा हमें अपने चरणों में स्थान […]

Noimg

भागलपुर पुलिस द्वारा टॉप 10 कुख्यात अपराधी विक्रम यादव अपने साथियों के साथ गिरफ्तार ,अवैध हथियार भी बरामद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

शाहकुंड थाना द्वारा लूट कांड का भी पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, लूट कांड का जिसने कराया था केस दर्ज उसी ने रची थी झूठे षड्यंत्र भागलपुर में 2 कांडों का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी, उन्होंने बताया कि 2 जुलाई से 4 जुलाई तक विशेष समकालीन अभियान निर्धारित किया गया था इस अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर के टॉप टेन की सूची में शामिल कुख्यात अपराधीकर्मी विक्रम यादव जिसके विरुद्ध कई लूट डकैती हत्या अपहरण जैसे मामले दर्ज हैं इसके नाम से पूरे शहर में दहशत फैला हुआ है आज उसे पुलिस ने उनके सहयोगियों के साथ […]

Noimg

श्रम संसाधन विभाग के द्वारा श्रावणी मेला में बाल श्रम मुक्त को लेकर जागरुकता रैली||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में कौशल युवा केन्द्र के छात्र एंव छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली| श्रावणी मेला में बाल श्रम मुक्त के नारों से पुरे शहर गुंजयमान| भागलपुर सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा सुलतानगंज स्टेशन परिसर से नमामि गंगे घाट तक कौशल विकास केन्द्र के सैकड़ों छात्र एंव छात्रों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई| इस कार्यक्रम का नेतृत्व बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने की | इस कार्यक्रम में नियोजन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भरत जी राम, भागलपुर कौशल युवा केंद्र के संचालक विजय आनंद ,कौशल युवा केंद्र सुल्तानगंज के संचालक किशन सिन्हा,कौशल जिला प्रबंधक विश्वजीत कुमार ,भागलपुर श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी […]

Noimg

नेपाल बंगाल भूटान के अलावे असम ग्वालियर सिलीगुड़ी महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के कांवरिया पहुंचे सुल्तानगंज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

कई राज्यों से आए कांवरियों ने बाबा भोले के गीत गाकर बांधा समा भागलपुर,सुल्तानगंज में नेपाल बंगाल भूटान के अलावे असम ग्वालियर सिलीगुड़ी महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से कांवरिया सुल्तानगंज पहुंच गए हैं, पूरा सुल्तानगंज से देवघर गेरुआमय हो गया है इस तरह का अद्भुत नजारा देखना हो तो इस दिनों सुल्तानगंज आइए, मेले के दौरान देश विदेशों के राजनेता से लेकर उच्च वर्ग के अधिकारी पदाधिकारी मंत्री व्यवसाई मध्यम निम्न वर्गीय परिवार के लोग सभी गेरुआ वस्त्र धारण कर एक रंग में रंग जाते हैं काँवरियों की अभी से ही भीड़ यह दरसा रही है. की बाबा बैधनाथ के भक्त न केवल बिहार में हैं बल्कि नेपाल,भूटान, ग्वालियर,कोलकत्ता समेत पुरे भारत में है…. आपको बतादे की भागलपुर सुल्तानगंज से […]

Noimg

जनसेवक में समायोजन को लेकर लगातार 27 वें दिन भी किसान सलाहकार का प्रदर्शन जारी |GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति पटना के द्वारा भागलपुर जिला इकाई में लगातार 27 वें दिन भी जनसेवक में समायोजन को लेकर प्रदर्शन जारी है उन लोगों की मांगे हैं वेतनमान में संशोधन किया जाए ग्रेड पे 2800 से उत्क्रमित करते हुए 4800 की जाए और कार्य हित एवं राज्य हित में पदनाम को कृषि विकास पदाधिकारी (एडीओ) की जाए इसको लेकर उन लोगों ने लगातार 27 वें दिन कृषि विभाग भागलपुर में धरना प्रदर्शन जारी रखा है अब प्रदर्शनकारियों का रोक आक्रोशित देखा जा रहा है वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति भागलपुर इकाई के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि अगर हम लोगों की बातें नहीं मानी गई तो 12 जुलाई को विधानसभा का […]

Noimg

अधिवक्ता की बेटी ने फंदे से झूल कर कर ली जीवन लीला समाप्त, कर रही थी B.Ed की पढ़ाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर बरारी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जनता फ्लैट मकान नंबर 46 में अधिवक्ता शैलेश चंद्र सिंह की बड़ी बेटी मोहिता मोहिनी ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मोहिता मोहिनी बरारी के B.Ed कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाने का काम किया करती थी, गौरतलब हो कि मृतिका मोहिता की छोटी बहन ने मोहिता के मोबाइल पर कई कॉल किए लेकिन जब उसका कॉल रिसीव नहीं हुआ तो उसे कुछ आशंका हुई और यह सूचना अपने पिता शैलेंद्र चंद्र सिंह को दी तभी उनके पिता जब आकर देखते हैं तो. वह अपने कमरे में फंदे से झूलती हुई पाई गई, कारण का अब तक कुछ अस्पष्ट पता नहीं चल पाया है […]

Noimg

अपनी परेशान जिंदगी से तंग आकर एक असहाय युवक ने विक्रमशिला पुल से लगाई छलांग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के विक्रमशिला पुल से एक युवक ने दोपहर में छलांग लगा दी, आज गुरु पूर्णिमा होने के चलते घाट में कुछ चहल-पहल ज्यादा ही थी जिसके चलते जीवन जागृति सोसाइटी के जीवन रक्षक ग्रुप के कुछ कार्यकर्ता वहां मौजूद थे जिनकी नजर पड़ी और उसमें से एक गोताखोर ने उस युवक को गंगा की धारा से निकाल कर बाहर लाया, युवक सही सलामत है लेकिन जब उससे बात की गई तो उस युवक ने कहा मैं अनाथ हूं ना तो मुझे मां पिताजी हैं और ना ही मेरे ऊपर किसी का सहारा है मैं कई वर्षों से अपने पेट के रोग से परेशान हूं काफी खर्च हो रहा है डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है मैं अपनी बहन […]

Noimg

गुरु पूर्णिमा पर स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का किया आयोजन, खाए संघ के लिए समर्पित भाव से जीने मरने की कसमें ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, आषाढ़ पूर्णिमा महर्षि व्यास के अवतरण दिवस के दिन गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है इसी बाबत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम किया यह कार्यक्रम भागलपुर के मीराचक में आयोजित की गई वही कार्यक्रम के दौरान भगवा ध्वज के साथ गुरु पूजन करने के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई प्रार्थना व गुरु वंदना का आयोजन हुआ वहीं जिला जनसंपर्क प्रमुख राजीव सिंह ने अपना बौद्धिक उद्बोधन किया जिसमें एकता अखंडता व सौहार्द को बनाए रखने की बात कही साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा अर्पित किए और भविष्य में संघ के लिए समर्पित भाव से जीने मरने की कसमें खाई। DESK 04