Month: July 2023

Noimg

गुरु ही धर्म है गुरु ही पूजा है गुरु ही परम सत्य है जैसे उद्गार पूरे दिन ज्ञान की धारा की तरह बहती रही महर्षि मेंही कुप्पाघाट में ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर कुप्पाघाट परिसर में विशाल संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं, लिया गुरुजनों का आशीर्वाद भागलपुर, आज गुरु पूर्णिमा है इसको लेकर भागलपुर शिवा भागलपुर के आसपास के कई क्षेत्रों में कई कार्यक्रम हुए, हां जाता है गुरु का मतलब है अंधकार के इस से प्रकाश की ओर ले जाने वाले उन्हें आज सभी शिष्यों ने सच्चे भाव से नमन किया याद किया, महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर तीर्थ स्थल में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, देखते ही देखते श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ ऐसी उमड़ी की उन्हें पंक्ति मे करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, सभी श्रद्धालुओं के लिए अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के. अधिकारी दिव्य प्रकाश महामंत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार […]

Noimg

श्रावणी मेले को लेकर पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज थाने में देर रात तक की बैठक |GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

4 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत हो रही है. मलमास के कारण इस बार 2 महीने तक श्रावणी मेला चलेगा. ऐसे में अन्य साल के मुकाबले इस साल ज्यादा श्रद्धालुओं के सुल्तानगंज पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर भागलपुर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने सुल्तानगंज थाने में अधिकारियों के साथ बैठक की. आनंद कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की रहेगी. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जाएगी. …बाईट :- आनंद कुमार, एसएसपी DESK 04

Noimg

मसदी से नोनसर तक मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क रोड एक साल में हुआ जर्जर ||GS 3

बिहारभागलपुरDESK 040

ग्रामीणों के द्वारा संवेदक को सुचना देने पर कोई कार्यवाही नहीं, ग्रामीणों को हो रही परेशानी भागलपुर सुलतानगंज के मसदी पंचायत में बिहार सरकार ग्रामीण पथ विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत मसदी से नोनसर मांझी टोला गाँव तक कार्य पुर्ण होने एक ही साल में रोड पुरी तरह जर्जर हो गया है| वही ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत मसदी से नोनसर तक संवेदक प्रविण कुमार प्रसुन नाथनगर भागलपुर के द्वारा कार्य पुर्ण किया गया| एक ही साल बाद रोड पुरी तरह जर्जर होने पर गाँव वालों को आनेजाने में काफी परेशानी हो रही है| जबकि संवेदक को सुचना देने पर भी कोई भी मेंटेनेंस का कार्य नहीं किया जा रहा […]

Noimg

हर हर महादेव व केंसरीया रंग से पटा अजगैविनाथ धाम बाजार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

उडीसा, राजस्थान, सहित अन्य जगहों के कांवरिया अजगैविनाथ धाम से जल लेकर बैधनाथ के लिए हुए रवाना चार जुलाई से श्रावणी मेला उदघाटन से होगा आगाज, कांवरियों का जत्था आना शुरू भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में चार जुलाई से श्रावणी मेला का आगाज होना है| वही अजगैविनाथ धाम में उड़ीसा, राजस्थान, सहित अन्य जगहों के शिव भक्त गंगा स्नान करने पहुंचे| वही उडीसा एंव राजस्थान के खासकर कांवरिया अजगैविनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ के नारों के साथ पहले सोना, चांदी की दुकान पहुंचकर पहले सोने की खरिदारी करते हुए कारीगरों के द्वारा बाबा नगरी के निशान के रूप में बनवाकर पहले पहनते है तब फिर अजगैविनाथ गंगा घाट में गंगा स्नान कर पुजा पाठ करते हुए पैदल बाबा धाम […]

Noimg

श्रावणी मेला को लेकर तिलकपुर में पार्किंग को लेकर युवा कर रहे विरोध ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

युवाओं ने कहा यहाँ से गाड़ियों के पार्किंग को हटाओ नही तो सडक पर उतर कर करेंगे उग्र आंदोलन… भागलपुर सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बड़ी गाड़ियों का पार्किंग स्थान सुल्तानगंज से 10 किलोमीटर पहले तिलकपुर के एक प्ले ग्राउंड में बनाया गया है… जिसका यहाँ के लोग विरोध कर रहे है…दरअसल इस ग्राउंड पर आर्मी, बीएसएफ, सिआरपीफ समेत बिहार पुलिस की फिजिकल की तैयारी करने वाले युवकों ने विरोध जताया है… दरअसल उनका कहना है की पांच पंचायत में यहाँ एक मात्र प्ले ग्राउंड है जिस पर हजारों युवक फिजिकल की तैयारी करते है… पार्किंग स्थल बनाने से एक तो ग्राउंड पूरी तरह ख़राब हो जाता है साथ ही वो अपना फिजिकल की […]

Noimg

श्रावणी मेले में तोड़ा धर्मों का बंधन, गंगा जमुनी तहजीब को कायम कर रहे अजगैवीनाथधाम के 150 मुस्लिम परिवार ,दिख रही सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

मुस्लिम समुदाय के लोग श्रद्धा और स्वच्छता के साथ कांवरियों की सेवा के लिए पूरे सावन छोड़ देते हैं मांस मछली लहसुन प्याज भागलपुर सुल्तानगंज अजगैविनाथ धाम के ऐतिहासिक श्रावणी मेले में साम्प्रदायिक सौहार्द की एक अनुठी मिसाल देखने को मिल रही है। कहते है न मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना.. इस लाइन को यहाँ के मुस्लिम परिवार के लोग चरितार्थ कर रहे है….. दरअसल भागलपुर के सुल्तानगंज में मुस्लिम संप्रदाय के लोग पुरी धार्मिक आस्था के साथ न केवल काँवरियों के लिए कांवर जल लेकर देवघर जाने के लिए डब्बा झोली बनाने का काम ही नहीं कर रहे बल्कि सावन भर मांस मछली लहसुन प्याज़ को त्याग कर सनातन धर्म की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए […]

Noimg

वरीय भाजपा नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव ने लगाया आरोप कहा – पीएचइडी के कार्यालय में न तो सहायक अभियंता और न ही कनीय अभियंता से होती है मुलाकत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

वरीय भाजपा नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव ने नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित पीएचइडी के कार्यालय में न तो सहायक अभियंता और न ही कनीय अभियंता कभी मिलते हैं. दर्जनों बार इन पदाधिकारियों से मिल कर गोपालपुर विस क्षेत्र में जल नल की बदहाल स्थिति की जानकारी देने के लिए मिलने का प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. फोन से जानकारी दी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने बताया कि तिनटंगा करारी गांव स्थित वार्ड संख्या पांच में लंबे समय से नल जल योजना से लोगों को पानी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. खराब पडे चापाकलों को भी दुरुस्त नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले से नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को भी […]