Month: July 2023

Noimg

नारायणपुर : धर्मेंद्र शर्मा हत्याकांड मामले में परिजनों के आवेदन पर 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भोजूटोल गांव में शनिवार की सुबह रायपुर के धर्मेंद्र शर्मा उर्फ धारो शर्मा हत्याकांड मामले में परिजनों के आवेदन पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभारी ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान जारी है. अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. हत्याकांड के बाद परिजन डरे सहमे हैं. मृतक के पिता सोनेलाल शर्मा ने बताया कि वह देख नहीं पाता है. अपराधियों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी है. उनकी पत्नी लगातार बदहवास होकर गिर जाती है. मां कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. परिजनों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का मांग की है. DESK 04

Noimg

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट अंचल इकाई नारायणपुर के स्थापना का द्वितीय वर्षगांठ मनाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट अंचल इकाई नारायणपुर के स्थापना का द्वितीय वर्षगांठ एनएच बस स्टैंड पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मनायी गयी. बैठक में मिथिलेश यादव ने बताया कि अल्टीमेटम दिया गया कि नव नियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तक पर सात जुलाई तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो विवश होकर आठ जुलाई को बीआरसी का घेराव करके कारनामों का पर्दाफाश किया जायेगा. मौके पर विनोद यादव, मनोज सिंह, प्रमोद रजक, मो एनामूल हक, मनोज यादव, पवन शर्मा, जितेन्द्र सिंह, सूर्य प्रकाश, मो.सज्जाद, मो आलम, मो आली राजा, तारा कुमारी, चांदनी , किरण कुमारी, बेबी कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

जान मारने की नीयत से पीट कर बेहोश कर देने के मामले को लेकर जख्मी युवक के बयान पर केस दर्ज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर में जान मारने की नीयत से पीट कर बेहोश कर देने के मामले को लेकर जख्मी युवक अमित कुमार के पिता साहब साह ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. उसमें गांव के ही मिथुन मंडल व सुमित मंडल को नामजद आरोपित बनाया है. आरोप में बताया कि 30 जून को उपरोक्त नामजदों ने बेटे को घर से बुला कर ले गये व रात नौ बजे बेहोशी की हालत में घर पहुंचा दिया. जब मैंने पूछा, तो कहा चोट लगी है, ठीक हो जायेगा. मेरा बेटा इलाज के बाद ठीक हुआ तो बताया कि मजदूरी के पैसे को लेकर ईंट व मुक्के से जान मारने की नीयत पीटा है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया […]

Noimg

जदयू प्रखंड इकाई की बैठक चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जदयू प्रखंड इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार भारती की उपस्थिति में कदवा स्थित चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ कौशल किशोर उर्फ पंकज के आवास पर हुई. संचालन गंगाधर राय ने किया. मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष ने सभी पार्टी के नवमनोनीत प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता संगठन के नींव होते हैं. उन्होंने सभी पंचायत अध्यक्ष को अपने-अपने पंचायत में 20 सक्रिय सदस्य को जोड़ने के साथ प्रखंड कार्यकारिणी में 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव व 10 सचिव बनाने की बात कही. बैठक में डॉ कौशल किशोर उर्फ पंकज, उमाकांत राय, विजय राय, प्रशांत कुमार कन्हैया, पवन झा, जयप्रकाश मंडल, छट्ठू राय, डोमन दास, वकील पासवान, गुलशन कुमार, टुनटुन कुमार,पंकज साहू, केडी शर्मा, नरेश बाबू, डोमी मंडल, […]

शिवधाम मड़वा में धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में धाम की महत्ता को लेकर कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

ब्रजलेश्वर नाथ शिवधाम मड़वा में धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में धाम की महत्ता को लेकर कार्यक्रम हुआ. मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, श्यामसुंदर राय, विमल व समाजसेवी गोपाल चौधरी ने कहा कि धाम के गर्भगृह में स्वयंभू शिवलिंग विराजमान हैं. इलाके में बड़का भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है . यहां के कुएं से एक लोटा जल चढ़ाने से भोलेनाथ सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं. मंदिर का निर्माण 1885 ई. में तत्कालीन मड़वा के राजा अमर शहीद राजा चौधरी झब्बन सिंह ने कराया था .सावन में यहां लाखों भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया जाता हैं. यहां खगड़िया जिले के अगवानी गंगा घाट व स्थानीय गंगा घाट से भी लाखों भक्त डाक […]

Noimg

साइबर क्राइम कंट्रोल को लेकर नवगछिया पुलिस पदाधिकारियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : साइबर क्राइम कंट्रोल को लेकर नवगछिया पुलिस जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पटना से आये साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को नवगछिया पुलिस लाइन में रविवार को प्रशिक्षण दिया. पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद परीक्षा से उनकी जानकारी आंकी गयी. राज्य में साइबर अपराध की घटनाएं जिस रफ्तार से बढ़ती जा रही है, इससे मुकाबला करने के लिए पुलिस महकमा भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. दारोगा से लेकर डीएसपी तक के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देना सबसे महत्वपूर्ण है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सभी पदाधिकारियों के लिए विशेष साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है. नवगछिया एसपी ने बताया कि प्रशिक्षण में साइबर अपराध का कैसे उद्भेदन […]