July 3, 2023
विशेष दिवस घोषित हो गुरु पूर्णिमा, मिले अवकाश : आगमानंदजी महाराज ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04-संयम, सेवा, स्वध्याय, सत्संग और समर्पण के पावन पर्व के दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत रविवार को नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम का मंचीय उदघाटन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, स्थानीय विधायक गोपाल मंडल, पूर्व कुलपति प्रो उग्रमोहन झा, विधान पार्षद डॉ संजीव सिंह और अन्य सम्मानित अतिथियों ने किया. इस अवसर पर उत्तरतोताद्रिमठ विभीषणकुंड, अयोध्याधाम के उत्तराधिकारी और शिवशक्ति योगपीठ के संरक्षक आगमानंद महाराज ने कहा, ”भारत ऋषि-मुनियों के देश है, गुरुओं का देश है। यहां सबसे बड़ा पर्व गुरु पूर्णिमा है. विश्व में 100 से अधिक दिवस मनाए जाते हैं. यहां तक कि मूर्ख दिवस भी है तो विद्वानों का दिवस क्यों नहीं? […]