Month: July 2023

Noimg

मुख्य यजमान का हुआ चयन 4 जुलाई से होगा नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी में रूद्राभिषेक यज्ञ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- एकादश अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ समिति की बैठक शनिवार को बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती के अगुवाई में आहुत करते हुए मुख्य यजमानों का चयन किया गया। जिसमें अभिषेकात्मक महारूद्र के लिए मुख्य यजमान के रूप में आचार्य पंडित अविनाश कुमार मिश्र सपत्नीक तृप्ति मिश्र, शिव महापुराण के मुख्य यजमान के रूप में कुमार मिलन सागर तथा मत्स्य महापुराण के मुख्य यजमान. के रूप में विश्वास झा सपत्नीक शिखा कुमारी सम्मलित होंगे। बैठक में अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, सचिव प्रवीण भगत, मीडिया प्रभारी विश्वास झा, संयोजक कुमार मिलन सागर, यज्ञाचार्य वैदिक ललित शास्त्री, मंच व्यवस्था प्रमुख अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद हुए। गौरतलब हो कि नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में 4 जुलाई से 16 जुलाई […]

Noimg

नवगछिया प्रमुख पुत्र पर सप्लायर बन कर 50 लाख से अधिक रुपये गबन का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

उप प्रमुख नें प्रेस वार्ता कर लगाया आरोप, कहा – मां कामाख्या के नाम से बनाया फर्जी दुकान नवगछिया प्रखंड के उप प्रमुख गौतम कुमार नें नवगछिया के प्रमुख गायत्री देवी के पुत्र बालकेश्वर सिंह पर स्वयं सप्लायर बनकर प्रखंड नवगछिया द्वारा संचालित सभी योजनाओं की राशि स्वयं प्राप्त कर करनें का आरोप लगाया हैं । उनोहनें बताया कि कामख्या ट्रेडर्स के प्रो०- बालकेश्वर सिंह जिनका खाता सं०-2124102000004512 IDBI नवगछिया, IFSC COD IBKL0002124 GST IND- 1OCGLP52882V2ZV के नाम में सारे योजनाओं का भुगतान प्राप्त करता है । इसका कोई दूकान नहीं है और उक्त रकम अपने निजी खर्च में प्रयोग करता है जिससे प्रखंड द्वारा संचालित योजनाओं का सही ढंग से. उपयोग नहीं हो पाता है । क्योंकि प्रखंड प्रमुख […]

Noimg

नवगछिया में फिर एक गोलीकांड, मौके पर ही गई एक की जान, अपराधी हुआ फरार, इलाके में दहशत का माहौल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला के नवगछिया में फिर आज अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई, ताजा मामला नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भोजू टोला का है जहां मृतक की पहचान सोनेलाल शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार शर्मा के रूप में हुई है, धर्मेंद्र कुमार शर्मा भोजू टोला किसी काम से गए थे इसी दौरान लौटने के क्रम में घात लगाए अपराधियों ने आते वक्त इसके सीने में एक गोली दागी और धर्मेंद्र घटनास्थल पर ही गिर गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है तभी ग्रामीणों ने. भवानीपुर थाना मैं इसकी सूचना दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में […]

Noimg

चतुर्मास को लेकर जैन परिवार द्वारा शहर में कल निकाली जाएगी भव्य ध्वजारोहण शोभायात्रा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,चतुर्मास में भगवान की आराधना की जाती है और माना जाता है कि इस दौरान तामसिक भोजन और शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए, चतुर्मास में आने वाले व्रत त्यौहार बहुत खास होते हैं ऐसे में यह भी माना जाता है कि इस दौरान पढ़ने वाले व्रत करते हैं तो वह कहीं यात्रा नहीं करते, इस चातुर्मास को लेकर जैन परिवार कल शहर में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का कार्यक्रम करेंगे आज प्रेस वार्ता के दौरान सुमित कुमार जैन ने बताया कि कल प्रातः ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद ही मंदिरों में विधि विधान के साथ पूजा पाठ की जाएगी वही. बाहर से आए संतो ने कहा कि चतुर्मास में सभी जैन संत अपनी यात्रा रोक देते हैं और मंदिर आश्रम […]

Noimg

हिंदुओं का पावन महीना सावन की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रहे इसको लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा में रेल यात्रियों को पूरे सावन वेज खाना परोसा जाएगा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, श्रावणी मेले में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पूरे सावन नॉनवेज खाना पर पाबंदी लगेगी वही सावन में लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेगा.इसको लेकर रेलवे ने रेल यात्रियों और कांवरियों को सिर्फ सात्विक भोजन देने की व्यवस्था की है. आपको बता दें कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है 3 जुलाई की रात से ही सात्विक भोजन के मैन्यू को लागू कर दिया जाएगा इसके बाद 4 जुलाई से शुरू होकर यह 30 अगस्त तक चलेगा जिसमें की इस बार सावन दो माह का है जो कि 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा इस दौरान आठ सोमवार होंगे वही स्टाल संचालक ने बताया कि सावन मास के दौरान मांस,मछली ,अंडा की बिक्री रेलवे के फूड […]

Noimg

डाक्टर्स डे के अवसर पर जे एल एम सी एच में रक्तदान सह वृक्षारोपण का हुआ आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर जिला अंतर्गत पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में आज आई एम ए के द्वारा बड़े ही धूमधाम से डाक्टर्स डे मनाया गया।इस मौके पर अस्पताल परिसर में अनेकों छायादार वृक्ष लगाया गया।वहीं डा मनी भूषण,डा सीमा सिंह,डा अर्चना झा और डा विरेन्दर कुमार बादल सहित कई चिकित्सकों ने रक्तदान कर लोगों को एक नया संदेश दिया।वहीं अस्पताल अधीक्षक उदय नारायण सिंह ने कहा कि डा विधान चन्द्र राय के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर डाक्टर्स डे मनाया जाता है।सबसे पहले भारत सरकार ने इसकी शुरुआत 1991 में की थी।मेडिकल हेल्थकेयर में डा विधान चन्द्र राय का बड़ा ही योगदान रहा है। DESK 04

Noimg

शंकरपुर गांव 40 वर्षों से विकास से कोसों दूर, मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव में लोग अपनी बेटियों का नहीं करना चाहते शादी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,शादी के बाद दूल्हे के साथ नई नवेली दुल्हन को अक्सर आपने ससुराल जाते चमचमाती लग्जरी कार से देखा होगा, लेकिन बिहार के भागलपुर जिले में दूल्हे दुल्हन को डेढ़ किलोमीटर दूर पैदल चल कर चचरी पुल पार करना पड़ता है। दूल्हे को अपनी दुल्हन को घर ले जाने के लिए नदी पार करने के लिए चचरी पुल का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला भगलपुर मुख्यालय से सटे करीब एक किलोमीटर दूर नाथनगर प्रखंड के शंकपुर पंचायत का है। गांव के निवासी सत्तो महतो की।पुत्री की शादी गुरुवार की रात हुई ,बारात मनिहारी से आया था और बाराती अपनी गाड़ी महादेव सिंह कॉलेज के समीप इमामबाड़ा के मैदान में खड़ी करके गांव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पैदल […]

Noimg

एनटीपीसी कहलगाँव में बालिकाओं के टैलेंट शो के प्रदर्शन के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान -2023 का किया गया समापन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

एनटीपीसी कहलगाँव में नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत आयोजित चार सप्ताह तक चले बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2023 का समापन समारोह अंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियों के बीच सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथी श्री डीएसजीएसएस बाब्जी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) ने श्रीमति डी रत्नाकुमारी, अध्यक्षा (सुजाता लेडिज क्लब)एवं श्री नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव), तथा श्रीमति वी. विंदु, अध्यक्षा (सृष्टि समाज) सभी महाप्रबंधकगण एवं उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप-प्रज्ज्वलन कर एनटीपीसी गीत के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि श्री डीएसजीएसएस बाब्जी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) नें अपने उद्बोधन में बच्चियों की प्रतिभा और हुनर की प्रशंसा करते हुए ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में बच्चियों के साथ-साथ उनके […]

Noimg

सीओ के सेवानिवृत्ती पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जगदीशपुर अंचल कार्यालय में वर्तमान सीओ अशोक मंडल के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई के अवसर संबोधित करते हुए बीडीओ रघुनंदन आनंद ने कहा कि सीओ मृदुभाषी , कर्तव्यनिष्ठ और लोगों का दुख दर्द समझने वाले थे। जब भी विषम परिस्थिति होती थी तो सीओ साहब का भरपूर सहयोग मिलता था। इनके जाने के बाद कमी तो खलेगी। साथ ही बीडीओ सहित उपस्थित लोगों ने उनके लंबी उम्र की कामना करते हुए उपहार स्वरूप श्री मद् भागवत गीता भेंट किया। वहीं सीओ अशोक मंडल ने कहा कि सर्विस पीरियड में अनेक जगहों पर पोस्टिंग हुआ और तबादला। लेकिन जगदीशपुर में अधिकारियों, सहकर्मियों के साथ लोगों का जो सहयोग और प्यार मिला वो […]

Noimg

सुल्तानगंज स्टेशन पर बनाया गया अस्थाई रेल जीआरपी थाना, डीआरएम ने कहा कांवरियों के लिए रेलवे हर सुविधा देने को है तैयार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, 4 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर जहां भागलपुर जिला प्रशासन सुल्तानगंज ने युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है , वहीं सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे की ओर से तैयारियां की जा रही है। मालदा रेल मण्डल के डीआरएम विकास चौबे लगातार सुलतानगंज पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं , स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं , वहीं ट्रेन से आने जाने वाले कांवड़ियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं। सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर बिहार समेत देश व विदेश से श्रद्धालु ट्रेन से पहुंचते है , इसके बाद सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल लेकर बैधनाथ धाम रवाना होते हैं। उनके लिए शुद्ध पेयजल […]