Month: July 2023

Noimg

कांवरियों के लिए इस बार राह आसान नहीं, सड़के हो गई है गड्ढों में तब्दील, गड्ढे बन गए हैं तालाब ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

6 घंटे का रास्ता तय करने में कांवरियों को लगेंगे कई घंटे भागलपुर, पवित्र सावन मास को महज तीन दिन शेष हैं। इस बार पूर्वांचल के कांवरिया श्रद्धालुओं को सुईया पहाड़ से भी तकलीफ भरे रास्तों से गुजरना पड़ेगा। दरअसल भागलपुर के नाथनगर के दोगच्छी से सुल्तानगंज के अकबरनगर के बीच एनएच 80 की स्थिति बदतर है। सड़क चौड़ीकरण कर निर्माण किया जा रहा है। सावन से पूर्व सड़क को मोटरेबल करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुका है, जगह जगह वाहन फंस रहे हैं। इस रास्ते से पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, गोड्डा, मिर्जाचौकी, बंगाल, नेपाल समेत कई जिलों से हजारों कांवड़िया जल भरने के लिए अपने वाहनों से. सुल्तानगंज पहुंचते हैं लेकिन कांवड़ियों के […]

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने विभाग के सभी अधिकारियों के साथ मेले की तैयारी को लेकर किया निरक्षण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में चार जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होना है | इसके लिए श्रावणी मेला की तैयारी को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला एंव प्रखण्ड के अधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट, श्रावणी मेला उदघाटन स्थल,अजगैविनाथ गंगा घाट, कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण करते हुए जायजा लिया| इस दौरान स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने भी अजगैविनाथ गंगा घाट व नमामि गंगे घाट का निरक्षण करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन को नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में कांवरियों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत करते हुए जल्द से जल्द ठीक कराने की बात कही| वही भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के सभी अधिकारियों को […]

Noimg

लोदीपुर थाना हत्या कांड का हुआ उद्भेदन,अपराधी हवाला कांड में भी था शामिल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

दो अपराधी की हुई गिरफ्तारी, अनुसंधान में कई नामचीन लोगों की उड़ सकती है नींद भागलपुर विधि व्यवस्था डी एस पी डा गौरव कुमार ने प्रेस काँफ्रेंस कर दी जानकारी भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र में विगत 1 मई को सरमसपुर से लालूचक अंगारी जाने वाली सड़क पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन हेतु नगर पुलीस अधीक्षक के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वहीं तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस हत्या कांड में शामिल क्रमशः दो अपराधियों बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद निवासी राम कुबेर […]

Noimg

दो दिवसीय स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के लिए टीम आज होगी रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: जिला की बालिका टीम बिहार राज्य सब जुनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भागलपुर जीराेमाईल से आज सुबह सात बजे बस द्वारा मधेपुरा के लिए रवाना होगी।शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने बताया एक और दो जुलाई को मधेपुरा के ठंडोर स्टेडियम में बिहार राज्य सब जुनियर कबड्डी चैंपियनशिप आयोजित है ।बता दें कि राज्य प्रतियोगिता के भागलपुर जिला बालिमका टीम का चयन जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में 18 जून को आयोजित चयन प्रतियोगिता में किया गया था। इस चयन प्रतियोगिता में नवगछिया, नारायणपुर, सबौर व कहलगांव के बालिका टीम ने अपना दमखम व प्रतिभा प्रदर्शित किया था । जिला सचिव श्री प्रीतम ने बताया कि […]

Noimg

नवगछिया एसडीओ को 10 दिनों का समय रखते हुए सौपा मांग पत्र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

छात्रावास जल्द चालू हो नहीं तो अभाविप का तेज आंदोलन होगा। ‌‌‌पुन: आज नवगछिया के महिला महाविद्यालय के छात्रावास को चालू कराने को लेकर अभाविप के कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को 10 दिनों का समय रखते हुए मांग पत्र सौपा। वही कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में युजीसी के माध्यम से दो दो छात्रावास बनकर आज वर्षों से तैयार है, जिन्हें जल्द से जल्द चालू करने की मांग को लेकर पीछले कई सालो से अभाविप आंदोलन करते आ रही है, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन अपनी अपनी परेशानी से बचने का काम कर रही। कालेज की छात्रा साक्षी मिश्रा और दीपा कुमारी ने बताया कि पीछले महीने महाविद्यालय […]

मड़वा धाम में जलाभिषेक से सबकी मनोकामना पूरी करते हैं भोलेनाथ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर के ब्रजलेश्वर नाथ शिवधाम मड़वा में धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में धाम की महत्ता को लेकर कार्यक्रम एक से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल व समाजसेवी गोपाल चौधरी ने कहा कि धाम के गर्भगृह में स्वयंभू शिवलिंग विराजमान हैं.इलाके में बड़का भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है . यहां के कुएं से एक लोटा जल चढ़ाने से भोलेनाथ सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं. इस मंदिर का निर्माण 1885 ई. में तत्कालीन मड़वा के राजा अमर शहीद राजा चौधरी झब्बन सिंह ने कराया था. सावन में यहां लाखों भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया जाता हैं. यहां खगड़िया जिले के […]

Noimg

इंदिरा मंच और महंथ स्थान चौक के बीच एनएच 31 के नीचे 33 हजार बिजली के तार पर शीशम का पेड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इंदिरा मंच और महंथ स्थान चौक के बीच एनएच 31 के नीचे गुरुवार की रात 33 हजार बिजली के तार पर शीशम का पेड़ गिर गया था. जिससे आंशिक रूप से बिजली बाधित रही. शुक्रवार को स्थानीय मानव बल की मदद से शीशम का पेड़ काटा जा रहा था, इसी दौरान पेड़ काट रहे मानव बल सुशांत झा व शंकर पोद्दार चोटिल हो गये. सुशांत झा ने बताया कि पेड़ काटते समय मैं भी पेड़ पर चढ़ कर पेड़ काटने लगा. इसी दौरान पेड़ सहित नीचे गिरने से मैं चोटिल हो गया. नीचे खड़े शंकर पोद्दार को भी चोट आयी है. स्थानीय साथियों की मदद से दोनों को पीएचसी पहुंचाया गया, जहां डा. विनोद कुमार ने इलाज किया. DESK 04