July 1, 2023
कांवरियों के लिए इस बार राह आसान नहीं, सड़के हो गई है गड्ढों में तब्दील, गड्ढे बन गए हैं तालाब ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 046 घंटे का रास्ता तय करने में कांवरियों को लगेंगे कई घंटे भागलपुर, पवित्र सावन मास को महज तीन दिन शेष हैं। इस बार पूर्वांचल के कांवरिया श्रद्धालुओं को सुईया पहाड़ से भी तकलीफ भरे रास्तों से गुजरना पड़ेगा। दरअसल भागलपुर के नाथनगर के दोगच्छी से सुल्तानगंज के अकबरनगर के बीच एनएच 80 की स्थिति बदतर है। सड़क चौड़ीकरण कर निर्माण किया जा रहा है। सावन से पूर्व सड़क को मोटरेबल करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुका है, जगह जगह वाहन फंस रहे हैं। इस रास्ते से पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, गोड्डा, मिर्जाचौकी, बंगाल, नेपाल समेत कई जिलों से हजारों कांवड़िया जल भरने के लिए अपने वाहनों से. सुल्तानगंज पहुंचते हैं लेकिन कांवड़ियों के […]