Month: July 2023

Noimg

कटावरोधी कार्य का डेड लाइन समाप्त लेकिन कार्य अबतक पूरा नहीं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर व रंगरा प्रखंंड के सीमावर्ती क्षेत्र के तिनटंंगा दियारा के ज्ञानीदास टोला में नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा करवाये जा रहे कटावरोधी कार्य का डेड लाइन शुक्रवार को समाप्त हो गया. इधर, कार्य अबतक पूरा नहीं किया जा सका है. जबकि, गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बताते चलें कि ज्ञानी दास टोला में इस वर्ष लगभग 16 करोड़ की लागत से मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के द्वारा बोल्डर स्लोपिंग का कार्य किया जा रहा है. पिछले दिनों जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख ने निरीक्षण के बाद कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश ठिकेदार व विभागीय अभियंताओं को दिया था. उनके निर्देश के बाद कार्य की प्रगति में तेजी आयी है, परंतु 30 जून […]

Noimg

बिहपुर, विक्रमपुर, झंडापुर औलियाबाद सहित कई गांवों में भारी बारिश से सड़क पर जलजमाव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के बिहपुर, विक्रमपुर, झंडापुर औलियाबाद सहित कई गांवों में गुरुवार की रात हुई भारी बारिश से सड़क पर जलजमाव हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बिहपुर थाने से मां वाम काली स्थान होते हुए प्रखंड की सड़क पर पानी व कीचड़ से लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. यह सड़क पर सालोंभर कीचड़मय रहता है. विक्रमपुर की सड़क जो टेढ़ी बाजार, हटिया, बिहपुर थाना व सरकारी अस्पताल को जोड़ती है, वहां गड्डे का पानी सड़क पर आ गया है. जिस कारण जलजमाव हो गया है. अतिक्रमणकारियों ने सरकारी गड्ढे का अतिक्रमण कर लिया है. शुक्रवार को दिनभर बारिश नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. DESK 04

Noimg

50 हजार रुपये की रंगदारी नहीं देने पर हथियार के बट से मारने का आरोप||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

तेतरी निवासी कपड़ा दुकानदार संतलाल कुमार साह ने 50 हजार रुपये की रंगदारी नहीं देने पर हथियार के बट से मारने का आरोप लगाया है. पीड़ित दुकानदार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया कि 27 जून को संध्या दुकान पर अमित पंडित, राजकुमार पासवान, सुमित पंडित मेरे दुकान पर आये और गाली-गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की. दुकान से छह हजार रुपये का कपड़ा भी ले लिया. विरोध करने पर कहा कि कल आकर रुपये दे देंगे. 30 जून को तीनों मिलकर दुकान पर आकर कहा कि 50 हजार रुपये की रंगदारी दो अन्यथा दुकान बंद रखना होगा. विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गये और हथियार के बट से मारपीट की. हल्ला […]

Noimg

पत्नी व बच्चाें को लेकर दोस्त फरार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पत्नी व बच्चाें को लेकर दोस्त फरार हो गया और पीड़ित न्याय के लिए पुलिस का चक्कर लगा रहा है. नवगछिया थाना के सिमरा निवासी अंशु कुमार नवगछिया एसपी कार्यालय एवं थाना का चक्कर लगा रहा है. पीड़ित ने एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर बताया है कि 18 जून को मेरी पत्नी नंदनी कुमारी कटिहार जिला के मनिहारी थाना के नवाबगंज निवासी मेरे दोस्त शंभु साह के साथ फरार हो गयी. शंभु साह से मुझे एक वर्ष पहले दोस्ती हुई थी. वह कभी-कभी मेरे घर पर भी आता था. मेरा दोस्त जब मेरे घर आया उस समय मैं घर में नहीं था. वह मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गया. मुझे दो बेटा व एक बेटी है. पांच […]

Noimg

तीसरी बार गुरु एवं शिष्य मिलन का साक्षी बनेगा बनारसी लाल सर्राफा वाणिज्य महाविद्यालय ||

बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – श्रीशिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित 14 वां गुरु पूर्णिमा महोत्सव तीसरी बार बनारसी लाल सर्राफा वाणिज्य महाविद्यालय में 2 एवं 3 जूलाई को आयोजित किए जाएंगे. इसके पूर्व 2018 एवं 2022 में गुर पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था. गुरु पूर्णिमा महोत्सव में व्यवस्थापक की भूमिका निभाते आ रहे ओमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना ने बताया कि महाविद्यालय के प्रांगण में 40 हजार स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य दिन रात चल रहा है. 10 हजार स्क्वायर फीट के पंडाल में महाप्रसाद का निर्माण किया जाएगा. साथ ही महिला पुरुष के लिए अलग-अलग कमरे में रात्रि विश्राम की व्यवस्था, इसके अलावा संगीत कलाकार, महिला संगीत कलाकार, पंडित आचार्य एवं काउंटर पर सेवा […]

Noimg

लगतार बारिश से कोसी नदी में हुए कटाव निरोधी कार्य में कई जगहों पर धसान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लगातार बारिश की वजह से रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी में हुए कटाव निरोधी कार्य में कई जगहों पर धसान हुआ है. इस संबंध में ग्रामीणों मु. इश्तेखार, मु. गफ्फार सहित अन्य लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से कहीं पर 15 फिट बोरा धंस गया हैं तो कही पर दस फीट धसान हुआ हैं. ज्ञातव्य हो कि जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव में लगभग दो सौ से अधिक परिवारों का घर कटकर नदी में समा गया था. जल संसाधन विभाग ने कटाव को रोकने के लिए तीन करोड़ 40 लाख रूपये की राशि से कटाव निरोधी कार्य हुआ था. दोनो छोड़ पर सौ फीट का परक्युपाइन का कार्य हुआ. शेष जीओ बेग […]