July 27, 2023
ऑल इंडिया प्रोग्रेसीब वीमेंस एसोसिएशन का दूसरा जिला सम्मेलन हुआ आयोजित, मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसी महिलाएं ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर में ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव विमेंस एसोसिएशन का दूसरा जिला सम्मेलन आज जिला सचिव रेनू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई यह भागलपुर जिला सम्मेलन न्याय और बराबरी के लिए संघर्ष तेज करो के नारे पर आधारित थी, ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव विमेंस एसोसिएशन की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में हुए आदिवासी जाति की महिलाओं पर अमानवीय तरीके से जो घटना घटित हुई है उस पर उन लोगों ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि जल्द से जल्द केंद्र. सरकार दोषियों को सजा दे वरना जनता चुप नहीं बैठने वाली जिस तरह से पूरे भारतवर्ष में यह जघन्य अपराध और घिनौना काम हो रहा है मानव जाति इससे शर्मसार हो रहा है, वही भागलपुर में आयोजित ऑल […]