Month: August 2023

Noimg

करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के सहोरी गांव निवासी सिकंदर महतो 69 वर्ष की बिजली के करंट की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मृतक सिकंदर मड़वा मंदिर में पूजा कर घर लौट रहा था।गांव में सड़क पर फैले बारिश के पानी व कीचड़ से बचने के लिए सड़क के किनारे बिजली के पोल को पकड़ कर चलने लगा।पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गई । ग्रामीणों के द्वारा सिंकंदर को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर गए।जहां डाक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद झंडापुर ओपी पुलिस ने जरूरी औपचारिकता व पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप […]

Noimg

बिंद टोली स्पर संख्या 6 एवं 7 में हो रहे कटाव एवं बचाव कार्य का विधायक गोपाल मंडल ने किया औचक निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित बिंद टोली स्पर संख्या छह एवं सात में हो रहे कटाव एवं बचाव कार्य को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को भी स्पर संख्या छह एवं सात की निगरानी एवं विशेष जिम्मेदारी निर्वहन को लेकर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अभियंताओं की टीम को सजग होकर कार्य करने को कहा. मौके पर मुख्य अभियंता अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता कृपाल चौधरी, प्रखंड अंचलाधिकारी राज किशोर प्रसाद, कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष मणि पासवान, जदयू के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, श्रीकांत, नंदन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी सहित अन्य मौजूद रहे. DESK 04

Noimg

बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार का नवगछिया अनुमंडल सम्मेलन 27 अगस्त को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार का नवगछिया अनुमंडल सम्मेलन 27 अगस्त को 11 बजे दिन से झंडापुर काली कबूतरा स्थान बिहपुर में होगा. प्रमुख वक्ता डॉ विलक्षण रविदास और डाॅ सिद्धार्थ रामू होंगे. यह सम्मेलन नयी शिक्षा नीति-2020 थोपने, निजीकरण के जरिए देश बेचने और छात्र-नौजवानों की लोकतांत्रिक सक्रियता को दबाने के खिलाफ सबको अच्छी-सस्ती शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार,आबादी के अनुपात में बहुजनों की हर क्षेत्र में हिस्सेदारी और आत्मसम्मान के लिए आयोजित है. जानकारी बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार की ओर अनुपम आशीष ने प्रेस बयान जारी कर दी है. DESK 04

Noimg

कमिश्नर के निर्देश पर एसडीओ करेंगें नवगछिया प्रखंड प्रमुख की ओर से कराये गए कार्यों की जांच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर कमिश्नर के निर्देश पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार नवगछिया के प्रखंड प्रमुख की ओर से कराये गए कार्यों की जांच करेंगे. इस संबंध में प्रखंड के उप प्रमुख गौतम कुमार ने भागलपुर के कमिश्नर को आवेदन देकर नवगछिया प्रखंड के प्रमुख गायत्री देवी व उनके पुत्र मानकेश्वर सिंह पर स्वयं सप्लायर बनकर नवगछिया प्रखंड के कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की राशि अपने बैंक खाता में. ट्रांसफर करवाने का आरोप लगाया था. साथ ही प्रमुख एवं कार्यपालक पदाधिकारी नवगछिया की मिलीभगत से योजनाओं की राशि गबन करने का भी आरोप लगाया है. आवेदन के आलोक में कमिश्नर ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि पत्र में वर्णित बिंदुओं की […]

Noimg

ज्ञानीदास टोला में बोल्डर पिचिंग का कार्य फिर 20 मीटर धसाने से ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा के ज्ञानीदास टोला में बोल्डर पिचिंग का कार्य फिर 20 मीटर धसाने से ग्रामीणों में दहशत है. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में 15 करोड़ रुपये से बोल्डर पिचिंग का कार्य गांव को बचाने के लिए किया गया था. कार्य में भारी अनियमितता बरती गयी. संवेदक और अभियंता के मिलीभगत से कार्य दोयम दर्जे का करवाया गया. बोल्डर पिचिंग कार्य में लगातार धसान हो रहा है. पांच दिन पूर्व भी बोल्डर पिचिंग में धसान हुआ था. वर्ष 2022 में गंगा नदी के भीषण कटाव में ज्ञानीदास टोला, बीनटोल के लगभग दो सौ से अधिक परिवारों का घर कट कर नदी में विलीन हो गया. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य की काफी दिन बाद स्वीकृति मिली. […]

Noimg

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया बिंदटोली गोपालपुर में कटाव स्थल का निरीक्षण ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के द्वारा बीनटोली गोपालपुर में कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के द्वारा कार्य में भारी लापरवाही और घोर अनियमितता बढ़ती जा रही है. जहां पर बड़े स्तर पर बॉर्डर पिचिंग का काम होना चाहिए था उसे स्थान पर सिर्फ बालू की बोरियों रखी जा रही है, ताकि 1000 बोरा का हिसाब एक लाख जल संसाधन विभाग को दिया जा सके. पूरा बचाव कार्य भ्रष्टाचार में डूबा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस वर्ष भी पूरा गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ेगी. जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि के द्वारा ऊपर तक सिर्फ कमीशन पहुंचने का कार्य […]

Noimg

कटचीरा गांव में पुलिस नें छापेमारी कर किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कटचीरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जिसमें निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित कई हथियार बरामद किए गये हैं. हथियार निर्माता एवं तस्कर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार कटचीरा गांव के राम ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर को हिरासत में लेकर उसके घर छापेमारी की गई तो वहां से कई अर्द्ध निर्मित एवं निर्मित देसी कट्टा व अन्य अवैध हथियार बरामद हुआ. देर शाम तक पुलिस हिरासत में मुकेश ठाकुर से पूछताछ जारी थी. यहां मिनी गन फैक्ट्री में प्रयुक्त कई सामान भी बरामद हुए हैं. जिसमें ड्रिल मशीन, […]