Month: August 2023

Noimg

भागलपुर में गंगा का घटता जा रहा जलस्तर लेकिन कटाव अभी भी जारी ||GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में गंगा का जलस्तर घटता जा रहा है लेकिन कटाव जारी है नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर बिंदटोली बाँध स्पर संख्या छह में भीषण कटाव हो गया था। बांध पर 40 फिट के दायरे में कटाव हुआ जिसके बाद अफरातफरी मच गई। आनन फानन में एसडीएम व जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच लगातार कटावरोधी कार्य करवा रहे हैं। कटाव स्थल में बालू भरी बोरियां और बड़े बड़े पेड़ों को काटकर गिराया जा रहा है ताकि दर्जनों गाँव को बाढ़ से बचाया जा सके। वहीं ग्रामीण जल संसाधन विभाग के कटावरोधी कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कई बार इस जगह कटाव हुआ लेकिन कटावरोधी कार्य सही से नहीं होता है। DESK […]

Noimg

भागलपुर में दिखी मानवीय संवेदना, शिक्षक बहाली में आए अभ्यर्थियों को झेलनी पड़ी काफी परेशानियां, रात गुजारने व खाने की व्यवस्था थी कई समाजसेवियों ने ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में मानवीय संवेदना दिखी। बिहार में बीपीएससी द्वारा 1 लाख 70 हज़ार 461 पदों पर शिक्षक बहाली निकाली गई। उस बाबत भागलपुर में भी कई परीक्षा केंद्र बनाए गए , भागलपुर में जितने भी परीक्षार्थी थे लगभग सभी परेशान दिखे उनके परेशानियों का कारण था उन्हें रात गुजारने के लिए जगह नहीं मिल रही थी सारे होटल बुक हो चुके थे परीक्षार्थी और उसके साथ आए परिजन रात भर सड़कों पर भटक रहे थे। उनकी परेशानियों को देखते हुए कई समाजसेवियों ने एक निर्णय लिया और उन भटकते हुए परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की सचमुच यह कार्य मानवीय संवेदना को दर्शाता है।बारिश के मौसम में भटकते परीक्षार्थी को देख समाज के कई लोग […]

Noimg

खाद्य निगम के कर्मचारियों को मॉक ड्रिल कर सिखाया गया आग से बचाव के तरीके ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के भारतीय खाद्य निगम भागलपुर शाखा के सभी कर्मचारियों को आज अग्नि समन सेवा विभाग की ओर से आपातकालीन स्थिति में आग लग जाने के बाद कैसे बचाव हो कैसे इससे निजात मिले इन विषयों को लेकर मॉक ड्रिल के तहत कई बातें बताई गई, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सबसे पहले मॉक ड्रिल किया उसके बाद भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारियों को कई बिंदुओं पर ऐसे तरीके बताए गए जिससे की आग लगने की संभावना न हो और अगर आग लग जाए तो उसे जल्द से जल्द कैसे बुझाए जाए इसको लेकर कई बातें बताई गई वहीं अग्निशमन विभाग के गुंजन कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों ने आज जो मॉक ड्रिल बताई है उसे खाद्य निगम […]

Noimg

भागलपुर में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा निकाली गई कैंडल मार्च, मृतक के परिजन को 20 लाख आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी का किया मांग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर : अररिया पत्रकार हत्याकांड मामले को लेकर पूरे बिहार के पत्रकारों में आक्रोश है। सरकार और जिला प्रशासन से लगातार पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग कर रहे है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमले को लेकर लगातार पत्रकारों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। अररिया में एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार विमल यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरुण भारती ने कहा कि खबर संगठन करने के दौरान भी पत्रकारों पर हमला होता है एरिया में एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार विमल यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी . पत्रकार के परिजनों को 20 लख रुपए आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी सरकार दी जाएगी । जिसको […]

Noimg

नवगछिया में Mama Ji Kitchen Restaurant का भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गौशाला रोड हाई स्कूल के समीप पोखर के सामने मामा जी किचन रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ हुआ । वही मौके पर रेस्टोरेंट के संचालक विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि रेस्टोरेंट का उद्घाटन उनके पिता अरविंद कुमार गुप्ता के हाथों से किया गया । यह मामा जी किचन गणपति का चौथा ब्रांच है इससे पहले गणपति होटल द्वारा क्वालिटी बेकरी, स्विच हेवन गौशाला रोड, स्वीट हवन मिल टोला रेलवे केबिन के समीप के बाद यह चौथा ब्रांच मामा जी किचन के नाम से खुला है । जिसमें नवगछिया व आसपास के लोग आकर पार्टी कर सकते हैं । वहीं उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट को पार्टी के अनुसार से बनाया गया है जैसा आप पसंद करेंगे उसी तरह […]

Noimg

सेवानिवृत्त नायक सूबेदार सह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद सिंह का निधन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के बलाहा गांव निवासी थल सेना के सेवानिवृत्त नायक सूबेदार सह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद सिंह का बलाहा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. चक्रधर सिंह पटना पारस अस्पताल में इलाजरत थे. ग्रामीण विजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे उनका देहांत हो गया. वे 2001 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. आरएसएस में खंड कार्यवाह, मुख्य शिक्षक सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन कर भाजपा मंडल अध्यक्ष के दायित्व में रहे. सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे. उन्होंने शिशु मंदिर को लीज पर जमीन दी. जिस पर वर्तमान में विद्यालय संचालित हो रहा है. उनके निधन पर स्थानीय विधायक ई. शैलेंद्र, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष […]

Noimg

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन नें डीएम से मिल कर मांगों का एक ज्ञापन सौंपा ||GS NEWS

दीवाली 2022बिहारभागलपुरDESK 040

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन डीएम से मिल कर मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के नवगछिया जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने आवेदन सौंपा. उन्होंने डीएम को बताया कि अलकेमिस्ट होल्डिंग लिमिटेड, अलकेमिस्ट टाउनशिप, इंडिया लिमिटेड, अल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लिमिटेड, सहारा जैसी हजारों ठग कंपनियों एवं सोसाइटीज ने जिला, राज्य एवं देश के 42 करोड़ नागरिकों को धोखाधड़ी एवं योजनाबद्ध ढंग से ठगा है. राज्य एवं केंद्रीय अधिनियम का उल्लंघन करते हुए गिरोहबंद होकर जनता से लाखों, करोड़ों रुपये की ठगी की है. जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिस वहज से पीड़ितों में तनाव बढ़ा है. डीएम से इस दिशा में कार्यवाही की मांग की है. DESK 04