Month: August 2023

Noimg

स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के राजकीय उमावि कमलाकुंड में स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए निबंध प्रतियोगिता हुई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर के सौजन्य से कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए हाथ की सफाई के लिए निबंध प्रतियोगिता हुई. समाज को नशा मुक्त करने के लिए रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार, विद्यार्थी डॉ राजेश प्रसाद शाही, चिकित्सा पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार, मनीष कुमार व अन्य शिक्षक शामिल थे. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नंदनी कुमारी, द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमारी, तृतीय स्थान पर पूजा कुमारी विजयी हुई. सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. DESK 04

Noimg

बासा पर सोए पशुपालक की गोली मारकर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नदी थानाक्षेत्र के टेकना बहियार की घटना बिहपुर : बुधवार की रात करीब एक बजे पुलिस जिला नवगछिया के नदी थानाक्षेत्र अंतर्गत टेकना बहियार में बासा में सोए बिहपुर के कहारपुर निवासी पशुपालक रामशरण यादव (32) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । अपराधियों ने पशुपालक को सोए अवस्था में सीने में एक गोली दाग दी जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को गुरूवार की सुबह करीब 05:30 बजे घटना की जानकारी मिली जिसके बाद परिजनों घटना की जानकारी नदी थाना की पुलिस को दी । जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। घटना के […]

Noimg

तिनटंगा दियारा में कटाव रूकने से लोगो ने ली राहत की सांस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के ज्ञानी दास टोला में हो रहे कटाव है। जिसे रोकने का प्रयास जल संसाधन विभाग के द्वारा दिन-रात एक कर किया जा रहा है।बताते चलें कि पिछले मगंलवार की देर रात 15 करोड़ की लागत से किए गए कटाव निरोधी कार्य 50 मीटर के दायरे में बोल्डर पिचिंग गंगा में समा गया था। कटाव को देखकर तटवर्ती क्षेत्र मे बसने वाले परिवार भय के साए में रात बिता रहे हैं। इसके अलावे बीते सप्ताह से लोगों का यहां से पलायन भी शुरु हो गया है। हालंकि वर्तमान में गंगा के जलस्तर […]

Noimg

दिल्ली से मायका सिल्लीगुड़ी जा रही महिला यात्री की इलाज के लिए ट्रेन से उतारने के दौरान हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के नारायणपुर स्टेशन पर घटी घटना महिलाओं ने नौ माह के बच्चे को स्तनपान करा कर संभाला नारायणपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे पेट में दर्द की शिकायत से पीड़ित महिला यात्री प्रीति देवी (29) की इलाज के लिए ट्रेन से उतारने के दौरान मौत हो गई. प्रीति देवी रक्षा बंधन में पति के साथ सिलीगुड़ी स्थित मायका जा रही थी. प्रीति देवी के साथ यात्रा कर रहे उनके पति पूर्णिया जिला के बायसी प्रखंड के चोंचा गांव निवासी शक्ति महतो ने बताया कि बुधवार को वह पत्नी प्रीति व नौ माह के बेटे शिवम के साथ महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली से सिलीगुड़ी के लिए निकले थे. पटना जंक्शन पहुंचने पर प्रीति […]

Noimg

ईस्माइलपुर-बिंद टोली के स्पर संख्या 6 के बीच कटाव, आसपास के ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम पास में शाम को 70 से 80 मीटर के दायरे में अचानक कटाव शुरू हो गया। बनाए गए एपरोन भी गंगा में समाहित हो गया। कटाव की भयावता देखकर लोगों में खलबली मच गई। कटाव स्थल के पर जल संसाधन विभाग की तरफ से बचाव के लिए बालू भरी बोरियां व बड़े-बड़े वृक्ष काटकर लगवाया । लेकिन नाकाफी साबित हो रही थी। गोर हो कि पहले भी स्पर संख्या छह एन व सात तक बोल्डर पीचिंग कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया था।गंगा में पानी घटने के बावजूद भी कटाव होने से अफरातफरी माहौल उत्पन्न हो गया।कटाव की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण कटाव स्थल […]