Month: August 2023

Noimg

मैट्रिक का पंजीयन नहीं मिलने विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर किया जमकर विरोध प्रदर्शन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत नवगछिया से तिनटंगा करारी जाने वाली 14 नंबर सड़क को श्री राम नारायण दुनीलाल उच्च विद्यालय लतरा के छात्र-छात्राओं ने पंजीयन नहीं आने से विद्यालय के प्रभारी के विरुद्ध आक्रोशित होकर डेढ़ घंटा सड़क को जाम कर दिया। इस क्रम में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। विद्यार्थियों ने बताया कि श्री राम नारायण दुन्नीलाल उच्च विद्यालय लतरा के प्रभारी शिक्षक दीनानाथ राम पूरी तरह अपना मनमानी करते हैं। लिहाजा 25 छात्राओं का प्रभारी के गलती से पंजीयन नहीं आया है । अब हम लोग का भविष्य बर्बाद हो जाएगा । कई बार जब कार्यालय में बोले तो बोला पटना से गड़बड़ी हुई है वही जाओ। अब कुछ नहीं होगा अगले वर्ष परीक्षा […]

Noimg

खेले रहिये धूपे रहिये .. पर जमकर झूमें शिव भक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सातवीं सोमवारी पर जगतपति नाथ महादेव पर जलाभिषेक के लिए उमड़ा सैलाब नवगछिया : सावन माह के सातवें सोमवारी के मौके पर नवगछिया के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोले पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । सातवीं सोमवार की अहले सुबह से हैं मंदिरों में घंटियां बजना शुरू हो गई थी एवं हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. नवगछिया के गोपाल गौशाला स्थित जगतपति नाथ महादेव को जलार्पण करने के लिए मिनी डाक बम के अलावे महिला पुरुष शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा । दिन भर जलाभिषेक चला । वही संध्या में श्रृंगार पूजन किया गया । श्रृंगार पूजन के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें […]

Noimg

गंगा नदी के जलस्तर में कमी के बाद भी ज्ञानीदास टोला में कटाव जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में कमी के बाद भी ज्ञानीदास टोला में कटाव हो रहा है. कटाव से गांव के लोग सहमे हुए हैं. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी दुर्गा मंदिर जाने वाली सड़क कटाव की चपेट में है. करीब आधी सड़क कट चुकी है. यदि यह सड़क कट जाती है तो झल्लूदास टोला व ज्ञानीदास सहित आधा दर्जन गांव का सड़क संपर्क भंग हो जायेगा. ज्ञातव्य हो कि ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी के कटाव से गांव का लगभग दो सौ घर गंगा में समा चुका है. इनमें अधिकांश पीड़ित परिवार का पुनर्वास नहीं होने से वह खानाबदोश की तरह जीने को मजबूर हैं. जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग […]

जहाज घाट में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र सतियारा गांव के पंकज सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार (13)की गंगा की उपधारा स्थित जहाज घाट में डूबने से सोमवार की अल सुबह मौत हो गयी. ग्रामीण बताते हैं कि आधा दर्जन गांव के बच्चों के साथ प्रिंस लगभग ढ़ाई बजे रात्रि ब्रजलेश्वर धाम मड़वा के लिए निकला था. मधुरापुर जहाज घाट में गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना तब प्रकाश में आया जब सभी बच्चें अपने घर आये, लेकिन देर तक प्रिंस के नहीं आने पर परिजन सशंकित हो खोजबीन करने लगे. सघन पूछताछ के बाद साथ गये बच्चों ने परिजनों को जहाज घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने की बात बतायी. पहले बच्चे भयवश कुछ नहीं बता […]

Noimg

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्धा की हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर एक वृद्धा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतिका थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा निवासी रत्नेश्वर भगत की पत्नी गीता देवी (65) है. बताया गया कि वाहन की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. परिजन महिला को इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए. चिकित्सक ने जांच करने के पश्चात महिला को मृत घाेषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि देर रात करीब ग्यारह बजे गीता देवी गोला टोला चौक पर भजन कीर्तन देखने जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि घटना की […]

Noimg

गंगा स्नान करने गए दो बालकों की डूबने से हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: प्रखंड के नन्हकार गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान दो बालकों का नदी में डूब गए । मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड मड़वा पूरब पंचायत पंचायत के औलियाबाद पछियारी टोला निवासी बिंदेश्वरी सिंह का 17 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार व झंडापुर पूरब पंचायत के नवटोलिया निवासी डबलू यादव का 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने नन्हकार गंगा घाट गया था।जहां नदी मं स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण नदी में डूब गया।बताया गया कि एक को डूबने से बचाने के प्रयास में दोनो बच्चे नदी में डूब गए।औलियाबाद की मुखिया उषा निषाद से मिली सूचना पर ग्रामीण सह जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद ने घटना की जानकारी […]

Noimg

नागपंचमी पर पूजन के लेकर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: नागपंचमी के पावन अवसर पर प्रखंड के सोनवर्षा स्थित बड़ी भगवती स्थान में श्रद्धा एवं आस्था का जनसैलाव उमड़ गया ।मैया बड़ी भगवती के इस दरबार में इस बार नागपंचमी पर 1000 से अधिक फुलाएस,200 से अधिक कलश चढ़ाया गया। मुंडन समेंत अन्य यज्ञोपवीत संस्कार कराने एवं मनोकामना पूर्ण होने पर पाठा बलि देने श्रद्धालु दूर दूर से श्रद्धालू पहुंचे थे ।ऐसी मान्यता है कि माता की इस चौखट से सर्पदंश से शिकार हुए बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर लौटेहैं। माता के इस मंदिर के नीर में अद्भुत शक्ति है।यहां न सिर्फ इस क्षेत्र के बल्कि बांका, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया , कटिहार आदि जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे । मंगलवार को मंदिर के […]

Noimg

हथियार का भय दिखाकर लूटी गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के झंडापुर ओपी में हथियार का भय दिखाकर लूटी गई मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि झंडापुर में घटित लूट की घटना, नवगछिया थाना में हुई लूट की घटना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, परवत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार टीम में मौजूद थे. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में लूट की घटना में शामिल सभी आरोपिताें को लूट की तीन मोटरसाइकिल, नवगछिया व झंडापुर में पूर्व में लूटी गई दो मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. इस सदर्भ […]