Month: August 2023

Noimg

दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर लक्ष्मीनिया कदवा में ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका लक्ष्मीनिया कदवा निवासी संजय मंडल की पत्नी चांदनी देवी थी. मृतका की मां निर्मला देवी ने बताया कि एक वर्ष उनकी बेटी चांदनी देवी की शादी लक्ष्मीनिया कदवा निवासी बंसी मंडल के पुत्र संजय मंडल से हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी. शादी के बाद से ही पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. प्रताड़ना के कारण चांदनी का गर्भपात भी हो चुका है. रविवार की सुबह चांदनी के साथ ससुराल वलों ने दहेज की मांग के लिए मारपीट की थी. रविवार की देर ससुराल वालों ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. […]

Noimg

सावन की सातवीं सोमवारी पर ब्रजलेश्वरधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : सावन की सातवीं सोमवारी पर ब्रजलेश्वरधाम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. तड़के सुबह से ही आसपास का इलाका बोलबम के जयकारों से गूंजते रहा. नजदीकी गंगा घाट से भक्त डाकबम के तौर पर जलार्पण के लिए पहुंच रहे थे.शिवभक्तों ने महादेव पर फूल ,बेलपत्र ,भांग ,धतूरा आदि चढ़ाया. वहीं मंदिर से सटे कुंआ पर भी शिवभक्तों ने स्नान कर जलार्पण किया. वहीं शिवभक्त महिलाएं नंदी के कान में भी मनोकामना सुनाती नजर आई. मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा, गोपाल चौधरी ने दावा किया कि 80 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया. इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह में अलग -अलग प्रवेश द्वार से भक्तों को प्रवेश कराया गया. व्यवस्था को बनाये रखने के […]

Noimg

जिलापरिवहन पदाधिकारियों ने टीम के साथ नवगछिया बस स्टैंड का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जिलापरिवहन पदाधिकारियों ने टीम के साथ नवगछिया बस स्टैंड का जायजा लिया. ज्ञातव्य हो कि नवगछिया बस स्टैंड करोड़ों रूपये की लागत से बना हैं. किंतु गाड़िया बस स्टैंड पर नहीं लगकर रोड पर लगाया जाता हैं. इससे बराबर जाम की समस्या होती हैं. तथा कई बार तो सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत भी हुई है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी जर्नादन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिल पदाधिकारी के निर्देश पर बस स्टैंड की जांच करने आए हैं. यहां पर क्या क्या सुविधाएं है. और क्या क्या कमियां है. इन कमियों को दूर कर इसे आरंभ कर सकते हैं. बस स्टैंड में यात्रियों के लिए बैठने के लिए हॉल हैं. पेयजल की सुविधाए हैं.टीकट कांउटर […]

Noimg

पत्रकार विमल कुमार यादव के हत्या के विरोध में नवगछिया के पत्रकार ने मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : अनुमंडल परिसर में पत्रकार विमल कुमार यादव के हत्या के विरोध में नवगछिया के पत्रकार ने मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री बिहार सरकार को अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के माध्यम से सौंपा. बताया गया कि बिहार में आए दिन बिहार में पत्रकारों पर बैखोफ अपराधियों के द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है. इसी कड़ी में अररिया जिला के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या अपराधियों ने घर से बुलाकर कर दिया. इस मांगपत्र के माध्यम से हमलोग यह मांग करते हैं कि पत्रकार विमल के हत्यारों पर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलवाया जाय. मृत के परिजनों को पन्द्रह लाख रुपये मुआवजा व पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाए. पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए. पत्रकारों की […]

Noimg

गंगा कोसी के जलस्तर में लगातार घटना जारी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

लेकिन अभी भी डेंजर एवं खतरे के निशान से ऊपर। कोसी नदी से कई गांव में बाढ़ का पानी घुसा नवगछिया गोपालपुर रंगरा एवं इस्माइलपुर प्रखंड के विभिन्न दियारा क्षेत्र में गंगा कोसी के जलस्तर की कमी के बावजूद भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है इन इलाकों में बाहर का पानी आ जाने से यातायात से लेकर के जनजीवन अस्त-व्यस्त है खास करके मदरौनी से लेकर के सधुवा चापर तक कई गांव में बाढ का पानी घुस जाने से लोग नाव एवं अन्य चीजों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यहां पर लोग कृत्रिम तरीके का शौचालय बनाकर शौच करने के लिए मजबूर है।किसी भी तरह की व्यवस्था अभी तक प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया है। मदरौनी […]

Noimg

कंप्यूटर क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का धूमधाम से मना जन्मदिन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कंप्यूटर क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन धूमधाम से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों में मनाया गया.भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्त्व में गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में समारोह पूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती मनाई गई. इस अवसर पर श्री निषाद ने कहा कि स्व राजीव गांधी युगद्रष्टा थे.उन्होंने देश में कंप्यूटर क्रांति का आगाज किया.पंचायती राज कायम किया तथा युवाओं को अठारह साल में मताधिकार का अधिकार दिया.गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयन्ती मनाई गई. इस मौके पर बाल्मीकि कुंवर,सुनील चौधरी,अशोक सिंह निषाद, […]

Noimg

देशी कट्टा से जान मारने का आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी रंजना देवी पति रामानंद भगत ने लिखित आवेदन देकर अपने पडोसी संतोष साह उर्फ कारे पिता साव माखन साह ,गुंजा देवी पति संतोष साह मुकेश कुमार व संजीव कुमार दोनों के पिता महेश्वर साह तथा अचला कुमारी पर अपनी पुत्री डेजी कुमारी का सर ईंट से फोड़ने व शराब के नशे में बुरी नियत से कपडा फाडने तथा देशी कट्टा से जान मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है .अपने आवेदन में रंजना देवी ने लिखा है कि संतोष साह उर्फ कारे कहता है कि तुमको भगाने के लिये दस लाख रुपये मैंने रख दिया है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा […]

Noimg

एससी-एसटी एक्ट के दो आरोपितों ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एससी-एसटी एक्ट के दो आरोपितों ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित बिहपुर थाना के लत्तीपुर निवासी राजा कुमार मंडल, पिंटू कुमार मंडल है. दोनों के विरूद्ध अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति थाना नवगछिया में एससी-एसटी एक्ट, मारपीट, आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज है. न्यायालय ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अपहरण कांड के आरोपित को गोपालपुर थाना की पुलिस ने तीनटंगा करारी से किया गिरफ्तार अपहरण कांड के आरोपित को गोपालपुर थाना के पुलिस ने तीनटंगा करारी से गिरफ्तार किया. आरोपित तीनटंगा करारी निवासी सुमन कुमार है. उसके खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज है. DESK 04

Noimg

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं सावन की सातवीं सोमवारी पर 30 हजार डाक बम महादेव को करेंगें जल अर्पित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं सावन की सातवीं सोमवारी पर 30 हजार डाक बम महादेव को जल अर्पित करेंगे. रविवार को करीब 30 हजार से अधिक डाकबम गंगा घाट पर पहुंच चुके हैं,.जो 41 किमी पैदल चल कर बाबा ब्रजलेश्वरधाम में जलार्पण करेंगे. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, श्यामसुंदर राय व विमल शर्मा ने बताया सावन की सातवीं सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. गर्भगृह मेंं महिला व पुरुष शिवभक्तों को अलग -अलग प्रवेशद्वार से प्रवेश कराया जायेगा. गर्भगृह मेंं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. एनएच- 31 पर पांच जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. करीब सौ से अधिक पुलिस बलों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंदिर को सीसीटीवी […]

Noimg

विधायक बनें सार्वजनिक मां काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ||GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को सार्वजनिक मां काली मंदिर बोतल टोला साहू परबत्ता की कमेटी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. मंदिर निर्माण कार्य को गति प्रदान कराने में विधायक गोपाल मंडल का भरपूर सहयोग रहा है. विधायक ने कहा कि काली पूजा के अवसर पर विशेष अर्चना व भव्य मेला का आयोजन होगा. इधर, मंदिर के अध्यक्ष चुने जाने पर जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, जितेंद्र कुमार साहू, टुनटुन मंडल, पारसनाथ साहू, राजेश साह, होरिल शर्मा, नीतीश कुमार, नंदू मंडल, मुन्ना जायसवाल आदि ने विधायक गोपाल मंडल को बधाई दी है. DESK 04