Month: August 2023

Noimg

स्वराज आश्रम में उल्टा झंडा फहरानेवालों पर देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने 15 अगस्त को स्वराज आश्रम में उल्टा झंडा फहरानेवालों पर देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. बताया गया कि 15 अगस्त को बिहपुर के स्वराज आश्रम में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. इरफान आलम द्वारा उल्टा तिरंगा फहराया गया. इसकी घोर निंदा करता हूं. प्रो. गौतम ने कहा कि नवगछिया प्रशासन से मांग करता हूं कि देशद्रोही काम करने के लिए उस पर मुकदमा दर्ज किया जाय. मोहब्बत की दुकान चलाने वाले कांग्रेसी नेता की देश के सामने चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि अब तक इस पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है. यदि ऐसे देश विरोधी लोगों पर […]

नवगछिया एसपी ने साप्ताहिक पीसी में कहा – 11 से 17 अगस्त के बीच गुंडा पंजी में 21 आरोपितों का नाम दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी ने साप्ताहिक पीसी में उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 11 से 17 अगस्त के बीच गुंडा पंजी में 21 आरोपितों के नाम दर्ज किये गये हैं. डोसियर में एक आरोपित को प्रस्ताव भेजा गया है. इस अवधि में छह जमानतीय वारंट, 12 अजमानतीय वारंट, एक स्थायी वारंट, एक इश्तेहार, एक कुर्की का निष्पादन किया गया. नवगछिया पुलिस जिला में 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें दो डकैती, एक लूट, एक एससी-एसटी केस के आरोपित को गिरफ्तार किया. दो देशी कट्टा, चार कारतूस, चार मोबाइल, एक स्काॅर्पियो, पांच सौ रुपये नकद बरामद किये गये हैं. इस अवधि में भारी मात्रा में शराब भी बरामद किये गये. DESK 04

Noimg

राज्यव्यापी हड़ताल को लेकर 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौपा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायतों के अधिकार में की जा कटौती के खिलाफ राज्यव्यापी हड़ताल को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार लाल की अगुवाई में 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ सत्यनारायण पंडित को सौंपा. जिसमें ग्राम पंचायतों को 73वां संविधान संशोधन के तहत 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपा जाय, ग्राम पंचायत में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाय, सरकार ग्रामसभा में हस्तक्षेप बंद करें, मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना में ब्रेडा असफल हो चुकी है पुनः ग्राम पंचायत को सौंपा जाय आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर मुखिया सलाउद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि बैजू राजा, प्रवीण उर्फ फोर्ड, शिबू चौधरी, नीलेश कुमार आदि मौजूद थे. DESK 04

Noimg

प्रखंड कार्यालय में कार्यरत क्लर्क का सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान निधन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत क्लर्क सदानंद तांती का गुरुवार की रात इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में निधन हो गया. उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. सदानंद तांती ने 2019 में बिहपुर प्रखंड में योगदान दिया था. शुक्रवार को बीडीओ सत्यनारायण सिंह की अगुवाई में शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें में उर्दू लिपिक मो तौकीर आलम, संविदा लिपिक विनोद पासवान, डाटा ऑपरेटर पीयूष कुमार, विनोद शर्मा, कार्यपालक सहायक गौतम कुमार समेत सभी कर्मी मौजूद थे. बताया गया कि सदानंद तांती मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे. DESK 04

Noimg

ढोलबज्जा अस्पताल में एक सुरक्षाकर्मी ने दिया योगदान ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के रानी के समक्ष सुरक्षाकर्मी रंजीत कुमार ने योगदान दिया. तीन जिलों के सीमाक्षेत्र पर अवस्थित ढोलबज्जा अस्पताल में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कुल चार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती आवश्यक है. इसमें फिलहाल एक की तैनाती हुई है और तीन अन्य सुरक्षाकर्मियों का इंतजार है. अस्पताल में सुरक्षाकर्मी रंजीत कुमार को योगदान करने पर डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ के रानी, एएनएम अनिता कुमारी, जोर्जिना मिंज, शोल्टी कुमारी, लैब टेक्नीशियन तारा कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राजा कुमार, मेघनाथ व आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. DESK 04

Noimg

मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के दो बाडीगार्ड को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया : मुखिया प्रतिनिधि कुमोद यादव के दो बाडीगार्ड को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. रंगरा चौक प्रखंड के बनिया बैसी के मुखिया गुड़िया देवी के पति कुमोद यादव के हथियार बंद बाडीगार्ड को विषहरी स्थान मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नवगछिया एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त को रंगरा ओपी के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भवानीपुर विषहरी स्थान के पास दो अंजान व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है. जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु रंगरा ओपी के प्रशिक्षु दारोगा चंदन कुमार सशस्त्र बल के साथ […]

Noimg

नेताजी सुभाषचंद्र बोस को अर्पित की गई श्रद्धांजली ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 79वीं पुण्यतिथि याद किया गया। शुक्रवार को प्रखंड के मध्यविद्यालय पछियारी ठोला औलियाबाद में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के नेतृत्व में श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दिया।वहीं अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक समेंत शिक्षक मनीष कुमार,रविशंकर झा,दयानंद यादव,रजनीकांत रंजन व शिक्षिका स्वेता कुमारी,क्राति कुमारी व रोमा कुमारी व अनीता कुमार ने. नेताजी के कृतित्व पर बोलते हुए उनके देशप्रेम के जज्बे को पूरे देशवासियों के लिए आज भी प्रेरक बताया।इस माैके पर माउंटेन मैन के से विख्यात दशरथ मांझी को उनकी पुण्यतिथि . 17 अ्रगस्त पर याद कर श्रद्धांजली दिया गया।बताया गया कि 17 अगस्त को स्कूल बंद था।वहीं स्कूल में शुक्रवार […]

Noimg

नम आंखों से नवगछिया की बेटी सती बिहुला का भरा खोयचा, मायके से हुई विदाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : सती बिहुला के मायके में शुक्रवार की देर शाम माता काे विदाई दी गयी. नवगछिया बाजार स्थित छोटी ठाकुरबाड़ी रोड बिहुल चौक में गुरुवार से आयोजित बिहुला विषहरी पूजा समारोह का समापन माता विषहरी और बिहुला की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया. विसर्जन के दौरान जहां एक ओर महिलाएं विदाई गीत गा रही थी, वहीं श्रद्धालु नम आंखों से माता को विदाई दे रहे थे. शुक्रवार की सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. नवगछिया के हरियापट्टी स्थित मां विषहरी की प्रतिमा का भी विसर्जन धूमधाम से किया गया. DESK 04

Noimg

भागलपुर जिले में शिक्षामित्रों पर गिर सकती है गाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में 2003 – 2005 के बीच व 2006 में पंचायत स्तर पर बहाल शिक्षा मित्रों पर गाज कर सकती है। दरअसल जिले के रंगरा प्रखंड में उक्त वर्षों में बहाल हुए शिक्षा मित्र जिन्हें बाद में पंचायत शिक्षक नियोजित किया गया वो अब अवैध है। पूर्व में डीईओ ने प्रखंडो में यह आदेश जारी किया था कि 2003 एवं वर्ष 2005 का पंचायत शिक्षा मित्र तथा वर्ष 2006 के प्रथम चरण पंचायत शिक्षक के नियोजन में आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं किया गया उक्त वर्ष के शिक्षा मित्र व पंचायत शिक्षकों का नियोजन से सम्बंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसको लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया था। […]

Noimg

कलयुगी पुत्र ने पैसे की लालच में पिता को चाकू मार कर किया बुरी तरह घायल,जख्मी पिता का चल रहा मायागंज अस्पताल में इलाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस ने आरोपित पुत्र को लिया अपने गिरफ्त में, कर रही पूछताछ भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतगर्त एक कलयुगी पुत्र के द्वारा अपने ही पिता की गला में चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।जहां सबौर भिट्ठी के रहने वाले धनंजय मंडल के इकलौते पुत्र ने अपने ही सगे पिता को गले मे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।घायल धनंजय मंडल एग्रीकल्चर कॉलेज में पंप ऑपरेटर के पद से कार्यरत थे वहीं अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हुए है। सेवानिवृत होने पर मिले पैसे मागने को लेकर घायल के एकलौता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने एग्रीकल्चर कॉलेज के सरकारी क्वार्टर पहुंचकर पहले रस्सी से गला घोंटने का प्रयास किया उसके […]