Month: August 2023

Noimg

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल परिसर से बाइक की चोरी, चोर का शक्ल सीसीटीवी कैमरा में कैद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल परिसर से बाइक की चोरी हुई. चोरी का फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. पीड़ित ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ढोलबज्जा का रवि कुमार भारती है. रवि कुमार भारती ने नवगछिया पुलिस को बताया कि मैं अपने साला की बाइक लेकर इलाज के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया आया था. साला पिंटू कुमार तुलसीपुर का रहने वाला है. अस्पताल परिसर में बाइक लगाकर इलाज करवाने गया. इलाज करवा कर वापस आया, तो बाइक वहां पर नहीं थी. बाइक की काफी खोजबीन की, किंतु बाइक नहीं मिली. अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था. अस्पताल के बाहर कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में बाइक ले जाते एक व्यक्ति […]

Noimg

नारायणपुर : मवि चहौद्दी दियारा का एक कमरा गंगा नदी में समाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड छह स्थित मवि चहौद्दी दियारा का एक कमरा गंगा नदी में समा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय का ऑफिस, शौचालय व अन्य कमरा गंगा के कटाव की जद में आ गया है. विद्यालय कभी भी गंगा में समा सकता है. प्रधानाध्यापक ने पूर्व में अधिकारियों को कटाव के बारे में लिखित सूचना दी थी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आवश्यक कागजात व अन्य जरूरी सामान को सुरक्षित जगह पर रखा गया है. विद्यालय का स्थापना डीपीइपी-3 कार्यक्रम के तहत वर्ष 2000 में हुआ. वर्ष 2014 में विद्यालय प्राथमिक से मवि के रूप में उत्क्रमित हुआ. वर्तमान में इस विद्यालय में कुल 182 छात्र-छात्राओं में 84 लड़की व […]

Noimg

गोपालपुर के सिमरिया से एनएच-31 को जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी के दबाव से कट कर बही ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा नदी विकराल रूप ले ली है. बुधवार की रात गोपालपुर के सिमरिया से एनएच-31 को जाने वाली सड़क आजमाबाद के पास बाढ़ के पानी के दबाव के कारण कट कर बह गयी. जिससे 22 गांवों का सड़क संपर्क बाधित हो गया है. लोगों के लिए अब आवागमन का जरिया सिर्फ नाव ही रह गया है. सड़क कट जाने के कारण क्षेत्र के सिमरिया, पकड़ा, भीमदास टोला, आजमाबद, शेरमारी, चापर दियारा सहित 22 गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 30 फीट चौड़े कटान स्थल पर नाव के सहारे हीं लोग आवागमन कर रहे हैं. एनएच 31 तक जाने के लिए सड़क मार्ग से लोगों को 10 किमी घूमना […]

Noimg

ढोलबज्जा एपीएचसी में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति को लेकर सीएस से मिले जदयू प्रदेश सचिव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत कई वर्षों से खाली पड़े एक एमबीबीएस चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करवाने को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने भागलपुर सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ० अंजना कुमारी से मिलकर अतिशीघ्र चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करवाने की मांग की है।इस बाबत उन्होंने पूर्व में पत्राचार भी किया है। साथ ही सीएस को ढोलबज्जा एपीएचसी की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें अस्पताल के अंदर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से 4 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करवाने, जेनरेटर की सुविधा बहाल करने की मांग को प्रमुखता से रखा।भागलपुर सिविल सर्जन डॉ० अंजना कुमारी जी ने कहा कि ढोलबज्जा एपीएचसी में रिक्त पड़े एक एमबीबीएस चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करवाई जाएगी। साथ ही जनहित […]

Noimg

नवगछिया में बिहुला विषहरी पूजा शुरू, दर्शन करनें पहुँचे नवगछिया एसपी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 अगस्त को सती बिहुला अपने मायका पहुंच गयी हैं. बिहुला के नवगछिया पहुंचने पर लोगों ने श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत अभिनंदन किया. नवगछिया के डॉ राणा वाली गली में माता विषहरी की पांच बहनों के साथ बिहुला को ससम्मान सिंहासन पर बैठाया गया और वैदिक विधि विधान से पूजा की गयी. नवगछिया के बिहुला चौक में हो रहे पूजन समारोह में सुबह से महिलाएं डलिया चढ़ा कर पूजा पाठ की. नवगछिया एसपी ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की. पंडित शैलेश झा ने मंत्रोच्चार किया. पूजा स्थल पर आयोजन समिति की ओर से चौबीस घंटे का अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है. बिहुला विषहरी […]

Noimg

बड़े ही धूमधाम से की जा रही है भगवान शिव की मानस पुत्री मां विषहरी की पूजा अर्चना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, बिहार के अंग प्रदेश में पौराणिक काल से चली आ रही बिहुला-विषहरी पूजा की परंपरा कायम है। जो लोग गाथा पर आधारित है जिसका चित्रण प्रतिमा के द्वारा उसके किरदार को दर्शाया जाता है। बिहुला-विषहरी में माता मनसा की पूजा की जाती है। भागलपुर जिले में लगभग 129 से भी अधिक जगहों पर मां मनसा देवी की पूजा अर्चना की जाती है। मां मनसा को भगवान शिव की मानस पुत्री और महादेव के गले में हार वासुकी की बहन कहा जाता है। अंग प्रदेश के चंपानगर की बिहुला विषहरी कहानी की पौराणिक मान्यताएं हर ओर फैली हुई हैं। इसके तथ्य विक्रमशिला के अवशेषों में भी मिलते हैं। अंग प्रदेश में चंद्रधर सौदागर रहते थे जो चंपानगर के एक बड़े […]

Noimg

नेशनल हाई-वे पर 2 मर्डर : शव को 500 मीटर तक घसीटा रहा आरोपी,CCTV फुटेज आया सामने :भागलपुर में ईट और रॉड से पीट-पीटकर मर्डर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में नेशनल हाई-वे 80 पर एक युवक ने 2 बुजुर्गों की ईंट, लोहे की रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। NH-80 पर करीब आधे घंटे तक आरोपी मोहम्मद आजाद दोनों पर हमले करता रहा। हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी ने पीट-पीटकर एक महिला को अधमरा कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद आरोपी ने शव को करीब 5 सौ मीटर तक सड़क पर घसीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान नेशनल हाई-वे से गाड़ियां गुजरती रहीं, लेकिन एक भी गाड़ी उनकी मदद के लिए नहीं रुकी। आरोपी का नेशनल हाई-वे पर शव को घसीटने का वीडियो भी सामने आया है। ये […]

Noimg

दरभंगा एम्स मामले में भागलपुर विधायक अजित शर्मा का बयान, पीएम मोदी की दिमागी हालत ठीक नहीं, डाक्टर से इलाज करवाये ||GS NEWS

बिहारDESK 040

दरभंगा में एम्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज है। कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। अजित शर्मा ने कहा कि एम्स बना नहीं है अभी सिर्फ जमीन की बातें चल रही है।जिसने उनको सूचना दी वह गलत है। प्रधानमंत्री को डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए उनकी दिमाग की हालत ठीक नहीं है। 9 साल में उन्होंने क्या किया यह नहीं बता पा रहे हैं और 2047 तक कि बात कर रहे हैं। वह गलत बयानबाजी न करें वरना जनता 2024 में गद्दी से उखाड़ फेंकेगी। DESK 04