Month: August 2023

Noimg

सती बिहुला की गाथा का साक्षी है अंग का इतिहास, स्वर्ग लोक से अपने पति के प्राण वापस लाई थी बिहुला, बाएं हाथ से होती है विषहरी की पूजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

कर्ण नगरी अंग प्रदेश भागलपुर में बिहुला विषहरी की गाथा महज आस्था और परंपरा का संगम नहीं बल्कि इसमें इतिहास की झलकियां भी है, सनातन धर्म में बाएं हाथ से पूजा को अशुभ माना जाता है. लेकिन भागलपुर के प्रसिद्ध पूजा में से एक मां मनसा की पूजा बाएं हाथ से ही होती है. इसके पीछे की कहानी काफी रोचक है. ऐसा कहा जाता है कि भागलपुर के चंपानगर के रहने वाले सिल्क के बड़े व्यापारी चांदो सौदागर बहुत बड़े शिव भक्त थे. वह भगवान शिव का पूजन किया करते थे. लेकिन शिव की पुत्री मां विषहरी ने अपनी भी पूजा करने को कहा. जिस पर चांदो सौदागर तैयार नहीं हुआ. फिर विषहरी क्रोधित हो गई और उसके पूरे परिवार […]

Noimg

बुनियाद केंद्र पर 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को जांचोंपरांत निशुल्क दिया जाएगा चश्मा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के समाहरणालय जिला सामाजिक सुरक्षा पोषण के द्वारा आज लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक जागरूकता रथ निकल गई है जिसका विधिवत उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर भागलपुर के डीडीसी ने किया गौरतलब हो कि इसका मुख्य उद्देश्य है जो भी 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग हैं उनके स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाएगी और जांच के बाद उन्हें चश्मा भी मुफ्त में दिया जाएगा यह कार्यक्रम सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत की जा रही है जिसमें कई विभिन्न योजनाएं हैं. साथ ही कई योजनाओं की जानकारी लोगों को नहीं होती है उसे भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा इसको लेकर भागलपुर से डीडीसी ने बताया कि यह पहल काफी कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन […]

Noimg

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में बीज उद्योग अकादमिक बैठक आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में बीज उद्योग अकादमिक बैठक का संयोजन कुलपति की अध्यक्षता में आहूत की गयी । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एवं निजी उद्योग के क्षेत्र में किये जा रहे अनुसन्धान पर विस्तृत चर्चा कर ज्ञान के आदान – प्रदान और सहयोगात्मक पहल के साथ साथ अन्य क्षेत्र में किये जा रहे अनुसन्धान से अवगत कराना था। डॉ डी आर सिंह, कुलपति महोदय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में उद्योग एवं विश्विद्यालय के बीच एक मजबूत कड़ी स्थापित कर कृषि को नये आयाम प्रदान करने की पहल की जाए। साथ ही साथ कुलपति महोदय ने कहा की शोध सलाहकार समिति में निजी क्षेत्र का प्रतिनिधि रखने हेतु पहल की जाए। कुलपति महोदय ने यह भी […]

Noimg

बिहुला विषहरी पूजा को लेकर सभी भगत व भक्त पहुंचे गंगा स्नान को ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा पर आधारित 3 दिनों तक चलने वाला बिहुला विषहरी त्यौहार गुरुवार से प्रारंभ हो गया है, सभी बिहुला विषहरी मंदिरों में भगत और उनके साथ चल रहे भक्तगण माथे पर कलश लेकर गंगा स्नान को पहुंचे, इसको लेकर भागलपुर की सड़कों पर हादसा भीड़ देखने को मिला और प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर काफी मुस्तैद दिखे ,सभी भक्त आज गंगा स्नान कर नेम निष्ठा से पूजन करेंगे, गौरतलाप हो कि आज के ही दिन सभी मंदिरों में बाला लखनदर और बिहुला की शादी होगी और सर्प दंश भी होगा इसको लेकर सभी मंदिरों में विवाह की तैयारी एवं पूजन की तैयारी बड़े ही धूमधाम से की गई है। DESK 04

Noimg

बाढ़ के मद्देनजर इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों व संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाढ़ के मद्देनजर मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने बुधवार को गंगा नदी के इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों व संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने कोसी नदी में जहांगीरपुर बैसी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी स्पर, तटबंध व विभाग द्वारा कराया गया कटाव निरोधी कार्य दुरुस्त हैं. उन्होंने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में कमी हो रही है. मौके पर अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

Noimg

नारायणपुर भवानीपुर के बोरनाहा धार में डूबने से बालक की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बोरनाहा धार में डूबने से बालक की मौत हो गई. मृतक बालक नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर निवासी सुरेन्द्र यादव का दस वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार था. बताया कि बालक स्नान करने के दौरान पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से मौत हो गई. बालक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था.मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि पिड़ित परिजन को आवश्यक सहयोग किया जायेगा. मां गुड़िया देवी व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस व राजस्व कर्मचारी पहुंचे. ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. DESK 04

Noimg

नारायणपुर : मध्य विद्यालय चौहद्दी का एक कमरा गंगा में समा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकुंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड नंबर छह में स्थित मध्य विद्यालय चौहद्दी का एक कमरा गंगा में समा गया. विद्यालय चारों ओर से पानी से घिर गया है. कभी भी धराशायी हो सकता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों निजी आवास से विद्यालय संचालित किया जा रहा था. बुधवार से स्कूलों में बाढ़ की छुट्टी शुरू हो गयी है. बीआरसी से मिली जानकारी के अनुसार बैंकुठपुर दुधैला पंचायत के आठ विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुधैला , मध्य विद्यालय दुधैला -2 , मध्य विद्यालय बैकुंठपुर दियारा , मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा, मध्य विद्यालय अठगामा, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता, प्राथमिक विद्यालय कसमाबाद और शहजादपुर पंचायत के चार विद्यालय उत्क्रमित […]

Noimg

अंतिम संस्कार में गए व्यक्ति की गंगा नदी में डूबने से मौत ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे जहाज घाट करारी तीनटंगा नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी निलेश चौधरी (35) तिनटंगा गंगा करारी स्थित जहाज घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. हालांकि, घंटों बाद उसका शव नहीं मिल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डूबने के बाद तेज धार में शव को बहते हुए देखा गया. शव की तलाश में स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक जुटी रही.मिली जानकारी के अनुसार मुखिया अमित कुमार चौधरी के पिता का दाह संस्कार करने लोग आये थे. दाह संस्कार के बाद सभी स्नान कर रहे थे, […]